कोरोना की तीसरी लहर से निपटने के लिए झारखंड सरकार की क्या है तैयारी, स्वास्थ्य विभाग ने राज्यपाल को दी जानकारी

कोरोना की तासरी लहर को लेकर झारखंड पूरी तरह तैयार है, राज्य में आठ आरटीपीसीआर लैब संचालित हैं. इसके अलावा राज्य में 72 पीएसए प्लांट स्थापित कर दिये गये हैं. ये जानकारी स्वास्थ्य विभाग ने राज्यपाल रमेश बैस को दी है.

By Prabhat Khabar News Desk | November 9, 2021 11:41 AM

3rd Wave Update In Jharkhand रांची : कोरोना की संभावित तीसरी लहर से निबटने को लेकर पुख्ता तैयारी है. राज्य में आठ आरटीपीसीआर लैब संचालित हैं. आठ नयी जगहों पर लैब स्थापित किये जा रहे हैं. वहीं, सरकारी अस्पताल में ऑक्सीजन की आत्मनिर्भरता की जानकारी देते हुए बताया गया है कि राज्य में 72 पीएसए प्लांट स्थापित कर दिये गये हैं.

राज्यपाल रमेश बैस को सौंपी रिपोर्ट में स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी है. विभाग ने राज्य सरकार की ओर से की गयी तैयारी से राज्यपाल को अवगत कराया है. उन्हें बताया गया है कि राज्य में ऑक्सीजन सपोर्टेड बेड की संख्या 10 गुना बढ़ा कर 10,194 और आइसीयू बेड को तीन गुना बढ़ा कर 1,776 कर दिया गया है.

इसके अलावा आउट ऑफ पॉकेट व्यय के बोझ को कम करने के लिए निजी अस्पतालों में एचआरसीटी थोरक्स की दर निर्धारित कर दी गयी है. ग्रामीण अस्पतालों में जीवन रक्षक उपकरणों से लैस कर दिया गया है. आयुष्मान भारत योजना के तहत राज्य के 514 निजी अस्पताल आैर 275 सरकारी अस्पतालाें को सूचीबद्ध कर दिया गया है. तीसरी लहर में बच्चों के संक्रमित होने और उसके लिए तैयार योजना की विस्तृत जानकारी दी गयी है. रिपोर्ट में दूसरी लहर के दौरान की गयी तैयारी और संक्रमितों के लिए की गयी व्यवस्था से भी अवगत कराया गया है.

Posted by : Sameer Oraon

Next Article

Exit mobile version