रांची : कोरोना संक्रमण से बचाव में टीका को अहम हथियार माना जा रहा है. यही वजह है कि राज्य में टीकाकरण को गति दी जा रही है. वैज्ञानिकों द्वारा टीका लेनेवालों पर किये गये शोध में पाया गया है कि टीका का पहला डोज लेने के बाद 70 फीसदी और दूसरा डोज लेने के बाद 90 फीसदी तक सुरक्षा मिली है.
स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार, राज्य में अब तक 94,43,748 लोगों को टीका का पहला व 23,58,704 लोगों को टीका का दूसरा डोज लग चुका है. इस हिसाब से उक्त लोगों में क्रमश: 70 व 90 फीसदी सुरक्षा कवच तैयार हुआ है.
आंकड़ों के अनुसार 2,07,930 हेल्थ वर्कर, 3,64,205 फ्रंट लाइन वर्कर, 18 से 45 साल के 49,89,162 को, 45 से 59 साल के 2,275,191 को, 60 साल से अधिक उम्र के 16,07,260 लोगों को टीका का पहला डोज लगा है. वहीं, 1,66,753 हेल्थ वर्कर, 2,56,893 फ्रंट लाइन वर्कर, 18 से 44 साल के 4,87419, 45 से 59 साल के 8,12,826 और 60 साल से अधिक उम्र के 6,34,813 लोगों को टीका का दूसरा डोज लगा है.
राज्य की आबादी लगभग 3.5 करोड़ है. इनमें से 2,31,97,548 लोगों को अभी तक टीका नहीं लगा है. लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए सरकार टीकाकरण की गति तेज करने में जुटी है. इसको लेकर लोगों को जागरूक करने का भी काम किया जा रहा है.
Posted By : Sameer Oraon