रांची : राज्य में मंगलवार को 23 नये कोरोना संक्रमित मिले. वहीं, 28 मरीज ठीक होकर घर चले गये. मंगलवार को राज्य भर में 67851 सैंपल की जांच हुई. अब तक 11818617 सैंपल की जांच हो चुकी है. इसमें 343246 संक्रमित मिल चुके हैं. कोरोना से राज्य में अब तक 5129 लोगों की मौत हो चुकी है. अभी कोरोना के 234 एक्टिव केस राज्य में हैं.
राज्य में बोकारो, चतरा, गिरिडीह, हजारीबाग, लोहरदगा में एक-एक मरीज मिले हैं. वहीं पूर्वी सिंहभूम में चार मरीज मिले हैं. धनबाद, खूंटी, रामगढ़, साहेबगंज में तीन तथा पूर्वी सिंहभूम और रांची में तीन-तीन नये मरीज मिले हैं. सबसे अधिक पांच मरीज बोकारो से ठीक हुए हैं. दुमका में एक, पूर्वी सिंहभूम में तीन, गिरिडीह में एक, खूंटी, कोडरमा, लोहरदगा, रामगढ़, रांची, साहेबगंज में दो-दो मरीज ठीक हुए हैं. सिमडेगा में चार मरीज ठीक हुए. सबसे अधिक एक्टिव केस अभी भी रांची में हैं.
झारखंड में कोरोना वैक्सीन का वेस्टेज 1.50 प्रतिशत पर आ गया है. हाल के दिनों में तेजी से टीकाकरण हुआ है. वहीं टीकाकरण के दौरान टीका बर्बाद न हो, इसके लिए खास निर्देश दिया गया है. ग्रामीण इलाकों में किसी बूथ पर जब तक 10 आदमी न हो जायें, तक टीका वॉयल नहीं खोलने का निर्देश दिया गया है. गौरतलब है कि 16 जनवरी से लेकर अब तक झारखंड को कुल 1,00,27,380 डोज मिल चुके हैं. इनमें से 97,96,940 डोज लगाये जा चुके हैं. वहीं, अब तक 1,44,670 डोज (1़ 50 फीसदी) बर्बाद हुए हैं. राज्य में अभी टीका का 3,75,110 डोज स्टॉक में है.
Posted By : Sameer Oraon