Jharkhand Corona Update रांची : राज्य में कोरोना संक्रमितों की बढ़ती संख्या के बीच राहत भरी खबर आ रही है. कुछ दिनों पहले तक जिन जिलों में ज्यादा संक्रमित मिल रहे थे, आज वहां ज्यादा स्वस्थ हो रहे हैं. नतीजतन, बीते 10 दिनों में राज्य का रिकवरी रेट 3.67 प्रतिशत बढ़ गया है. एक मई को राज्य में कुल रिकवरी रेट 74.44 फीसदी था, जो 10 मई को 78.11 फीसदी पहुंच गया है. रिकवरी के मामले में छह जिलों – रांची, पूर्वी सिंहभूम, धनबाद, हजारीबाग, कोडरमा और सरायकेला की स्थिति बेहतर कही जायेगी. स्वास्थ्य विभाग द्वारा एक मई और 10 मई सुबह नौ बजे तक जारी हेल्थ बुलेटिन की तुलना करने से स्थिति स्पष्ट हो जाती है.
विभाग के आंकड़े बताते हैं कि एक मई को रांची जिले में 1377 ने कोरोना संक्रमित मिले थे, जबकि स्वस्थ होने वालों की संख्या 606 थी. इधर, 10 मई की सुबह नौ बजे तक रांची में 779 नये कोरोना संक्रमित मिले, जबकि 1103 संक्रमित स्वस्थ हो कर अपने घर लौट गये. इससे पहले नौ मई को राज्य में 4169 नये कोरोना संक्रमित मिले, जबकि 6461 संक्रमित ठीक हुए है.
इसी दिन पूर्वी सिंहभूम में 779 नये संक्रमित मिले, वहीं 732 संक्रमित स्वस्थ हुए. धनबाद में 65 नये संक्रमित मिले, जबकि 125 संक्रमित हुए. हजारीबाग में 247 नये संक्रमित मिले, जबकि 523 स्वस्थ होकर घर गये. कोडरमा में 260 नये संक्रमित मिले और 684 संक्रमित स्वस्थ हुए. उधर, सरायकेला में 55 नये संक्रमितों के मिलने की पुष्टि हुई, जबकि 113 स्वस्थ हो चुके लोगों को विभिन्न अस्पतालों से छुट्टी दी गयी.
विशेषज्ञों का कहना है कि कोरोना वायरस के फैलाव रोकने के लिए सख्ती से गाइडलाइन का पालन करना होगा. लोग सरकार द्वारा लगायी गयी पाबंदियों का लोग सही तरीके से पालन करें, तो तीन माह पहले जैसी बेहतर स्थिति लौट आयेगी. हालांकि, अब भी बाजारों में उसी तरह भीड़ लग रही है. दुकानें खुल रही हैं और बेखौफ होकर लोग खरीदारी के लिए निकल रहे हैं, जो चिंताजनक है.
Posted By : Sameer Oraon