Jharkhand News, Ranchi News, Coronavirus Cases Update In Jharkhand रांची : झारखंड में कोरोना का मामला लगातार बढ़ता जा रहा है. राज्य भर में एक ही दिन 1264 नये संक्रमित मिले हैं. इस साल का यह एक दिन का सबसे अधिक केस है. वहीं रांची में दो, गिरिडीह व गुमला में एक-एक कुल चार मरीजों की मौत हो गयी है. राजधानी रांची से मंगलवार को 539 और पूर्वी सिंहभूम से 191 नये संक्रमित मिले हैं. राज्य में कुल 27260 सैंपल की जांच हुई है और 4.63 प्रतिशत संक्रमित मिले हैं. राज्य में अबतक कुल 129596 संक्रमित मिल चुके हैं. इनमें 121608 की रिपोर्ट निगेटिव है. 1144 की मौत हो चुकी है. इस समय कुल एक्टिव केस 6844 है.
बोकारो से 65, चतरा से पांच, देवघर से 47, धनबाद से 72, दुमका से 31, पूर्वी सिंहभूम से 191, गढ़वा से नौ, रांची से 539, साहिबगंज से 37 व अन्य जिले से नये संक्रमित मिले हैं. वहीं, राज्यभर में 298 मरीज डिस्चार्ज किये गये हैं. इनमें रांची से 138, पूर्वी सिंहभूम से 46 व अन्य जिलों से मरीज डिस्चार्ज किये गये हैं.
रांची. राज्य के निजी अस्पतालों को जीवन रक्षक दवा रेमडेसिविर इंजेक्शन मुहैया कराने के बाद भी संक्रमितों को दवा नहीं मिल पा रही है. दवा के लिए भर्ती संक्रमितों को स्टॉकिस्ट व अन्य संसाधन से पैरवी करनी पड़ रही है. हालांकि, स्वास्थ्य विभाग का दावा था कि उनके पास 2500 इंजेक्शन का स्टॉक है, लेकिन निजी अस्पतालों में इंजेक्शन नहीं मिला.
निजी अस्पतालाें का कहना है कि उनको कुछ डोज ही दिया गया है, उससे पूरे मरीजों के डिमांड की पूर्ति नहीं की जा सकती है. दूसरी ओर ड्रग कंट्रोलर रितू सहाय ने बताया कि मंगलवार को भी मेडिका, मेदांता, सैम्फोर्ड, मां रामप्यारी, आॅर्किड, राज अस्पताल, सेवा सदन को दवाई मुहैया करायी गयी है. वहीं, टीएमएच जमशेदपुर व हजारीबाग स्थित आरोग्यम अस्पताल को भी रेमडेसिविर इंजेक्शन दिया गया है.
रांची. रांची के एक बैंक के प्रमुख कार्यालय के 22 अधिकारी-कर्मचारी संक्रमित हो गये हैं. इसमें वरीय अधिकारियों से लेकर अन्य अधिकारी-कर्मचारी शामिल हैं. अभी स्थिति यह है कि दूसरे जगहों से कार्यालय को सहयोग किया जा रहा है, ताकि बैंक की शाखाओं का काम प्रभावित न हो. बैंक अधिकारियों ने कहा कि जांच के साथ-साथ कार्यालय परिसर को सैनिटाइज नियमित रूप से कराया जा रहा है.
रांची. बोर्ड परीक्षा को लेकर 10वीं व 12 वीं के विद्यार्थियों को स्कूल आने की अनुमति दी गयी है. ऐसे में कोरोना का संक्रमण फैलने से अभिभावकों की परेशानी बढ़ गयी है. संत अंथोनी स्कूल के छह छात्र व शिक्षक कोरोना संक्रमित हो गये हैं. वहीं डीएवी बरियातू में भी दो शिक्षक व डोरंडा स्थित संत जेवियर्स स्कूल का एक छात्र व एक शिक्षक कोरोना संक्रमित हुआ है.
Posted By : Sameer Oraon