Corona Virus pandemic: झारखंड में 16 जून को मिले 34 नये कोरोना पॉजिटिव, 121 मरीज हुए ठीक

रांची : झारखंड में मंगलवार को 34 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. इसके साथ ही राज्य में अबतक संक्रमितों की संख्या 1839 हो गयी है. झारखंड में इस बीमारी से अब तक नौ लोगों की मौत हो चुकी है. झारखंड में इस बीमारी से ठीक होने वालों की संख्या का अनुमाप भी ठीक है. अबतक 1121 मरीज स्वस्थ हो गये हैं. इस समय कुल एक्टिव केस 709 हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 16, 2020 10:46 PM

रांची : झारखंड में मंगलवार को 34 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. इसके साथ ही राज्य में अबतक संक्रमितों की संख्या 1839 हो गयी है. झारखंड में इस बीमारी से अब तक नौ लोगों की मौत हो चुकी है. झारखंड में इस बीमारी से ठीक होने वालों की संख्या का अनुमाप भी ठीक है. अबतक 1121 मरीज स्वस्थ हो गये हैं. इस समय कुल एक्टिव केस 709 हैं.

झारखंड के आंकड़ों में तेजी से सुधार हो रहा है. इस समय झारखंड में कुल संक्रमितों से ठीक होने वाले की संख्या ज्यादा हो गयी है. झारखंड में रिकवरी रेट में तेजी से उछाल आया है. झारखंड में रिकवरी रेट 60.95 प्रतिशत हो गया है. जबकि देशभर में रिकवरी रेट 52 फीसदी के आसपास ही है. मृत्यु की दर 0.49 प्रतिशत है. जबकि पूरे देश में मृत्यु दर 2.89 प्रतिशत है.

रांची के टाटीसिलवे से एक युवक संक्रमित मिला है. वह दिल्ली से लौटा है और निजी लैब में उसकी जांच हुई थी. वहीं लालपुर की एक महिला भी पॉजिटिव मिली है. वह रिम्स के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती थी. दूसरी ओर रिम्स से ही धनबाद की एक महिला भी पॉजिटिव मिली है.

झारखंड में मंगलवार को 121 मरीज स्वस्थ हुए हैं. जिसमें बोकारो से एक, धनबाद से चार, गढ़वा से 23, खूंटी से आठ, कोडरमा से 22, लातेहार से 16,लोहरदगा से तीन, रामगढ़ व रांची से एक-एक, सिमडेगा से 30 और पश्चिमी सिंहभूम से 12 मरीज स्वस्थ होकर अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिये गये हैं.

Next Article

Exit mobile version