कोरोना को लेकर झारखंड के सभी अस्पतालों में अलर्ट जारी, जानें स्वास्थ्य विभाग का क्या है दिशा निर्देश?

झारखंड में कोरोना की बढ़ती रफ्तार को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने दिशा निर्देश जारी कर दिया है. रांची के रिम्स और सदर अस्पताल में व्यवस्था को दुरस्त किया जा रहा है. विभाग ने कोरोना जांच और टीकाकरण को बढ़ाने का निर्देश दिया है

By Sameer Oraon | July 7, 2022 11:14 AM

रांची : रांची में कोरोना संक्रमण की रफ्तार को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने सतर्कता और सावधानी बढ़ाने का निर्देश दिया है. निर्देश के बाद रिम्स और सदर अस्पताल प्रबंधन ने संभावित संक्रमितों की वृद्धि का आकलन कर तैयारी शुरू कर दी है. रिम्स के ट्रॉमा सेंटर में पहले से तैयार विंग में बेड की संख्या को बढ़ाया जा रहा है. वहीं, सदर अस्पताल में बेड बढ़ाने के साथ व्यवस्था काे दुरुस्त किया जा रहा है.

सदर अस्पताल के पांचवें तल्ले पर 120 बेड आरक्षित किया जा रहा है. यह सभी बेड ऑक्सीजन सपोर्टेट हैं. तीसरे तल्ले में 60 बेड का आइसीयू व एचडीयू की व्यवस्था है. वहीं, इमरजेंसी के लिए अलग से वेंटिलेटर भी हैं. कोरोना जांच व निगरानी बढ़ाने के लिए आउटसोर्स के माध्यम से अतिरिक्त कर्मी बहाल करने के लिए स्वास्थ्य विभाग से आवंटन मांगा गया है. इधर,स्वास्थ्य विभाग ने टेस्ट,ट्रीट, ट्रीटमेंट और टीकाकरण बढ़ाने का दिया है. जिला के उपायुक्तों को निर्देश दिया गया है कि वह जिलों में जांच की संख्या को बढ़ाये. बाहर से आनेवाले लोगों की जांच रेलवे स्टेशन और एयरपोर्ट पर करायें.

Also Read: झारखंड: Corona जांच से सस्ता Vaccine, फिर भी नहीं ले रहे लोग, बड़ा सवाल- नये वैरिएंट से कैसे होगा बचाव
दिख रही लापरवाही, यह खतरनाक

कोरोना गाइडलाइन के पालन करने का निर्देश देने पर भी सरकारी कार्यालयों में मास्क का उपयोग नहीं किया जा रहा है. कर्मचारी सामाजिक दूरी का पालन भी नहीं कर रहे है. ऐसे में कोरोना संक्रमण के फैलाव को रोकना चुनाैती है. इसके अलावा बाजार जहां सबसे ज्यादा भीड़ होती है, वहां भी कोरोना गाइडलाइन की अनदेखी हो रही है.

Posted By: Sameer Oraon

Next Article

Exit mobile version