Loading election data...

कोरोना से जंग : कोरोना वाॅरियर्स जवान प्लाज्मा देकर बचा रहे हैं जिंदगी

कोरोना के खिलाफ पूरा देश लड़ रहा है़ झारखंड में भी हजारों लोग संक्रमित है़ं इस संकट की घड़ी में हमारे जवान आगे आये है़ं सड़क से लेकर अस्पताल तक ड्यूटी कर रहे हमारे ये कोरोना वाॅरियर्स, अब जिंदगी की जंग में भी लोगों का साथ दे रहे हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | August 20, 2020 3:29 AM

रांची : कोरोना के खिलाफ पूरा देश लड़ रहा है़ झारखंड में भी हजारों लोग संक्रमित है़ं इस संकट की घड़ी में हमारे जवान आगे आये है़ं सड़क से लेकर अस्पताल तक ड्यूटी कर रहे हमारे ये कोरोना वाॅरियर्स, अब जिंदगी की जंग में भी लोगों का साथ दे रहे हैं. झारखंड के जवानों ने प्लाज्मा दान करने का बीड़ा उठाया है़ सीआरपीएफ और एसटीएफ के जवान भी आगे आये हैं. अब तक छह सीआइएसएफ व एक एसटीएफ के जवान प्लाज्मा दान कर चुके हैं. इधर, बुधवार को न्यू पुलिस लाइन स्थित स्व यूसी झा हॉल में 54 पुलिसकर्मियों की जांच की गयी. इनकी जांच में प्लाज्मा उपयुक्त पाया गया, तो शुक्रवार को रिम्स में कोरोना संक्रमित मरीजों को दान करेंगे.

सलाम इस जज्बे को

कोरोना से जूझ रहे लोगों को मिल रही नयी जिंदगी, सीआइएसएफ, एसटीएफ व पुलिस के जवान आगे आये

देशभर में मिसाल कायम की है झारखंड पुलिस के जवानों ने, 54 जवानों ने प्लाज्मा दान के लिए कराया टेस्ट

रिम्स में अब तक 23 लोगों ने दान किया है प्लाज्मा, सरकार प्लाज्मा दान के लिए कर रही है अपील

जवानों के प्लाज्मा से दो संक्रमितों के घर लौटी खुशियां

रिम्स ब्लड बैंक में अभी तक 23 लोगों ने प्लाज्मा दान किया है, जिसमें पांच जवान शामिल हैं. जवानों के प्लाज्मा डोनेट करने से दो मरीज स्वस्थ भी हुए हैं. वहीं बुधवार को सीआइएसएफ पीवीयूएनएल पतरातू के सफरुद्दीन व रावल आकाश ने प्लाज्मा डोनेट किया. जवानों ने मेदांता अस्पताल में भर्ती संक्रमित महिला को नया जीवन देने के लिए प्लाज्मा दान किया है.

सीआइएसएफ कमांडेंट शिवदत्त कुमार ने बताया कि सात जवानों को प्लाज्मा डोनेट के लिए भेजा गया था. इनमें दो का ही प्लाज्मा डोनेट के लिए उपयुक्त पाया गया. सीआइएसएफ के आइजी अनिल कुमार ने बताया कि आवश्यकता पड़ने पर सीआइएसएफ बल के जवान जरूरतमंदों को प्लाज्मा दान करते रहेंगे.

अधिकारियों ने जवानों के हौसले को किया सलाम

बुधवार को प्लाज्मा टेस्ट के लिए आगे आये 54 जवानों की उपायुक्त छविरंजन और एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा ने हौसला अफजाई की़ उपायुक्त ने कहा कि पुलिस के जवान कोरोना पॉजिटिव हो रहे थे, जो हमारे लिए चुनौती थी़ लेकिन अब जवानों के स्वस्थ होने के बाद चुनौती अवसर में बदल गयी है.

पुलिसकर्मियों ने कोरोना को मात देकर कोरोना वॉरियर्स का दर्जा हासिल किया है. एसएसपी ने कहा कि सरफरोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में है, देखना है जोर कितना बाजुए कोरोना में है. कहा कि कोरोना से डरने के बजाय आप लोग डटे रहें. मौके पर ग्रामीण एसपी नौशाद आलम, पुलिस एसोसिएशन के अध्यक्ष योगेंद्र सिंह, सार्जेंट मेजर राजेश रंजन सहित कई पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे.

डीजीपी की अपील- कोरोना से ठीक हो चुके जवान करें प्लाज्मा डोनेट

झारखंड के प्रभारी डीजीपी एमवी राव ने कोरोना से ठीक हो चुके पुलिस पदाधिकारियों व कर्मियों से अपील की है कि वे अपना प्लाज्मा डोनेट करें, ताकि कोरोना से संक्रमित अन्य लोगों के इलाज में इसका इस्तेमाल किया जा सके. डीजीपी ने कोरोना से ठीक हो चुके आम लोगों से भी प्लाज्मा डोनेट करने की अपील की है.

श्री राव ने कहा है कि कोरोना से ठीक हो चुके कई पुलिस पदाधिकारियों व कर्मियों ने प्लाज्मा डोनेट करने की इच्छा जतायी है. पुलिस मुख्यालय के मुताबिक 18 अगस्त तक झारखंड में संक्रमित पुलिसकर्मियों की संख्या 3238 है. इनमें से 2271 ठीक हो चुके हैं.

Post by : Pritish Sahay

Next Article

Exit mobile version