Coronavirus : सीएम आवास से जुड़े और 17 कर्मचारी कोरोना संक्रमित, सीएम हेमंत फिर करायेंगे कोरोना जांच

मुख्यमंत्री आवास से जुड़े और 17 कर्मचारी कोरोना संक्रमित पाये गये हैं. इनमें आप्त सचिव रैंक एक अफसर, कुक, ड्राइवर, आवास में काम करनेवाले कर्मचारी और सुरक्षाकर्मी शामिल हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | August 3, 2020 2:45 AM
an image

रांची : मुख्यमंत्री आवास से जुड़े और 17 कर्मचारी कोरोना संक्रमित पाये गये हैं. इनमें आप्त सचिव रैंक एक अफसर, कुक, ड्राइवर, आवास में काम करनेवाले कर्मचारी और सुरक्षाकर्मी शामिल हैं. मुख्यमंत्री आवास को इसकी सूचना दे दी गयी है. साथ ही इन संक्रमितों के सीधे संपर्क में आनेवालों की सूची मांगी गयी है, ताकि उनकी भी जांच करायी जा सके. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भी दोबारा कोरोना की जांच करायेंगे.

इससे पहले कोरोना संक्रमित पाये गये मंत्री मिथिलेश ठाकुर के संपर्क में आने के कारण मुख्यमंत्री और उनके परिवार के सभी सदस्यों की कोरोना जांच करायी गयी थी, जिसमें उनकी रिपोर्ट निगेटिव आयी थी. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, मुख्यमंत्री आवास का एक चालक और एक कर्मचारी कुछ दिन पहले कोरोना संक्रमित पाये गये थे. एहतियात के तौर पर 31 जुलाई को सीएम आवास से जुड़े 50 लोगों की कोरोना जांच के लिए स्वाब सैंपल लिये गये थे. आरटीपीसीआर से जांच के लिए सभी के सैंपल रिम्स के माइक्रोबायोलाजी लैब भेजे गये थे.

रविवार को आयी रिपोर्ट में यहां के 16 कर्मचारी कोरोना संक्रमित पाये गये. अस्पताल में बेड की उपलब्धता के हिसाब से संक्रमित पाये गये सीएम आवास से जुड़े कई कर्मचारियों को भर्ती करा दिया गया है. वहीं, कई की भर्ती की प्रक्रिया चल रही थी.

मुख्यमंत्री आवास से जुड़े 17 कर्मचारियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है. उनके सीधे संपर्क में आनेवालों की सूची जिला प्रशासन द्वारा उपलब्ध करायी जायेगी, ताकि उनकी भी जांच करायी जाये.

– डॉ वीबी प्रसाद, सिविल सर्जन, रांची

Post by : Pritish Sahay

Exit mobile version