Loading election data...

Coronavirus In Jharkhand : इन जांच केंद्रों पर आज मुफ्त कराएं कोरोना टेस्ट, ये है पूरी लिस्ट

Coronavirus In Jharkhand : रांची : रांची जिले में एक बार फिर से आज मास टेस्ट ड्राइव चलाया जा रहा है. आज 31 अक्टूबर 2020 (शनिवार) को रांची जिले के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में कुल 31 जांच केंद्रों पर कोरोना की जांच होगी. इन सभी जांच केंद्रों पर ट्रूनॉट, आरटीपीसीआर और रैपिड एंटीजन टेस्ट किया जायेगा. सुबह दस बजे से शाम छह बजे तक लोग कोरोना की जांच करा सकते हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 31, 2020 10:23 AM
an image

Coronavirus In Jharkhand : रांची : रांची जिले में एक बार फिर से आज मास टेस्ट ड्राइव चलाया जा रहा है. आज 31 अक्टूबर 2020 (शनिवार) को रांची जिले के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में कुल 31 जांच केंद्रों पर कोरोना की जांच होगी. इन सभी जांच केंद्रों पर ट्रूनॉट, आरटीपीसीआर और रैपिड एंटीजन टेस्ट किया जायेगा. सुबह दस बजे से शाम छह बजे तक लोग कोरोना की जांच करा सकते हैं.

राजधानी रांची के शहरी क्षेत्रों में 14 जांच केंद्र बनाये गये हैं. यहां आकर आज कोरोना टेस्ट कराया जा सकता है. कोरोना के लक्षण हों या नहीं भी हों, तो आप यहां आकर आज मुफ्त कोरोना जांच करा सकते हैं.

1. बीओसी कैंपस, कोकर इंडस्ट्रियल एरिया

2. बिग बाजार, कांके रोड

3. जिला स्कूल, शहीद चौक

4. होटवार जेल

5. बकरी बाजार

6. डोरंडा कॉलेज

7. रेड क्रॉस

8. एजी ऑफिस, डोरंडा

9. सदर अस्पताल

10. हटिया गवर्नमेंट स्कूल, कल्याणपुर

11. रातू रोड, मौर्य बैंक्वेट हॉल

12. चुटिया तरुण विकास स्कूल

13. बरियातू गवर्नमेंट स्कूल

14. कर्बला चौक, आजाद हाई स्कूल

ग्रामीण क्षेत्रों में 17 जांच केंद्र बनाये गये हैं. ग्रामीण इन केंद्रों पर आकर कोरोना टेस्ट करा सकते हैं.

1.तिगरा पंचायत, रातू

2.बलसोकरा पंचायत, चान्हो

3.ब्राम्बे बाजार, मांडर

4.बमने पंचायत भवन, खलारी

5.पंचायत भवन जेडिया, ओरमांझी

6.मूरी चेकपोस्ट, सिल्ली

7.चचकोपी, बेड़ो

8. मिडिल स्कूल टाटीसिल्वे, नामकुम

9.ककरिया मिडिल स्कूल, लापुंग

10. निलय कॉलेज ठाकुरगांव, बुढ़मू

11. जलछाजन ट्रेनिंग सेंटर, नगड़ी

12. शिव मंदिर कॉम्प्लेक्स, लक्ष्मण चौक, कांके

13. कम्युनिटी हेल्थ सेंटर, अनगड़ा

14. अनुमंडल हॉस्पिटल, बुंडू

15. कम्युनिटी हेल्थ सेंटर, सोनाहातू

16. पीएचसी, तमाड़

17.नावाडीह पंचायत भवन, राहे

Also Read: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का पर्यटन विकास पर जोर, थ्री स्टार होटल में पर्यटकों को मिलेंगी बेहतर सुविधाएं

Posted By : Guru Swarup Mishra

Exit mobile version