Coronavirus Death in Jharkhand: झारखंड में 259 दिनों के खौपनाक सफर में कोरोना से 1000 मौत, जानें किन जिलों में कितनी
jharkhand coronavirus update today / coronavirus death in jharkhand list झारखंड में कोरोना से 1000 संक्रमितों की मौत
रांची : झारखंड में कोरोना के 259 दिनों के खौफनाक सफर मेें 1,000 संक्रमितों की मौत हो गयी है. स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों से इसकी पुष्टि हुई है. सबसे ज्यादा संक्रमितों की मौत पूर्वी सिंहभूम में हुई है. दूसरे स्थान पर रांची है, जहां 206 व धनबाद में 98 संक्रमितों की मौत हुई है. हालांकि संक्रमितों की मौत में 85 से 90 फीसदी लोग ज्यादा उम्र व कोरोना के अलावा अन्य गंभीर बीमारी जैसे: हार्ट, किडनी, डायबिटीज व बीपी से पीड़ित थे.
बीमारी के साथ कोरोना संक्रमित होने से उनको बचाना डॉक्टरों के लिए संभव नहीं हाे पाया. वहीं बोकारो में 59, प सिंहभूम में 38, हजारीबाग में 34, कोडरमा में 28, रामगढ़ में 27, देवघर में 23, पलामू में19, गिरिडीह में 14, सरायकेला मेें 12, गढ़वा में 12, चतरा में 11 संक्रमित की मौत हुई है. इसके अलावा 10 जिलों में 10 व उससे कम संक्रमित की मौत हुई है. इन जिलाें के कोविड सेंटर में भी संक्रमित देरी से इलाज कराने पहुंचे. हालांकि यहां भी डॉक्टरों का कहना था कि अधिकांश संक्रमित की मौत गंभीर बीमारी के साथ कोरोना के कारण हुई है.
स्वास्थ्य विभाग का अांकड़ा : पूर्वी सिंहभूम मेें सबसे ज्यादा 355, रांची में 206 व धनबाद मेें 98 संक्रमितों की हुई मौत
जिला मौत
पू सिंहभूम 355
रांची 206
धनबाद 98
बोकारो 59
प सिंहभूम 38
हजारीबाग 34
कोडरमा 28
रामगढ़ 27
जिला मौत
देवघर 23
पलामू 19
गिरिडीह 14
सरायकेला 12
गढ़वा 12
चतरा 11
गोड्डा 10
दुमका 10
जिला मौत
लोहरदगा 10
साहेबगंज 09
लातेहार 06
सिमडेगा 05
खूंटी 05
जामताड़ा 04
गुमला 03
पाकुड़ 02
किस ग्रुप वाले कितने लोगों की मौत हुई
उम्र मौत
0-10 04
11-30 41
31-50 197
51-70 500
70 से ज्यादा 257
posted by : sameer oraon