Covishield Dose In Jharkhand, Jharkhand Vaccination News रांची : झारखंड में 18 प्लस के लिए कोविशील्ड का स्टॉक केवल एक दिन का बचा है. वहीं, कोवैक्सीन टीका का स्टॉक तीन दिनों का है. जबकि 45 प्लस, हेल्थ व फ्रंटलाइन वर्कर के लिए कोविशील्ड के टीका का स्टॉक केवल तीन दिन का बचा है. जबकि कोवैक्सीन टीका का स्टॉक सात दिनों का बचा है. झारखंड में प्रतिदिन औसतन 35 से 38 हजार टीके लगाये जा रहे हैं. गौरतलब है कि 31 मई तक राज्य भर में 34,83,409 लोग टीका का पहला डोज ले चुके हैं. वहीं, 710024 लोग टीका का दूसरा डोज ले चुके हैं.
केंद्र से राज्य सरकार को 45 प्लस, हेल्थ व फ्रंटलाइन वर्कर के लिए कुल 46,41040 डोज मिले हैं. इसमें कोविशील्ड का 38,47690 डोज व कोवैक्सीन का 7,93350 डोज शामिल है. अब तक 39,35190 डोज का इस्तेमाल हो चुका है. वहीं एक जून की सुबह तक 7,05850 डोज स्टॉक में था. इसमें कोविशील्ड का 4,39,850 व कोवैक्सीन का 2,66,000 स्टॉक में है.
बताया गया कि कोविशील्ड का तीन दिनों का स्टॉक है और कोवैक्सीन का सात दिनों का स्टॉक बचा है. हालांकि केंद्र सरकार ने जो शेड्यूल जारी किया है, उसके तहत दो जून को कोविशील्ड का 210000 डोज मिलना है. 18 प्लस के लिए राज्य सरकार के ऑर्डर पर अब तक 621950 डोज मिले हैं.
इसमें कोवैक्सीन के 134400 मिले हैं और 75090 का इस्तेमाल हो चुका है. वहीं कोविशील्ड के 487550 डोज आये हैं और 445760 डोज का इस्तेमाल हो चुका है. इस समय 18 प्लस के लिए कुल 101100 डोज बचे हैं. इसमें कोवैक्सीन का 59310 व कोविशील्ड का 41790 डोज है. जो क्रमश: तीन और एक दिन का स्टॉक है.
31 मई को झारखंड सरकार को 18 प्लस के लिए कोवैक्सीन के 50,400 डोज मिले, जिसे जिलों को भेज दिया गया है. राज्य नोडल पदाधिकारी ए डोडे ने सभी सिविल सर्जन को पत्र लिख कर इसकी सूचना दे दी है. बोकारो को 6640, धनबाद को 6770, पूर्वी सिंहभूम को 7000, गिरिडीह को 7000, हजारीबाग को 8000, रामगढ़ को 5000, रांची को 10000 डोज भेज दिये गये हैं.
Posted By : Sameer Oraon