झारखंड में 18 + का टीकाकरण शुरू, सर्वाधिक टीका पूर्वी सिंहभूम जिले से तो यहां सबसे कम, CM Hemant बोले कोरोना से लड़ाई में टीका जरूरी

उन्होंने कहा कि राज्य में युवाओं का टीकाकरण शुरू कर दिया गया है. सरकार प्राथमिकता के साथ इनका टीकाकरण सुनिश्चित करेगी. उन्होंने उम्मीद जतायी कि टीकाकरण के माध्यम से लोग राज्य और देश को सुरक्षित रखने के लिए आगे आयेंगे.

By Prabhat Khabar News Desk | May 15, 2021 7:08 AM

18 + Vaccination Update in Jharkhand रांची : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा है कि कोविड-19 का टीका सुरक्षा कवच की तरह है. टीका लेकर खुद के साथ परिवार को भी सुरक्षित रखा जा सकता है. सबको टीका जरूर लगाना चाहिए. श्री सोरेन शुक्रवार को एटीआइ स्थित टीका केंद्र में 18 साल से ज्यादा उम्र के लोगों के लिए नि:शुल्क टीकाकरण कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए बोल रहे थे.

उन्होंने कहा कि राज्य में युवाओं का टीकाकरण शुरू कर दिया गया है. सरकार प्राथमिकता के साथ इनका टीकाकरण सुनिश्चित करेगी. उन्होंने उम्मीद जतायी कि टीकाकरण के माध्यम से लोग राज्य और देश को सुरक्षित रखने के लिए आगे आयेंगे.

सबका सहयोग जरूरी :

मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना का संक्रमण लगातार स्वरूप बदल कर लोगों को चपेट में ले रहा है. महामारी से लंबी लड़ाई के लिए हौसला बनाये रखने के साथ टीकाकरण भी जरूरी है.

कोरोना से जंग जीतने के लिए सबका सहयोग जरूरी है. मुख्यमंत्री ने कोरोना की चेन तोड़ने के लिए स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह में सबसे सहयोग की अपील की. कार्यक्रम में विकास आयुक्त सह स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अरुण कुमार सिंह, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव राजीव अरुण एक्का और नगर विकास सचिव विनय कुमार चौबे के अलावा रांची के उपायुक्त, एसएसपी, डीडीसी और एसडीओ समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद थे.

18 वर्ष से अधिक उम्र के 30 हजार लोगों ने कराया रजिस्ट्रेशन :

शुक्रवार से शुरू किये गये 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों के टीकाकरण अभियान के लिए राज्य भर में 496 केंद्र बनाये गये हैं. टीकाकरण केंद्रों की संख्या में अभी और बढ़ोतरी की जायेगी. राज्य में 18-44 आयु वर्ग के लगभग 30 हजार लोगों ने टीकाकरण के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है. केंद्र सरकार के कोटे से 4,14, 340 कोवैक्सीन और 2,34,400 कोविशील्ड की डोज राज्य सरकार के पास उपलब्ध हैं. सभी वैक्सीन लोगों को नि:शुल्क उपलब्ध कराने के लिए जिलों को भेज दिया गया है.

पहले ही दिन 92 प्रतिशत युवाओं ने टीका लिया
देश की तुलना में झारखंड का रिकवरी रेट बेहतर
देश                                           झारखंड

83.5% 84.5%

मृत्यु दर
देश                                                झारखंड   

1.09% 1.35%

शुक्रवार को झारखंड में कुल संक्रमित मिले

स्वस्थ हुए : 7112 मृत्यु : 76

Posted By : Sameer Oraon

Next Article

Exit mobile version