coronavirus in jharkhand : एक सप्ताह में मिले 2401 नये कोरोना संक्रमित, 30.2 फीसदी सिर्फ रांची से, ये जिले अब भी रेड जोन में है
झारखंड की राजधानी रांची के अलावा अन्य प्रमुख शहरी इलाकों में कोरोना का कहर अब भी जारी है. बीते एक हफ्ते में पूरे राज्य में कुल 2401 नये कोरोना संक्रमित मिले हैं.
सुनील चौधरी, रांची : झारखंड की राजधानी रांची के अलावा अन्य प्रमुख शहरी इलाकों में कोरोना का कहर अब भी जारी है. बीते एक हफ्ते में पूरे राज्य में कुल 2401 नये कोरोना संक्रमित मिले हैं. इनमें से 30.2 प्रतिशत संक्रमित केवल रांची के हैं. इसे देखते हुए स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी साप्ताहिक विश्लेषण में रांची को अब भी रेड जोन में ही रखा गया है. इसके अलावा जमशेदपुर, बोकारो, धनबाद और देवघर भी रेड जोन में शामिल हैं.
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, बीते एक सप्ताह (26 अक्तूबर से एक नवंबर) के दौरान राज्य में कुल दो लाख 86 हजार 796 सैंपलों की जांच की गयी है. इनमें रांची से 724 नये कोरोना संक्रमित मिले हैं. वहीं, पूर्वी सिंहभूम से 275, बोकारो से 273, धनबाद से 246 और देवघर से 125 नये कोरोना संक्रमित पाये गये हैं. चूंकि ये पांचों जिले राज्य के प्रमुख शहरी इलाकों में शामिल हैं, इसलिए विभाग ने इन जिलों में विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिये हैं.
तीन जिलों में एक प्रतिशत से भी कम का अनुपात : राज्य के तीन जिलों में कोरोना का संक्रमण धीरे-धीरे नियंत्रण में आ रहा है. गिरिडीह, साहिबगंज और चतरा में एक सप्ताह का अनुपात एक प्रतिशत से भी कम है. एक सप्ताह में गिरिडीह व साहिबगंज में 14-14 तथा चतरा में नौ नये कोरोना संक्रमित मिले हैं. वहीं, एक से दो प्रतिशत के अनुपात में सरायकेला, गोड्डा, हजारीबाग, पलामू, सिमडेगा, खूंटी, जामताड़ा, पाकुड़, दुमका, लातेहार व कोडरमा जिलों में नये पॉजिटिव मिले हैं.
कुल टेस्ट में 15 वें स्थान पर झारखंड : झारखंड में एक नवंबर तक कुल 34 लाख 1553 सैंपलों की जांच हो चुकी है. जांच के मामले में झारखंड देशभर में 15वें स्थान पर है. पड़ोसी राज्यों बिहार, पश्चिम बंगाल व उत्तरप्रदेश में झारखंड से अधिक सैंपलों की जांच हुई हैं. हालांकि, छत्तीसगढ़ में झारखंड से कम सैंपलों की जांच हुई है. झारखंड में इस समय प्रति 10 लाख की आबादी में 90191 जांच का औसत है.
पड़ोसी राज्यों में सबसे कम संक्रमित झारखंड से मिले : कुल संक्रमितों के मामले में झारखंड देशभर में 19वें स्थान पर है. झारखंड में दो नवंबर तक कुल एक लाख 2087 संक्रमित मिल चुके हैं. वहीं, देश में सबसे अधिक 16 लाख 83 हजार 775 संक्रमित महाराष्ट्र में मिल चुके हैं. पड़ोसी राज्यों की तुलना में झारखंड में कम संक्रमित मिले हैं. पड़ोसी राज्यों बिहार में दो लाख 16 हजार 707, पश्चिम बंगाल में तीन लाख 77 हजार 651, उत्तर प्रदेश में चार लाख 83 हजार 832 और छत्तीसगढ़ में एक लाख 88 हजार 813 संक्रमित मिल चुके हैं.
26 अक्तूबर से एक नवंबर तक रांची में मिले 724 नये कोरोना संक्रमित
एक सप्ताह में 10 जिलों में दो प्रतिशत के अनुपात से अधिक मिले पॉजिटिव
चतरा में फिलहाल सबसे कम संक्रमण, यहां केवल नौ पॉजिटिव मिले
2,86,796 सैंपलों की जांच हुई है 26 अक्तूबर से एक नवंबर तक झारखंड में
रांची
कुल जांच : 22305
केस मिले : 724
पू सिंहभूम
कुल जांच : 24285
केस मिले : 275
बोकारो
कुल जांच : 18643
केस मिले : 273
धनबाद
कुल जांच : 31890
केस मिले : 246
देवघर
कुल जांच : 15165
केस मिले : 125
प सिंहभूम
कुल जांच : 7880
केस मिले : 79
गुमला
कुल जांच : 9029
केस मिले : 51
लोहरदगा
कुल जांच : 4283
केस मिले : 63
गढ़वा
कुल जांच : 16077
केस मिले : 69
रामगढ़
कुल जांच : 3732
केस मिले : 73
Posted by : Pritish Sahay