झारखंड में चार गुना रफ्तार से बढ़ रहे कोरोना के मामले, 20 सितंबर को थे कुल 55 एक्टिव केस, अब हो गये 200 के ऊपर
झारखंड में कोरोना की रफ्तार फिर तेजी से बढ़ने लगी है. आंकड़े के अनुसार जो कोरोना मरीजों की संख्या राज्य में 55 थी वो अब बढ़कर 225 हो गयी है. सबसे ज्यादा एक्टिव केस रांची जिला में हैं.
Active Cases In Jharkhand Update रांची : राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या फिर से बढ़ने लगी है. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, पिछले 30 दिनों में कोरोना संक्रमितों की संख्या चार गुना से ज्यादा बढ़ गयी है. 20 सितंबर को राज्य में एक्टिव केस 55 थे, जो 22 अक्तूबर को बढ़ कर 225 से ज्यादा हो गये हैं. संक्रमितों की संख्या बढ़ने से सरकार की चिंता भी बढ़ गयी है. सबसे ज्यादा 98 एक्टिव केस रांची जिला में हैं.
शुक्रवार को रांची जिला में 26 नये संक्रमित मिले हैं. रांची व हटिया स्टेशन पर शुक्रवार को जांच में रांची जिला के 19 संक्रमित मिले. वहीं, रांची के अलग-अलग लैब में जांच के दौरान सात संक्रमित पाये गये. स्वास्थ्य विभाग ने 31 दिसंबर तक त्योहार का मौसम होने के कारण अगले 100 दिन को अहम बताते हुए सभी जिलों के उपायुक्तों को निर्देश जारी किया था. जिलाें की इंट्री प्वाइंट पर कोरोना जांच केंद्र बनाने और संक्रमित मिलनेवाले लोगों को अस्पताल में भर्ती कराने को कहा था. स्टेशन, बस स्टैंड और एयरपोर्ट पर भी जांच का दायरा बढ़ाने का निर्देश दिया था.
एक माह में इस तरह बढ़ा कोरोना
तिथि संक्रमित मिले एक्टिव केस
20 सितंबर 09 55
25 सितंबर 15 82
30 सितंबर 11 83
05 अक्तूबर 08 84
10 अक्तूबर 09 108
15 अक्तूबर 09 130
20 अक्तूबर 25 142
21 अक्तूबर 40 166
22 अक्तूबर 59 225
Posted by : Sameer Oraon