Loading election data...

रांची के सीएम हाउस में तीन दिनों में 30 लोग मिले कोरोना संक्रमित, आगंतुकों के प्रवेश पर लगी रोक

पिछले तीन दिनों रांची सीएम हाउस में 30 लोग कोरोना संक्रमित पाए गये हैं. जिसके बाद ऐहतियातन मुख्यमंत्री आवास को बाहरी लोगों के प्रवेश पर रोक लगा दिया गया है. सीएम हेमंत भी सोशल मीडिया के माध्यम से सारा काम निपटा रहे हैं

By Prabhat Khabar News Desk | January 11, 2022 8:34 AM

रांची : पिछले तीन दिनों में सीएम आवास में करीब 30 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं. इनमें मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन व दोनों बच्चे भी संक्रमित हो चुके हैं. हालांकि मुख्यमंत्री की रिपोर्ट निगेटिव आयी है. फिर भी एहतियातन सीएम आवास को आगंतुकों के लिए पूरी तरह प्रतिबंधित कर दिया गया है. किसी भी बाहरी व्यक्ति के आवास में आने पर रोक लगा दी गयी है. मुख्यमंत्री भी एहतियातन लोगों से नहीं मिल रहे हैं.

फोन से दे रहे हैं निर्देश :

मुख्यमंत्री सीएम आवास से ही निरंतर मुख्य सचिव, स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव, सीएम के प्रधान सचिव, सचिव व अन्य विभागों के सचिवों से फोन पर ही बात कर रहे हैं. वह नियमित रूप से राज्य में ताजा हालात की जानकारी ले रहे हैं. कोरोना के मामलों पर देर शाम सीएम आवास में रिपोर्ट भेजी जाती है.

इसके बाद सीएम मुख्य सचिव से बात करते हैं. कुछ एक्सपर्ट डॉक्टरों से भी सीएम खुद ही बात कर रहे हैं. बताया गया कि कई विभागों के सचिव भी संक्रमित हो चुके हैं. दो-दो मंत्री संक्रमित हैं. ऐसे में फिलहाल रुटीन कार्य ही निपटाने का निर्देश दिया गया है. सीएम समय-समय पर डीजीपी, जिलों के डीसी से भी रिपोर्ट ले रहे हैं. फिलहाल कोरोना की स्थिति पर सीएम आवास से ही मॉनीटरिंग हो रही है.

Posted by : Sameer Oraon

Next Article

Exit mobile version