रांची : कोरोना संक्रमित मलेशियाई महिला समेत 18 लोगों के खिलाफ हिंदपीढ़ी थाना में गुरुवार को प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. जिनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है, उनमें 17 विदेशी और एक हिंदपीढ़ी निवासी मो मेराज शामिल है. मेराज के घर ही धर्म प्रचार करने आयीं महिलाएं ठहरी थीं. प्रशिक्षु दारोगा बाजो रजक के बयान पर उक्त सभी के खिलाफ लॉकडाउन का उल्लंघन करने, टूरिस्ट वीजा पर धर्म प्रचार करने, संक्रमण फैलाने व राष्ट्रीय आपदा फैलाने समेत कई धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.
जिन 17 विदेशियों पर केस हुआ है उनमें चार दंपती मलेशिया के हैं, जबकि नौ पुरुष क्रमश: इंग्लैंड, वेस्टइंडीज, दक्षिण अफ्रीका व पोलैंड के हैं. क्या है मामलाकोतवाली डीएसपी के अनुसार पांच अप्रैल को बाजो उरांव इस मामले की जांच करने बड़ी मसजिद व मदीना मसजिद गये थे. जांच के क्रम में उन्हें पता चला कि धर्म प्रचार करने आये विदेशी नागरिक टूरिस्ट वीजा पर आये हैं. उक्त सभी दिल्ली के एक धार्मिक सम्मेलन में शामिल होकर रांची लौटे थे. इनमें 13 पुरुष मसजिद में रह रहे थे.
वहीं चार महिलाएं एक घर में ठहरी थीं. राजधानी रांची में 24 मार्च से लॉक डाउन और धारा 144 लागू था. इसके बाद भी वे लोग एक जगह एकत्रित होकर धर्म प्रचार कर रहे थे. यह धर्म प्रचार वीजा नियमों का उल्लंघन कर किया जा रहा था. 29 अप्रैल की देर रात सभी को थाना लाया गया. 30 अप्रैल को उन्हें मेडिकल जांच के लिए भेजा गया. इनमें से एक मलेशिया महिला को कोरोना पॉजिटिव पाया गया.