Coronavirus in Jharhand : झारखंड में कोरोना के 156 नये मामले, 14 लोग हुए ठीक, 23 लोगों की हो चुकी है मौत

Coronavirus in Jharkhand : झारखंड में शुक्रवार (10 जुलाई, 2020) को कोराना वायरस संक्रमण (Coronavirus infection) के 156 नये मरीज मिले हैं. इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 3,518 हो गयी है. राज्यभर में अब तक 2,224 मरीज कोरोना की जंग जीत चुके हैं. एक संक्रमित मरीज की मौत हो गयी है. इसके साथ ही अब तक कोरोना से 23 संक्रमितों की मौत हो चुकी है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 11, 2020 7:00 AM
an image

Coronavirus in Jharkhand : रांची : झारखंड में शुक्रवार (10 जुलाई, 2020) को कोराना वायरस संक्रमण (Coronavirus infection) के 156 नये मरीज मिले हैं. इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 3,518 हो गयी है. राज्यभर में अब तक 2,224 मरीज कोरोना की जंग जीत चुके हैं. एक संक्रमित मरीज की मौत हो गयी है. इसके साथ ही अब तक कोरोना से 23 संक्रमितों की मौत हो चुकी है.

शुक्रवार को नये 156 मामलों में रांची से 25, पूर्वी सिंहभूम से 21, पाकुड़ से 17, लोहरदगा, चतरा और पश्चिमी सिंहभूम से 14-14, हजारीबाग से 13, धनबाद और गढ़वा से 8-8, कोडरमा और साहिबगंज से 5-5, गिरिडीह और पलामू से 3-3, लातेहार और रामगढ़ से 2-2, दुमका और गोड्डा से 1-1 कोरोना संक्रमित मिले हैं.

Also Read: Coronavirus in Jharkhand Update : झारखंड में 10 जुलाई को मिले 156 कोरोना पॉजिटिव मरीज, संक्रमितों की संख्या 3500 के पार
एक दिन में 14 लोग हुए ठीक

झारखंड में 24 घंटे में 14 लोग ठीक हुए हैं. इस तरह राज्य में अब तक 2,224 लोग कोरोना को मात दी है. इसके तहत शुक्रवार को धनबाद से 5, पूर्वी सिंहभूम से 4, सरायकेला से 3 और पलामू से 2 लोग कोरोना को मात दी है.

राज्य में 1271 एक्टिव केस

शुक्रवार को राज्य में 156 एक्टिव केस है. इसके साथ ही अब तक एक्टिव केस की संख्या 1271 पहुंच गयी है. इसके तहत बोकारो में 42, चतरा में 34, देवघर में 17, धनबाद में 134, दुमका में 8, पूर्वी सिंहभूम में 365, गढ़वा में 25, गिरिडीह में 25, गोड्डा में 12, गुमला में 25, हजारीबाग में 57, जामताड़ा में 1, खूंटी में 5, कोडरमा में 86, लातेहार में 19, लोहरदगा में 46, पाकुड़ में 39, पलामू में 14, रामगढ़ में 34, रांची में 172, साहिबगंज में 27, सरायकेला में 54, सिमडेगा में 9 और पश्चिमी सिंहभूम में 35 कोरोना एक्टिव केस है.

राजधानी रांची स्थित राजेंद्र इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (रिम्स) में शुक्रवार (10 जुलाई, 2020) को 1,036 लोगों के सैंपल की टेस्टिंग हुई. इनमें से 1,002 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आयी. 34 लोगों में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई है.

हजारीबाग के कंटेनमेंट जोन का किया गया सील

हजारीबाग नगर निगम क्षेत्र से कोरोना संक्रमित व्यक्तियों की पुष्टि होने के बाद ओकनी के चौहद्दी को कंटेनमेंट जोन घोषित कर सील कर दिया गया है. उत्तर के कटकमसांडी रोड, दक्षिण से पैगोडा चौक ओकनी रोड, पूर्वी क्षेत्र के मेन रोड तथा पश्चिम के लोहसिंघना रोड को अगले आदेश तक सील कर दिया गया.

Posted By : Samir ranjan.

Exit mobile version