झारखंड के रांची में फिर बढ़ने लगे कोरोना के मरीज, 42 से बढ़ कर 73 हुए एक्टिव केस, क्या आ गयी है तीसरी लहर ?
राजधानी के बड़े निजी अस्पतालों में भी कुछ संक्रमितों का इलाज चल रहा है. विशेषज्ञों के अनुसार, कोरोना यह चाल ठीक नहीं है, क्याेंकि पहली लहर खत्म होने के बाद दूसरी लहर में इसी तरह संक्रमितों की संख्या बढ़नी शुरू हुई थी. एक्टिव केस कम होने के बाद लोग लापरवाह हो गये थे.
Jharkhand Coronavirus Cases Update, Ranchi Corona News रांची : कोरोना की दूसरी लहर के बाद कमजोर पड़ा वायरस रांची जिले में फिर से मजबूत होने लगा है. स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों की मानें, तो विगत छह दिनों में जिले में एक्टिव केस की संख्या बढ़ कर 67 हो गयी है. 15 जुलाई को रांची में कुल 42 एक्टिव केस थे, जो 21 जुलाई तक बढ़ कर 73 हो गये. राज्य के सबसे बड़े अस्पताल रिम्स में चार संक्रमितों का इलाज आइसीयू में किया जा रहा है.
वहीं, राजधानी के बड़े निजी अस्पतालों में भी कुछ संक्रमितों का इलाज चल रहा है. विशेषज्ञों के अनुसार, कोरोना यह चाल ठीक नहीं है, क्याेंकि पहली लहर खत्म होने के बाद दूसरी लहर में इसी तरह संक्रमितों की संख्या बढ़नी शुरू हुई थी. एक्टिव केस कम होने के बाद लोग लापरवाह हो गये थे. ऐसे में सावधानी व सतर्कता बेहतर जरूरी है. लोग कोरोना गाइडलाइन का पूरी तरह पालन करें.
रांची में 21,30,935 को टीका का पहला डोज देने का लक्ष्य, अब तक 5,42,792 को ही लगा :
कोरोना से बचाव में टीकाकरण को अहम हथियार माना जा रहा है. रांची जिला में 21,30,935 लोगों को टीका पहला डोज देने का लक्ष्य रखा गया है, लेकिन अब तक सिर्फ 5,42,792 को ही टीका लग पाया है. विभाग के आंकड़ों के अनुसार, 18 से 44 वर्ष के 1390036 लोगों को टीका का पहला डोज देने का लक्ष्य है, लेकिन 2,75,558 (20 फीसदी) को ही टीका मिल पाया है. वहीं 45 से 59 वर्ष के 455415 लोगों को टीका देने का लक्ष्य रखा गया है, लेकिन 157654 (35 फीसदी) को ही टीका लगा है. 60 साल से ऊपर के 285484 लोगों काे टीका देने का लक्ष्य है, जिसमें से 109580 (38 फीसदी) को ही टीका दिया गया है.
रांची में 135308 लोगों को लगा है दोनों डोज :
रांची जिले में अब तक 1,35,308 लोगों को टीका का दोनों डोज लग चुका है. 18 से 44 आयु वर्ग के 17731 लोगों को, 45 से 59 आयु वर्ग के 66533 लोगाें को और 60 साल से अधिक उम्र वाले 51044 लोगों को टीका का दोनों डोज लगा है. विशेषज्ञों की मानें, तो कोरोना का दोनों टीका लेने के 40 से 45 दिन बाद ही इम्युनिटी पूरी तरह बनती है.
राज्य में अब तक 83,54,328 लोगों को लगा है टीका :
राज्य में 20 जुलाई तक 83,54,328 लोगों को टीका लगा है. इनमें से 6852568 को पहला और 1501760 को दूसरा डोज लगा है. राज्य में अब तक 3,46,778 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं. राज्य की आबादी करीब 3.15 करोड़ है.
ऐसे बढ़ रहे संक्रमित
15 जुलाई 42
16 जुलाई 44
17 जुलाई 55
18 जुलाई 63
19 जुलाई 67
21 जुलाई 73
कोरोना से बचाव में टीका सबसे अहम हथियार है. इसलिए पूर्ण टीकाकरण के बिना खुद को सुरक्षित नहीं मानें. कोरोना की संभावित तीसरी लहर से बचाव के लिए सतर्कता अभी भी जरूरी है. एक्टिव केस घट रहा है या बढ़ रहा है इसका आकलन नहीं करें, क्योंकि स्थिति कभी भी बिगड़ सकती है.
डॉ कामेश्वर प्रसाद, निदेशक, रिम्स
कोरोना संक्रमितों की संख्या कम होने के बाद लोग बेपरवाह हो गये हैं. सड़क व बाजार में लोगों की भीड़ उमड़ रही है. इस तरह की लापरवाही कर हम तीसरी लहर को आमंत्रित कर रहे हैं. पहले से ही कहा गया है कि जुलाई के अंत व अगस्त के प्रथम सप्ताह में तीसरी लहर आ सकती है.
डॉ प्रदीप भट्टाचार्या, क्रिटिकल केयर विशेषज्ञ
Posted By : Sameer Oraon