15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची से लद्दाख तक करेंगे बाइक रैली, कोरोना टीका से जुड़े भ्रम को दूर करना है मकसद

गुरुवार को डोरंडा के डिबडीह पुल के पास सांसद संजय सेठ और भूतपूर्व सैनिकों संगठन वेटरन इंडिया, झारखंड के अध्यक्ष मुकेश कुमार ने झंडा दिखा कर रैली को रवाना किया़ संजय सेठ ने कहा कि गांव-गांव जाकर लोगों को टीका के प्रति जागरूक करने की सोच उम्दा है़ उन्होंने कहा कि रैली जहां-जहां भी जायेगी, उस जिला के सांसद इनका स्वागत करेंगे़

रांची : कोरोना टीका को लेकर फैले भ्रम को दूर करने के लिए रांची के 11 युवा बाइक से ही लद्दाख के लिए रवाना हो गये. युवाआें का यह दल बुलेट से रांची से लद्दाख तक सफर करेंगे. इस दौरान हर जिला के गावों में रुकेंगे और लोगों को कोरोना टीका से जुड़े भ्रम को दूर करने की कोशिश करेंगे. इसलिए युवाओं ने अपनी इस रैली को वैक्सीनेशन इंडिया राइड नाम दिया है़

गुरुवार को डोरंडा के डिबडीह पुल के पास सांसद संजय सेठ और भूतपूर्व सैनिकों संगठन वेटरन इंडिया, झारखंड के अध्यक्ष मुकेश कुमार ने झंडा दिखा कर रैली को रवाना किया़ संजय सेठ ने कहा कि गांव-गांव जाकर लोगों को टीका के प्रति जागरूक करने की सोच उम्दा है़ उन्होंने कहा कि रैली जहां-जहां भी जायेगी, उस जिला के सांसद इनका स्वागत करेंगे़

भूतपूर्व सैनिकों संगठन वेटरन इंडिया, झारखंड के अध्यक्ष मुकेश कुमार, आरपी सिंह,योगेंद्र, प्रदीप, विशाल तथा चंदन ने युवाओं के इस दल को तिरंगा सौंप कर देशभक्ति की भावना को चरम पर पहुंचा दिया़ लद्दाख में रैली का स्वागत युवा सांसद जमयांग सेरिंग नामग्यात करेंगे.

अधिवक्ता रणविजय सिंह कर रहे हैं बाइक रैली का नेतृत्व

इस रैली का नेतृत्व हटिया के सिंहमोड़ निवासी सह हाइकोर्ट के अधिवक्ता रणविजय सिंह नेतृत्व कर रहे है़ं

उनके साथ कौशल सिंह, रोहन सिंह, उत्कर्ष तिवारी, सुधांशु शेखर, कुंदन सिंह, राहुल पांडेय, कनक तिवारी आदि शामिल है़ं. इसके अलावा दिल्ली के चार युवा भी इसमें शामिल होंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें