Loading election data...

Coronavirus death in jharkhand : धनबाद में मृत्यु दर सर्वाधिक, कोरोना से 2.57 फीसदी मौत के साथ शीर्ष पर

Coronavirus death in jharkhand : रांची : झारखंड में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच मौत (Coronavirus death) के आंकड़े भी तेजी से बढ़ रहे हैं. मृतकों की संख्या राज्य में बढ़कर 76 हो गयी है. अब जिलों की बात करें, तो सर्वाधिक मौतें पूर्वी सिंहभूम में हुई हैं, लेकिन मृत्यु दर सर्वाधिक धनबाद की है. 2.57 फीसदी मृत्यु दर के साथ धनबाद शीर्ष पर है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 25, 2020 4:05 PM

Coronavirus death in jharkhand : रांची : झारखंड में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच मौत (Coronavirus death) के आंकड़े भी तेजी से बढ़ रहे हैं. मृतकों की संख्या राज्य में बढ़कर 76 हो गयी है. अब जिलों की बात करें, तो सर्वाधिक मौतें पूर्वी सिंहभूम में हुई हैं, लेकिन मृत्यु दर सर्वाधिक धनबाद की है. 2.57 फीसदी मृत्यु दर के साथ धनबाद शीर्ष पर है.

धनबाद में कोरोना से पहली मौत चार जुलाई को हुई थी. अब तक जिले के 12 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है. इसमें कतरास के एक ही परिवार के छह सदस्य शामिल हैं. जिले में 23 जुलाई तक कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 466 थी, वहीं 12 लोगों की मौत हो चुकी है. यह मृत्यु दर राज्य में सबसे अधिक 2.57 प्रतिशत है.

Also Read: Coronavirus in Jharkhand LIVE Update : सिल्ली के पतराहातू स्टेट बैंक के मैनेजर कोरोना पॉजिटिव, वहीं चांडिल थाना के 19 पुलिसकर्मी निकले कोरोना संक्रमित

हालांकि राज्य में सबसे अधिक कोरोना संक्रमितों की मौत पूर्वी सिंहभूम जिले में हुई है. यहां अब तक 17 लोगों की इस बीमारी की वजह से जान चली गयी है, लेकिन यहां की मृत्यु दर धनबाद से काफी कम 1.43 प्रतिशत है क्योंकि यहां 23 जुलाई तक संक्रमितों की कुल सख्या 1185 है. धनबाद में कोरोना संक्रमितों की मृत्यु दर है 2.57 प्रतिशत.

Also Read: Coronavirus in Jharkhand : चांडिल में हुआ कोरोना ब्लास्ट, 19 पुलिसकर्मी निकले कोरोना पॉजिटिव

रांची में कोरोना की वजह से 12 संक्रमितों की मौत हो चुकी है, लेकिन मृत्यु दर एक प्रतिशत से भी कम है. यहां संक्रमितों की कुल संख्या 1259 है. इस महामारी की वजह से राज्य में दो प्रतिशत अधिक मृत्यु दर वाले जिलों में गोड्डा और सरायकेला खरसावां शामिल हैं. धनबाद के बाद इन्हीं दोनों जिलों का स्थान है. गोड्डा में इस बीमारी की वजह से मृत्यु दर 2.23 प्रतिशत है, जबकि सरायकेला खरसावां में मृत्यु दर 2.08 प्रतिशत है.

झारखंड में सर्वाधिक मृत्यु दर धनबाद में है. धनबाद 2.57, गोड्डा 2.23, सरायकेला खरसावां 2.08, गिरिडीह 1.55, साहिबगंज 1.51, पूर्वी सिंहभूम 1.43, बोकारो 1.35, हजारीबाग 1.09, कोडरमा 1.01 एवं रांची में कोरोना की मृत्यु दर 0.95 फीसदी है.

Posted By : Guru Swarup Mishra

Next Article

Exit mobile version