24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Corona Vaccine Update Jharkhand : केंद्र सरकार का झारखंड को सख्त निर्देश, कोरोना टीकाकरण में लाएं गति, हर दिन हो रही है सिर्फ इतने डोज की खपत

मुख्य सचिव ने टीकाकरण की गति बढ़ाने का निर्देश दिया. स्टेयरिंग कमेटी में स्वास्थ्य सचिव केके सोन, एनएचएम के अभियान निदेशक रविशंकर शुक्ला, नगर विकास सचिव विनय चौबे, शिक्षा सचिव राहुल शर्मा, परिवहन सचिव के रविकुमार समेत डब्ल्यूएचओ के पदाधिकारी भी उपस्थिति थे. मुख्य सचिव ने सभी विभागों को सामांजस्य के साथ टीकाकरण बढ़ाने में सहयोग करने का निर्देश दिया है.

Jharkhand News, Corona Vaccine Update In Jharkhand रांची : केंद्र सरकार ने झारखंड में टीकाकरण की गति दोगुना करने का निर्देश दिया है. वर्तमान में झारखंड में औसतन रोज 22 से 32 हजार डोज की खपत हो रही है. केंद्र के निर्देश के बाद इसे बढ़ाकर 44 से 50 हजार डोज तक टीकाकरण करना है. इसे लेकर मुख्य सचिव सुखदेव सिंह की अध्यक्षता में बुधवार को टीकाकरण के लिए बनी स्टेयरिंग कमेटी की बैठक हुई.

मुख्य सचिव ने टीकाकरण की गति बढ़ाने का निर्देश दिया. स्टेयरिंग कमेटी में स्वास्थ्य सचिव केके सोन, एनएचएम के अभियान निदेशक रविशंकर शुक्ला, नगर विकास सचिव विनय चौबे, शिक्षा सचिव राहुल शर्मा, परिवहन सचिव के रविकुमार समेत डब्ल्यूएचओ के पदाधिकारी भी उपस्थिति थे. मुख्य सचिव ने सभी विभागों को सामांजस्य के साथ टीकाकरण बढ़ाने में सहयोग करने का निर्देश दिया है.

झारखंड को अब तक टीकाकरण के लिए 10.5 लाख डोज मिल चुके हैं. इनमें नौ कोविशील्ड के और 1.5 लाख कोवैक्सीन के डोज मिले हैं. मंगलवार की शाम तक 3,75,924 पहले डोज और 9,0,376 दूसरे डोज यानी 4,66,300 डोज की खपत हो चुकी है. राज्य में अभी 401 केंद्रों पर टीकाकरण हो रहा है. मुख्य सचिव ने साइट की संख्या भी दोगुनी करने का निर्देश दिया है. बताया गया कि गुरुवार से टीकाकरण की गति तेज की जायेगी.

बुधवार को लगा टीका

जिला संख्या

बोकारो 27610

चतरा 9231

देवघर 14245

धनबाद 29106

दुमका 29106

पू सिंहभूम 22208

गढ़वा 17827

गिरिडीह 20678

गोड्डा 12117

गुमला 11329

हजारीबाग 19332

जामताड़ा 6995

जिला संख्या

खूंटी 12175

कोडरमा 6565

लातेहार 10219

लोहरदगा 6304

पाकुड़ 16269

पलामू 16675

रामगढ़ 10940

रांची 46919

साहिबगंज 10529

सरायकेला 10458

सिमडेगा 8097

प सिंहभूम 17041

Posted By : Sameer Oraon

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें