रांची : कोरोना की तीसरी लहर में बच्चों के संक्रमण की अाशंका को देखते हुए राज्य में ऑक्सीजन के 4520 में 399 बेड, एचडीयू के 502 में 44 बेड और आइसीयू के 1004 में 89 बेड रांची जिला को तैयार करना है. आवंटित बेड में से 50 फीसदी की तैयारी निजी अस्पतालों को करनी है.
स्वास्थ्य विभाग के निर्देश पर राजधानी के प्रमुख अस्पतालों ने अलग से ‘चाइल्ड कोविड विंग’ की तैयारी शुरू कर दी है. अस्पतालों में इसके लिए 20 से 30 बेड आरक्षित रहेगा. यहां बच्चों के जीवन रक्षक उपकरण व दवाओं की व्यवस्था होगी.
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, रांची जिला में 18 साल तक की सबसे ज्यादा 12,67,686 की आबादी है. पांच फीसदी संक्रमित होने का अनुमान है, यानी 63,384 बच्चे संक्रमित हाेंगे. इसमें से 25,354 सिम्टोमैटिक, 20,790 माइल्ड, 3,803 मॉडरेट सिम्टोमैटिक, 761 सीवियर सिम्टोमैटिक होंगे. ऐसे में तैयारी जरूरी है. राजधानी में इसी के हिसाब से निजी अस्पताल में तैयारी की जा रही है.
मेडिका अस्पताल 25-30
राज अस्तपाल 30
पल्स 30-35
आर्किड 15-20
गुरुनानक 20
सेवा सदन 15
रांची. कोरोना संक्रमण के रोकथाम के लिए गठित विभिन्न कोषांगों व टीकाकरण कार्य की समीक्षा सोमवार को डीसी छवि रंजन ने की. डीसी ने कहा कि सदर अस्पताल के साथ-साथ जिले के दूसरे निजी अस्पतालों में भी बच्चों के इलाज के लिए कोविड वार्ड की व्यवस्था की जाये. सदर अस्पताल में बच्चों के इलाज के लिए विशेषज्ञ डॉक्टर की परामर्श आवश्यकता पड़ती है तो उनका सहयोग लेें. बैठक में डीसी ने जिले में चल रहे टीकाकरण कार्य के बारे में भी जानकारी ली. कहा कि वैक्सीन का वेस्टेज न हो, इसका ध्यान रखें.
Posted By : Sameer Oraon