10.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Coronavirus In Jharkhand : कोरोना से धनबाद की महिला चिकित्सक डॉ वेणु चौधरी की मौत, रांची में चल रहा था इलाज, आइएमए ने जताया शोक

Coronavirus In Jharkhand : धनबाद (संजीव झा) : धनबाद में पाटलिपुत्र मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (पीएमसीएच) के पीएसएम विभाग में पदस्थापित डॉ वेणु चौधरी की मौत आज अहले सुबह रांची में हो गयी. महिला चिकित्सक कोरोना से ग्रसित थीं. उनकी उम्र लगभग 62 वर्ष थी. आइएमए धनबाद जिला इकाई ने डॉ वेणु चौधरी के निधन पर शोक जताया है.

Coronavirus In Jharkhand : धनबाद (संजीव झा) : धनबाद में पाटलिपुत्र मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (पीएमसीएच) के पीएसएम विभाग में पदस्थापित डॉ वेणु चौधरी की मौत आज अहले सुबह रांची में हो गयी. महिला चिकित्सक कोरोना से ग्रसित थीं. उनकी उम्र लगभग 62 वर्ष थी. आइएमए धनबाद जिला इकाई ने डॉ वेणु चौधरी के निधन पर शोक जताया है.

Also Read: Weather Forecast Jharkhand : झारखंड में आज से सामान्य हो सकता है मौसम, कल से 31 अगस्त तक कुछ जिलों में वज्रपात की आशंका

मिली जानकारी के अनुसार डॉ चौधरी एक पखवाड़ा से कोरोना से जंग लड़ रही थीं. पॉजिटिव आने के बाद उन्हें रांची के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. दो दिनों पहले स्थिति बिगड़ने पर उन्हें वेंटिलेंटर पर रखा गया था. पीएमसीएच के डॉक्टरों के अनुसार आज सुबह लगभग चार बजे महिला चिकित्सक की मौत हो गयी. उनके पति भी पीएमसीएच में वरिष्ठ चिकित्सक हैं, जबकि पुत्र भी धनबाद के प्रसिद्ध यूरोलॉजिस्ट हैं.

Also Read: NEET, JEE Main Exam 2020 : जेइइ मेन और नीट परीक्षा के खिलाफ झारखंड कांग्रेस का आज विरोध प्रदर्शन, झामुमो ने भी जताया विरोध

कोरोना से धनबाद में किसी डॉक्टर की मौत की यह पहली घटना है. यहां भी एक दर्जन से अधिक डॉक्टर इस महामारी की चपेट में आ चुके हैं. उनमें से अधिकतर ने कोरोना को मात दे दी. कुछ अब भी अस्पताल में इलाजरत हैं. डॉ चौधरी की मौत की खबर से पीएमसीएच के डॉक्टरों में हड़कंप मच गया है. कोरोना को लेकर मरीजों के उपचार में अतिरिक्त सावधानी बरती जा रही है.

Also Read: Coronavirus In Jharkhand LIVE Update : धनबाद की महिला डॉक्टर वेणु चौधरी की कोरोना से मौत, रांची में चल रहा था इलाज

आइएमए धनबाद जिला इकाई ने डॉ वेणु चौधरी के निधन पर शोक जताया है. आइएमए के जिला सचिव डॉ सुशील कुमार ने इसे चिकित्सा जगत के लिए अपूरणीय क्षति बताया है.

Also Read: ट्यूशन पढ़कर घर लौट रहे दो छात्रों की ट्रैक्टर से कुचलकर मौत, बला-बाल बचा एक छात्र, आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम

Posted By : Guru Swarup Mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें