Coronavirus In Jharkhand : स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के दौरान झारखंड में कोरोना जांच घटी, फिर भी पॉजिटिव मरीजों की संख्या ज्यादा

कोरोना जांच के हिसाब से पॉजिटिव मिलने वाले मरीजों का प्रतिशत स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह में अधिक है. 27 अप्रैल को राज्य में करीब 32061 लोगों की कोरोना जांच हुई. इसमें 6020 लोग पॉजिटिव पाये गये. जो कुल जांच का करीब 18.77 फीसदी है. राजधानी में सबसे अधिक 1574 पॉजिटिव मिले. वहीं सबसे कम पाकुड़ में मिले. जमशेदपुर में भी 992 पॉजिटिव मरीज पाये गये.

By Prabhat Khabar News Desk | April 28, 2021 11:01 AM

Corona Test In Jharkhand Update रांची : राज्य में स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के दौरान कोरोना जांच की संख्या में कमी आयी है. स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के पहले दिन करीब 73909 लोगों ने कोरोना जांच करायी थी. वहीं अब 35 से 36 हजार के आसपास ही सैंपल की जांच हो रही है. स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के दौरान कोरोना जांच कराने वालों की संख्या घट गयी है. लेकिन, प्रतिशत के आधार पर पॉजिटिव की संख्या बढ़ी है.

कोरोना जांच के हिसाब से पॉजिटिव मिलने वाले मरीजों का प्रतिशत स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह में अधिक है. 27 अप्रैल को राज्य में करीब 32061 लोगों की कोरोना जांच हुई. इसमें 6020 लोग पॉजिटिव पाये गये. जो कुल जांच का करीब 18.77 फीसदी है. राजधानी में सबसे अधिक 1574 पॉजिटिव मिले. वहीं सबसे कम पाकुड़ में मिले. जमशेदपुर में भी 992 पॉजिटिव मरीज पाये गये.

रांची में मंगलवार को कुल 769 लोगों को डिस्चार्ज किया गया जबकि 131 लोगों की मौत कोरोना के कारण हुई. राज्य में अब तक कुल 6777383 लोगों की कोरोना जांच हुई है. इसमें 213414 लोग पॉजिटिव पाये गये हैं. अब तक 2115 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं 155669 लोग ठीक हो चुके हैं. मंगलवार को 4247 लोग डिस्चार्ज किये गये. अभी राज्य में एक्टिव केस 49,610 हैं.

सबसे अधिक 61 मौत रांची में :

कोरोना के कारण मंगलवार को सबसे अधिक 61 लोगों की जान रांची में चली गयी. पूर्वी सिंहभूम में 14 की मौत हुई. सबसे अधिक 769 लोग रांची में कोरोना की जंग जीत कर ठीक हुए. राज्य में अब तक कुल 2115 लोगों की मौत कोरोना से हो चुकी है. इसमें रांची से 641 हैं.

नये मरीज :

मंगलवार को बोकारो-275, देवघर-119, धनबाद-221, दुमका-177, पू सिंहभूम-992, गिरिडीह-108, गुमला-126, रांची-1574, हजारीबाग-584, जामताड़ा-266, कोडरमा-183, लातेहार-145, लोहरदगा-163, रामगढ़-301 व अन्य जिले के संक्रमित हैं.

स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के दौरान हुए टेस्ट, मिले केस

तिथि टेस्ट पॉजिटिव प्रतिशत

27 अप्रैल 32061 6020 18.77

26 अप्रैल 35895 5541 15.43

25 अप्रैल 30299 5903 19.48

24 अप्रैल 35909 5152 14.34

23 अप्रैल 42523 5741 13.50

24 अप्रैल 73903 7595 10.27

Posted By : Sameer Oraon

Next Article

Exit mobile version