Covid19 Outbreak: मुंबई से कोरोना लेकर आया कोडरमा का युवक, हजारीबाग और रांची में भी नये मरीज मिले

koderma youth brings coronavirus to jharkhand from mumbai रांची/कोडरमा : झारखंड के कोडरमा, हजारीबाग और रांची में कोरोना वायरस का एक-एक नया मामला सामने आया है. कोडरमा जिला में 22 साल के युवक में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है. मूल रूप से गिरिडीह का रहने वाला यह युवक मुंबई में सिलाई का काम करता था. पिछले दिनों वह अपने गांव आया था. बीमार पड़ने पर उसे अस्पताल ले जाया गया. कोरोना की जांच के लिए उसके सैंपल को रिम्स भेजा गया था. शुक्रवार (10 अप्रैल, 2020) की देर रात उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आयी. इससे स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया. हजारीबाग और राजधानी रांची के हिंदपीढ़ी में भी एक-एक व्यक्ति में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि हो गयी है. इस तरह झारखंड में कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 17 हो गयी है. स्वास्थ्य सचिव नितिन मदन कुलकर्णी ने शनिवार (11 अप्रैल, 2020) को यह जानकारी दी.

By Mithilesh Jha | April 11, 2020 7:39 AM
सुनील चौधरी/विकास कुमार

रांची/कोडरमा : झारखंड के कोडरमा, हजारीबाग और रांची में कोरोना वायरस का एक-एक नया मामला सामने आया है. कोडरमा जिला में 22 साल के युवक में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है. मूल रूप से गिरिडीह का रहने वाला यह युवक मुंबई में सिलाई का काम करता था. पिछले दिनों वह अपने गांव आया था. बीमार पड़ने पर उसे अस्पताल ले जाया गया. कोरोना की जांच के लिए उसके सैंपल को रिम्स भेजा गया था आज 4 दिन बाद उसकी रिपोर्ट आयी.

Also Read: हिंदपीढ़ी की कोरोना पीड़ित महिला का पति गंभीर, वेंटिलेटर पर डाला गया

शुक्रवार (10 अप्रैल, 2020) की देर रात उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आयी. इससे स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया. हजारीबाग और राजधानी रांची के हिंदपीढ़ी में भी एक-एक व्यक्ति में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि हो गयी है. इस तरह झारखंड में कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 17 हो गयी है. स्वास्थ्य सचिव नितिन मदन कुलकर्णी ने शनिवार (11 अप्रैल, 2020) को यह जानकारी दी.

Covid19 outbreak: मुंबई से कोरोना लेकर आया कोडरमा का युवक, हजारीबाग और रांची में भी नये मरीज मिले 3

इस वक्त सदर अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कोरोना पॉजिटिव मरीज को स्पेशल कोविड हॉस्पिटल होली फैमिली में पहुंचाने की तैयारी हो रही है. कोरोना का पॉजिटिव केस मिलने से जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है. सदर अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में फिलहाल कोरोना के 9 संदिग्ध मरीज भर्ती हैं. इनमें से 5 के सैंपल रिम्स भेजे गये थे. इनमें से एक की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है.

Also Read: लॉकडाउन में क्या कर रहे हैं रांची के राजकुमार महेंद्र सिंह धौनी, खुद देखिये

कोरोना पॉजिटिव 22 साल का यह युवक मूल रूप से गिरिडीह जिले के राजधनवार थाना क्षेत्र के बोदगो पंचायत अंतर्गत जहानडीह का रहने वाला है. गांव के वार्ड सदस्य ने ‘प्रभात खबर’ को बताया कि युवक 23 मार्च, 2020 कुर्ला-हटिया एक्सप्रेस ट्रेन से अपने तीन साथियों के साथ मुंबई से गांव लौटा था. कोडरमा स्टेशन पर उतरने के बाद वह सीधे अपने गांव चला गया.

मुंबई में ही बीमार पड़ चुका यह युवक लौटने के बाद गिरिडीह के ही बरमसिया में एक झोलाछाप डॉक्टर से इलाज कराने चला गया. सेहत में सुधार नहीं होने पर वह मरकच्चो के बंधन चौक पर एक प्राइवेट डॉक्टर के क्लिनिक में पहुंचा. डॉक्टर ने तीन दिन की दवा दी. दवा खाने के बाद भी वह ठीक नहीं हुआ, तो 3 अप्रैल को मरकच्चो के सरकारी अस्पताल पहुंचा. यहां से उसे कोडरमा सदर अस्पताल भेज दिया गया. 6 अप्रैल, 2020 को उसके सैंपल जांच के लिए रिम्स भेजे गये थे.

Covid19 outbreak: मुंबई से कोरोना लेकर आया कोडरमा का युवक, हजारीबाग और रांची में भी नये मरीज मिले 4

युवक के कोरोना पॉजिटिव पाये जाने के बाद उसके परिवार के 9 सदस्यों को गिरिडीह जिला प्रशासन ने क्वारेंटाइन सेंटर भेज दिया है. वहीं, मरकच्चो में युवक का इलाज करने वाले डॉक्टर को होम क्वारेंटाइन में भेज दिया गया है. वहीं, मरीज को कोविड19 अस्पताल होली फैमिली हॉस्पिटल में शिफ्ट कर दिया गया है.

शुक्रवार की देर रात जब 184 सैंपल्स की जांच रिपोर्ट आयी, तो इसमें 3 लोग पॉजिटिव पाये गये. जो नये मामले सामने आये हैं, उनमें एक हिंदपीढ़ी का भी है. एक अन्य कोरोना पॉजिटिव मरीज हजारीबाग जिला का है, जबकि तीसरा मरीज कोडरमा जिला का है. जांच रिपोर्ट में 181 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आयी.

इस तरह झारखंड में अब कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 17 हो गयी है. इसमें एक की मौत हो चुकी है. कोरोना वायरस का पहला केस राजधानी रांची के हिंदपीढ़ी में मिला था. मलयेशियाई युवती की वजह से 8 लोगों में यह वायरस फैला. युवती तबलीगी जमात से जुड़ी थी.

Also Read: Jharkhand : बोकारो में फिर मिला कोरोना पॉजिटिव मरीज, 5 दिन में 6 लोग कोविड19 से संक्रमित, एक की मौत

झारखंड में अब तक जितने केस आये हैं, उनमें एक-दो को छोड़कर सभी तबलीगी जमात की वजह से फैले हैं. हिंदपीढ़ी की मस्जिद में संक्रमित मिली मलयेशियाई महिला भी दिल्ली के निजामुद्दीन स्थित मरकज में तबलीगी जमात के धार्मिक कार्यक्रम में हिस्सा लेकर लौटी थी.

गिरीडीह का रहने वाला है कोडरमा का मरीज

कोडरमा सदर अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती एक मरीज में कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है. वह गिरिडीह जिला के जहानाडीह का रहने वाला है. शुक्रवार देर रात रांची स्थित राजेंद्र इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (रिम्स) ने जांच रिपोर्ट दी, तो इसके सैंपल को कोरोना पॉजिटिव बताया गया. इसके बाद जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है.

Also Read: Coronavirus Lockdown Jharkhand LIVE: कोडरमा, हिंदपीढ़ी और हजारीबाग में कोरोना का एक-एक मरीज मिला, प्रवासी मजदूरों के खाते में रुपये भेजेगी झारखंड सरकार

बताया जाता है कि जिस मरीज में कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है, वह कोडरमा के मरकच्चो प्रखंड की सीमा पर स्थित गिरिडीह जिला के जहानाडीह गांव का रहने वाला है. हाल ही में वह मुंबई से लौटा था. 4 अप्रैल, 2020 को उसमें कोरोना के लक्षण दिखाई देने पर परिजन मरकच्चो सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए लाये थे.

डॉक्टरों ने कोरोना से संबंधित लक्षण देखते ही उसे तत्काल सदर अस्पताल भेज दिया. 4 अप्रैल से ही वह सदर अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती है. बीते दिन उसका सैंपल लेकर जांच के लिए रिम्स भेजा गया था.

एक साथ मिले थे 9 पॉजिटिव मरीज

झारखंड में 8 मार्च को एक साथ सबसे ज्यादा 9 नये मरीज मिले थे. इनमें 5 हिंदपीढ़ी और 4 बोकारो के थे. हिंदपीढ़ी से मिले सभी 5 कोरोना पॉजिटिव मरीज एक ही परिवार के थे. इस परिवार की एक महिला मलयेशिया की महिला के संपर्क में आने से संक्रमित हुई थी. इसके बाद उसके परिवार में यह संक्रमण फैल गया.

बोकारो जिला के चंद्रपुरा प्रखंड स्थित तेलो गांव के 3 और गोमिया प्रखंड के साड़म के एक व्यक्ति में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई थी. इनमें से साड़म के मरीज की बाद में अस्पताल में मृत्यु हो गयी. रांची के हिंदपीढ़ी से दूसरी पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद पूरे इलाके को सील कर दिया गया.

Also Read: रांची में भी कोरोना वारियर से बदसलूकी, हिंदपीढ़ी को सैनिटाइज करने गये निगम कर्मियों पर लोगों ने थूका

इसके बाद 8 मार्च को जब एक साथ 5 नये मरीजों में इस वायरस की पुष्टि हुई, तो हिंदपीढ़ी के 13 रास्तों को भी बंद कर दिया गया. बोकारो के तेलो गांव और साड़म में भी बड़ी संख्या में लोगों की स्क्रीनिंग की जा रही है. पूरे इलाके को सैनिटाइज भी किया जा रहा है.

देश में कोरोना से अब तक 239 की मौत

पिछले 24 घंटों में देश में COVID19 के 1,035 नये मामले सामने आये हैं और 40 मौतें हुई हैं. भारत में कोरोना वायरस के मामलों में अब तक की सबसे तेज बढ़त दर्ज की गयी है. कोरोना संक्रमण के मामलों की संख्या बढ़कर 7,447 (6,565 सक्रिय मामले, 643 ठीक/ डिस्चार्ज मामले और 239 मौत के मामलों को मिलाकर) हो गयी है.

Next Article

Exit mobile version