Jharkhand News: झारखंड में कोरोना की दूसरी लहर की तरह अब एक दिन में संक्रमित मिलने लगे हैं. शुक्रवार को सबसे ज्यादा 753 नये संक्रमित मिले हैं. इसमें रांची जिले में सबसे ज्यादा 327 संक्रमित मिले हैं. वहीं, कोडरमा में 63 और धनबाद में 61 संक्रमित मिले हैं. रांची के सांसद संजय सेठ, बड़कागांव से कांग्रेस विधायक अंबा प्रसाद और गुमला एसपी डॉ एहतेशाम वकारिब भी संक्रमित हो चुके हैं. तीनों को होम आइसोलेशन में रखा गया है. राज्य में एक्टिव केस की संख्या 2100 से पार हो गयी है. इधर, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने रोजाना एक लाख टेस्ट करने का निर्देश दिया है.
रांची जिले में एक्टिव केस की संख्या 838 हो गयी है, जिसमें 750 एसिम्टोमेटिक हैं. इन्हें होम आइसोलेशन में रखा गया है. रिम्स में 11 और सदर अस्पताल में 15 संक्रमितों को भर्ती कराया गया है. निजी अस्पताल में भी संक्रमितों की संख्या में बढ़ोत्तरी हुई है. सरकार की ओर से हर परिस्थिति से निपटने के लिए अस्पतालों को तैयार रहने के लिए कहा गया है.
शुक्रवार को हुई बैठक में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को अवगत कराया गया कि अभी झारखंड में हर दिन करीब 35 हजार कोविड टेस्ट किये जा रहे हैं. मुख्यमंत्री ने इस संबंध में अधिकारियों को निर्देशित किया कि स्वास्थ्य विभाग ऐसी व्यवस्था जल्द बनाएं, जिससे हर दिन 75 हजार से लेकर एक लाख के बीच कोरोना टेस्ट हो.
15 से 18 साल के बीच टीकाकरण और 60 साल से अधिक व फ्रंट लाइन वर्कर को टीका देने को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने निर्देश जारी किया है. स्वास्थ्य सचिव अरुण कुमार सिंह ने उपायुक्तों को निर्देश दिया है कि तीन जनवरी से 15 से 18 साल के युवाओं को टीका लगाना है, जिनको सिर्फ को-वैक्सीन देना है. वहीं फ्रंट लाइन वर्कर को प्राथमिकता पर बूस्टर डोज देना है, जिसकी व्यवस्था 10 जनवरी से की जायेगी. वहीं 60 साल से अधिक उम्र वालों को भी बूस्टर डोज डॉक्टर की सलाह पर देना है. नौ महीना के अंतराल का भी ध्यान रखना है.
Also Read: सहेली के साथ जतरा मेला देखने गयी नाबालिग का अपहरण के बाद सामूहिक दुष्कर्म, तीनों आरोपी गिरफ्तार
Posted By : Guru Swarup Mishra