Loading election data...

जिलों को भेजी गयी वैक्सीन, 18+ को आज से लगेगा टीका, कोवैक्सीन के 1,34,400 और इतने कोविशील्ड के डोज है उपलब्ध

रांची में कोवैक्सीन के 1,34,400 और कोविशील्ड के 1,00,000 डोज उपलब्ध हैं. यह सभी वैक्सीन राज्य के लोगों को नि:शुल्क दिया जायेगा. शुक्रवार से 18 से 44 वर्ष के लोगों के लिए टीकाकरण अभियान की शुरुआत के लिए सभी जिलों में पूरी तैयारी की गयी है. इस आयुवर्ग के लगभग 30 हजार लोगों ने टीकाकरण के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है.

By Prabhat Khabar News Desk | May 14, 2021 8:32 AM

Corona Vaccine Update In Jharkhand रांची : राज्य में 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों के टीकाकरण की तैयारी पूरी कर ली गयी है. सभी जिलों को वैक्सीन उपलब्ध करा दी गयी है. 14 मई से टीकाकरण शुरू कर दिया जायेगा. 10 मई तक केंद्र सरकार के कोटे से 4,14 340 कोवैक्सीन और 2,34,400 कोविशील्ड राज्य सरकार के पास उपलब्ध थे.

रांची में कोवैक्सीन के 1,34,400 और कोविशील्ड के 1,00,000 डोज उपलब्ध हैं. यह सभी वैक्सीन राज्य के लोगों को नि:शुल्क दिया जायेगा. शुक्रवार से 18 से 44 वर्ष के लोगों के लिए टीकाकरण अभियान की शुरुआत के लिए सभी जिलों में पूरी तैयारी की गयी है. इस आयुवर्ग के लगभग 30 हजार लोगों ने टीकाकरण के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है.

राज्य के शहरी क्षेत्रों में लोगों में टीकाकरण को लेकर लोगों में उत्साह दिख रहा है. लेकिन, ग्रामीण क्षेत्रों में अभी भी टीकाकरण को लेकर जागरूकता की कमी नजर आ रही है. सरकार टीकाकरण को लेकर लोगों में जागरूकता पैदा करने के लिए विभिन्न माध्यमों का सहारा ले रही है. संथाली, मुंडारी, हो समेत अन्य स्थानीय भाषाओं में विज्ञापन प्रकाशित किये जा रहे हैं.

Posted By : Sameer Oraon

Next Article

Exit mobile version