-
झारखंड में बढ़ रहा है कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा
-
हीते 24 घंटों में हुई 9036 सैंपल की जांच
-
340 नये संक्रमित की हुई सख्या
Coronavirus in Jharkhand: झारखंड में दिनोदिन कोरोना संक्रमण का दायरा बढ़ता जा रहा है. शनिवार को राज्यभर में 9036 सैंपल की जांच की गयी, जिसमें 3.76 प्रतिशत की दर से 340 नये संक्रमित मिले हैं. पांच नवंबर 2020 के बाद से यह अब तक का सबसे अधिक आंकड़ा है.
दूसरी ओर, राजधानी रांची में भी कोरोना का विस्फोट हो गया है. एक ही दिन में यहां 187 नये संक्रमित मिले हैं. जो नवंबर के बाद से एक ही जिले में मिले सर्वाधिक केस है. वहीं, राज्य में चार कोरोना संक्रमितों की मौत की भी पुष्टि हुई है. इनमें गुमला व रांची से एक-एक तथा साहिबगंज से दो संक्रमित शामिल हैं. राज्य के अन्य जिलों में भी मामला बढ़ता जा रहा है.
-
मरनेवाले चार संक्रमितों में एक रांची, एक गुमला और दो साहिबगंज के हैं शामिल
-
93 संक्रमितों की रिपोर्ट निगेटिव आयी
-
राज्यभर में 99 संक्रमितों की रिपोर्ट निगेटिव आयी है. इनमें रांची से 39, पूर्वी सिंहभूम से 19 व अन्य जिलों से एक से लोकर सात तक मरीज स्वस्थ हुए हैं.
बोकारो से 16, चतरा से तीन, देवघर से नौ, धनबाद से 19, दुमका से आठ, पूर्वी सिंहभूम से 35, गोड्डा से पांच, गुमला से नौ, हजारीबाग से पांच, जामताड़ा से एक, खूंटी से छह, कोडरमा से आठ, लातेहार से छह, लोहरदगा से चार,पाकुड़ से एक, रामगढ़ व सिमडेगा से दो-दो, साहिबगंज से दो व पश्चिमी सिंहभूम से पांच संक्रमित मिले हैं.
Also Read: Jharkhand News: गिरिडीह में विस्फोट से मकान ध्वस्त, एक ही परिवार की दो महिला समेत 2 बच्चों की मौत
अब तक मिल चुके हैं 122621 संक्रमित : राज्यभर में अबतक 122621 संक्रमित मिल चुके हैं. इनमें 119878 की रिपोर्ट निगेटिव आ चुकी है. वहीं 1107 की मौत हो चुकी है. इस समय एक्टिव केस 1636 हो गये हैं. जबकि रांची में एक्टिव केस 852 है. राज्यभर में शनिवार को की गयी 9036 सैंपलों की जांच 3.76 प्रतिशत मिले संक्रमित
Posted by: Pritish Sahay