Coronavirus In Jharkhand : रांची के इटकी टीबी सैनिटोरियम के Dedicated Covid Hospital में कोरोना संक्रमितों का जल्द शुरू होगा इलाज, सीएम हेमंत सोरेन ने दिया था निर्देश
Coronavirus In Jharkhand, रांची न्यूज : रांची के इटकी प्रखंड स्थित टीबी सैनिटोरियम को Dedicated Covid Hospital (DCH) बनाने की तैयारी अंतिम चरण में है. यहां बहुत जल्द कोरोना संक्रमित मरीजों इलाज शुरू हो जाएगा. ऑक्सीजन युक्त बेड, ऑक्सीजन आपूर्ति, वेंटिलेटर समेत अन्य चिकित्सकीय संसाधन की व्यवस्था को लेकर कार्य तेजी से किए जा रहे हैं. दो चरणों में ऑक्सीजन सपोर्टेड 300 बेड तैयार किये जायेंगे. पिछले दिनों सीएम हेमंत सोरेन ने निरीक्षण के बाद इस बाबत निर्देश दिया था.
Coronavirus In Jharkhand, रांची न्यूज : रांची के इटकी प्रखंड स्थित टीबी सैनिटोरियम को Dedicated Covid Hospital (DCH) बनाने की तैयारी अंतिम चरण में है. यहां बहुत जल्द कोरोना संक्रमित मरीजों इलाज शुरू हो जाएगा. ऑक्सीजन युक्त बेड, ऑक्सीजन आपूर्ति, वेंटिलेटर समेत अन्य चिकित्सकीय संसाधन की व्यवस्था को लेकर कार्य तेजी से किए जा रहे हैं. दो चरणों में ऑक्सीजन सपोर्टेड 300 बेड तैयार किये जायेंगे. पिछले दिनों सीएम हेमंत सोरेन ने निरीक्षण के बाद इस बाबत निर्देश दिया था.
इटकी में बनाए जा रहे Dedicated Covid Hospital (DCH) में ऑक्सीजन सपोर्टेड बेड तैयार किए जा रहे हैं. ऑक्सीजन की आपूर्ति के लिए मैनिफोल्ड के साथ सेंट्रलाइज मेडिकल गैस पाइपलाइन सिस्टम की व्यवस्था की जा रही है. ऑक्सीजन आपूर्ति और सेंट्रलाइज मेडिकल गैस पाइपलाइन सिस्टम का कार्य एनटीपीसी द्वारा किया जा रहा है. इसके लिए बोकारो की मेडिप्राइम सर्विसेज को कंपनी द्वारा कार्य आदेश दिया जा चुका है. इटकी स्थित टीबी सैनिटोरियम में कोरोना संक्रमित मरीजों के इलाज के लिये 300 ऑक्सीजन सपोर्टेड बेड तैयार किए जाएंगे. इसे दो चरणों में पूरा किया जाएगा. पहले चरण में 150 और दूसरे चरण में बाकी के 150 बेड तैयार किए जाएंगे.
इटकी स्थित टीबी सैनिटोरियम को Dedicated Covid Hospital (DCH) बनाए जाने को लेकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने 23 अप्रैल 2021 को निरीक्षण किया था. उन्होंने बेड और मैन पावर बढ़ाने, ऑक्सीजन की उपलब्धता सुनिश्चित करने के साथ अन्य चिकित्सकीय संसाधन उपलब्ध कराए जाने को लेकर निर्देश दिए थे. इसके मद्देनजर रांची जिला प्रशासन द्वारा कोविड केयर सेंटर में व्यवस्था को लेकर लगातार कार्य किए जा रहे हैं.
Posted By : Guru Swarup Mishra