लोहरदगा और रामगढ़ में भी कोरोना की एंट्री, झारखंड में 6 नये कोरोना पॉजिटिव मिले, आंकड़ा 223 हुआ

रांची : झारखंड में रविवार को कुल छह नये कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. लोहरदगा और रामगढ़ में कोरोना संक्रमण का पहला मामला सामने आया है. लोहरदगा में 18 साल के युवक में कोरोना की पुष्टि हुई है, जो बाहर से आया था. उसे क्वारेंटाइन सेंटर में रखा गया था. उसका सैंपल जांच के लिए एमजीएम लैब में भेजा गया था. वहीं, रामगढ़ में भी पहली बार कोरोना के दो मामले सामने आये हैं. दोनों संक्रमितों की जांच रिम्स के माइक्रोबायोलॉजी विभाग में हुई है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 17, 2020 11:14 PM

रांची : झारखंड में रविवार को कुल छह नये कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. लोहरदगा और रामगढ़ में कोरोना संक्रमण का पहला मामला सामने आया है. लोहरदगा में 18 साल के युवक में कोरोना की पुष्टि हुई है, जो बाहर से आया था. उसे क्वारेंटाइन सेंटर में रखा गया था. उसका सैंपल जांच के लिए एमजीएम लैब में भेजा गया था. वहीं, रामगढ़ में भी पहली बार कोरोना के दो मामले सामने आये हैं. दोनों संक्रमितों की जांच रिम्स के माइक्रोबायोलॉजी विभाग में हुई है.

Also Read: Jharkhand: कोरोना से मुक्त होने के बाद Covid19 का हॉट स्पॉट बना गढ़वा, गांवों में संक्रमण से लोगों में दहशत

रांची के नामकुम की एक महिला कोरोना पॉजिटिव पायी गयी है, जिसे रिम्स के कोविड-19 अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है. रांची में एक संक्रमित मिलने के साथ कुल संक्रमितों की संख्या 104 हो गयी है, जिसमें 19 एक्टिव मामले हैं. इसके अलावा देवघर व हजारीबाग में एक-एक मामला सामने आया है. देवघर में कोरोना संक्रमित व्यक्ति सूरत से आया था, जिसको क्वारेंटाइन सेंटर में रखा गया था. हजारीबाग में 50 साल का व्यक्ति कोरोना संक्रमित हुआ, जो मुंबई से लौटा था.

देवघर में अब तक कोरोना के पांच मामले हो गये हैं, जिसमें से चार स्वस्थ होकर घर चले गये हैं. नया संक्रमित मिलने के बाद एक्टिव केस की संख्या एक हो गयी है. वहीं, हजारीबाग की बात करें तो यहां के 25 लोग कोरोना संक्रमित थे, जिसमें 3 लोग टीक हो चुके हैं और उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी है. अभी हजारीबाग में एक्टिव मामले 22 हैं.

107 एक्टिव केस में 88 प्रवासी लोग संक्रमित

रविवार को कुल छह संक्रमितों की पुष्टि होने के बाद राज्य में कोरोना के कुल 223 मामले हो गये हैं. हालांकि, इनमें से 113 स्वस्थ हो चुके हैं. वहीं, तीन की मौत हो चुकी है. इस तरह राज्य में एक्टिव केस की संख्या 107 रह गयी है. इसके बड़ी बात यह है कि जो प्रवासी दूसरे राज्यों से आ रहे हैं, अब उनमें ज्यादा संक्रमण देखा जा रहा है. 107 एक्टिव केस में 88 प्रवासी हैं. राज्य में वर्तमान समय में कोरोना का सबसे अधिक एक्टिव मामला गढ़वा में है, जहां 25 संक्रमित हैं. हजारीबाग में 22, रांची में 19, पलामू 12, गिरिडीह में नौ, कोडरमा में पांच, पूर्वी सिंहभूम में चार, धनबाद में तीन, जामताड़ा व रामगढ़ में दो-दो, गोड्डा, लातेहार, देवघर व लोहरदगा में एक-एक संक्रमित हो गये हैं.

24 में 17 जिलों में पहुंचा कोरोना वायरस

राज्य के 24 जिलों में से 17 में कोरोना वायरस ने पैर पसार लिये हैं. रविवार को दो नये जिले रामगढ़ व लोहरदगा का भी नाम इसमें जुड़ गया. वहीं, राज्य के तीन जिले दुमका, सिमडेगा और बोकारो कोरोना मुक्त हो गये हैं. यहां संक्रमितों की संख्या शून्य हो गयी है. रांची, हजारीबाग, धनबाद, गिरिडीह, कोडरमा, देवघर, गढ़वा, पलामू, जामताड़ा, गोड्डा, पूर्वी सिंहभूम, लातेहार, लोहरदगा और रामगढ़ जिले अभी कोरोना संक्रमित हैं.

Next Article

Exit mobile version