18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Corona Vaccine Update Jharkhand : झारखंड ने दिया था कोरोना वैक्सीन के लिए 50 लाख डोज का ऑर्डर, लेकिन मिले सिर्फ इतने

हालांकि, इतने डोज से सरकार अभी 18 वर्ष से ऊपर के लोगों का टीकाकरण शुरू नहीं करना चाहती है. इस संबंध में विकास आयुक्त सह अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अरुण कुमार सिंह ने कहा कि 50 लाख डोज के लिए राशि भी जमा करा दी गयी है. इसके बावजूद काफी कम डोज की आपूर्ति हुई है. इतने कम डोज में टीकाकरण शुरू होने पर एक से दो दिनों में ही यह समाप्त हो जायेगा.

Covid 19 Vaccine in jharkhand, Covaxin In Jharkhand रांची : झारखंड सरकार ने 18 से 44 वर्ष तक के आयु वर्ग के लोगों के टीकाकरण के लिए कुल 50 लाख डोज का ऑर्डर दिया है. जबकि, केवल एक लाख 34 हजार 440 डोज ही मिले हैं. गुरूवार को भारत बायोटेक ने कोवैक्सीन की यह डोज झारखंड सरकार द्वारा दिये गये ऑर्डर में से भेजा है.

हालांकि, इतने डोज से सरकार अभी 18 वर्ष से ऊपर के लोगों का टीकाकरण शुरू नहीं करना चाहती है. इस संबंध में विकास आयुक्त सह अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अरुण कुमार सिंह ने कहा कि 50 लाख डोज के लिए राशि भी जमा करा दी गयी है. इसके बावजूद काफी कम डोज की आपूर्ति हुई है. इतने कम डोज में टीकाकरण शुरू होने पर एक से दो दिनों में ही यह समाप्त हो जायेगा.

जबतक पर्याप्त डोज नहीं मिल जाते हैं, तब तक 18 वर्ष से ऊपर के लोगों का टीकाकरण शुरू नहीं हो पायेगा. श्री सिंह ने कहा कि वह लगातार भारत सरकार और कंपनियों के संपर्क में हैं. जैसे ही पर्याप्त संख्या में डोज उपलब्ध होता है, 18 वर्ष से ऊपर के लोगों का टीकाकरण शुरू कर दिया जायेगा.

गौरतलब है कि झारखंड सरकार ने 25 लाख कोविशील्ड डोज के लिए सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ पुणे और 25 लाख कोवैक्सीन के लिए भारत बायोटेक को ऑर्डर दिया है. राज्य सरकार इन कंपनियों से खरीद कर ही 18 प्लस वालों काे टीका दे सकती है. 45 प्लस के लिए डोज भारत सरकार दे रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें