झारखंड में महज 5 दिनों में ही एक्टिव केस बढ़ा 4 गुणा, 3553 नये मामले आये सामने, 4 की हुई मौत
झारखंड में कल 3553 नये संक्रमित मिले हैं, इसमें सबसे ज्य़ादा 1316 केस रांची से है. वहीं पिछले 5 दिनों में एक्टिव केस 4 गुणा बढ़े है. पिछले 24 घंटों में 4 लोगों की मौत हो गयी है.
रांची : राज्य में बुधवार को कुल 3553 कोरोना संक्रमित मिले है. इसमें सबसे ज्यादा रांची में 1316 संक्रमित मिले है. रांची जिला में पिछले पांच दिनों में एक्टिव केस का आंकड़ा 495 से बढ़कर 4,628 पर पहुंच गया है. एक जनवरी को रांची जिला में कुल एक्टिव केस की संख्या 1277 थी, जिसमें चार गुना की बढ़ोत्तरी हो गयी है.
बुधवार को 10016 की जांच हुई, जिसमें आठ फीसदी के हिसाब से संक्रमित मिले. नये संक्रमितों के मिलने से राज्य में एक्टिव केस की संख्या 10,990 तक पहुंच गयी है. वहीं राज्य में चार संक्रमितों की मौत भी हुई है, जिसमें एक युवक रांची और दूसरा वृद्ध धनबाद का रहनेवाले हैं.
जमशेदपुर टीएमएच में भी दो की मौत हुई है. हालांकि स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन में इसकी पुष्टि नहीं की गयी है. रांची में कोरोना से मृत व्यक्ति को चार जनवरी को ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया था. परिजन ठंड लगने की शिकायत पर इलाज के लिए लाये थे, लेकिन जांच में वह संक्रमित मिला था. इधर रिम्स में भर्ती 16 वर्षीय किशोरी बिना सूचना के कोविड वार्ड से चली गयी है.
कहां कितने संक्रमित मिले
जिला संक्रमित
बोकारो 202
चतरा 52
देवघर 145
धनबाद 223
दुमका 45
पू सिंहभूम 658
गढ़वा 20
गिरिडीह 46
गोड्डा 24
गुमला 28
हजारीबाग 121
जामताड़ा 19
जिला संक्रमित
खूंटी 60
कोडरमा 112
लातेहार 30
लोहरदगा 40
पाकुड़ 05
पलामू 49
रामगढ़ 147
रांची 1316
साहिबगंज 00
सरायकेला 23
सिमडेगा 28
प सिंहभूम 160
कोविड निमाेनिया से पीड़ित
विधायक समरी लाल कोविड निमाेनिया से पीड़ित
कांके विधायक समरी लाल कोरोना की चपेट में आ गये है. बुधवार को सांस लेने में परेशानी होने पर उनको रिम्स के ट्रॉमा सेंटर में डॉ प्रदीप भट्टाचार्या की देखरेख में भर्ती कराया गया है. एचआरसीटी रिपोर्ट में कोविड निमोनिया बताया गया है. कोविड की जांच के लिए भी सैंपल भेज दिया गया है, जबकि कोविड निमोनिया से संबंधित दवाएं शुरू कर दी गयी है.
Posted By : Sameer Oraon