Loading election data...

झारखंड में अब कोरोना में भी पढ़ाई नहीं होगी बाधित, 12वीं तक के विद्यार्थियों को मिलेंगी ये सुविधाएं

Jharkhand News: झारखंड के आदिवासी कल्याण मंत्री चंपई सोरेन ने कहा है कि कोरोना के कारण आवासीय विद्यालय के विद्यार्थियों की पढ़ाई प्रभावित नहीं होगी. इसके लिए सरकार गंभीर है. कल्याण विभाग द्वारा मोबाइल टैब के साथ रिचार्ज और सिम की व्यवस्था भी सुनिश्चित की गयी है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 24, 2022 1:35 PM

Jharkhand News: झारखंड में वित्तीय वर्ष 2021-22 में 136 आवासीय विद्यालयों में कक्षा 1 से 12 तक के छात्र व छात्राओं को कोरोना के कारण आवासीय विद्यालय बंद रहने के कारण घर पर रहकर पठन-पाठन जारी रखने के लिए मोबाइल टैब उपलब्ध कराया जायेगा. आदिवासी कल्याण मंत्री चंपई सोरेन ने कहा कि राज्य के अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति और पिछड़ा वर्ग के लगभग 21 हजार विद्यार्थियों की शिक्षा न केवल जारी रहेगी, बल्कि उन्हें गुणवत्तापूर्ण शिक्षण सामग्री भी उपलब्ध कराई जाएगी.

कोरोना में पढ़ाई नहीं होगी बाधित

झारखंड के आदिवासी कल्याण मंत्री चंपई सोरेन ने कहा है कि कोरोना के कारण आवासीय विद्यालय के विद्यार्थियों की पढ़ाई प्रभावित नहीं होगी. इसके लिए सरकार गंभीर है. कल्याण विभाग द्वारा मोबाइल टैब के साथ रिचार्ज और सिम की व्यवस्था को भी सुनिश्चित किया गया है, ताकि रिचार्ज के अभाव में पढ़ाई बाधित न हो. इसके साथ ही सभी महत्वपूर्ण और आवश्यक शिक्षण सामग्री टैब में प्री-लोड की जायेगी.

Also Read: पेट्रोल सब्सिडी योजना: दोपहिया वाहन है, तो क्या राशन कार्ड से कट जायेगा आपका नाम, पढ़िए क्या है इसका सच
12वीं तक के विद्यार्थियों को मिलेगा लाभ

झारखंड में कोरोना के कारण उत्पन्न स्थितियों के मद्देनजर पठन-पाठन की वैकल्पिक व्यवस्था को लेकर आवासीय विद्यालयों में कक्षा 1 से 12 तक के छात्र व छात्राओं को इस योजना के अंतर्गत मोबाइल टैब (प्री-लोडेड e-content के साथ) एवं 12 माह के डाटा रिचार्ज के साथ सिम कार्ड (न्यूनतम 2GB प्रतिदिन) उपलब्ध कराया जायेगा.

136 आवासीय विद्यालयों के विद्यार्थियों को मिलेगा लाभ

झारखंड के कल्याण विभाग अंतर्गत वर्तमान में संचालित 143 आवासीय विद्यालयों में से 7 एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालयों को छोड़कर शेष 136 आवासीय विद्यालयों के कक्षा 1 से 12 तक के छात्र-छात्राएं इस योजना से लाभान्वित होंगे. 7 एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालयों में छात्र-छात्राओं को मोबाइल टैब भारत सरकार के स्तर से उपलब्ध कराया जायेगा.

Also Read: Republic Day 2022: गणतंत्र दिवस परेड की फुल ड्रेस फाइनल रिहर्सल, समारोह में इन्हें नहीं मिलेगी एंट्री
26 करोड़ से अधिक खर्च का अनुमान

इस योजना के अंतर्गत लगभग 21000 मोबाइल टैब (प्री-लोडेड e-content के साथ), सिम कार्ड एवं 12 माह के डाटा रिचार्ज के क्रय पर लगभग 26 करोड़ 25 लाख रुपए खर्च होने का अनुमान है. 12 माह के डाटा रिचार्ज के साथ सिम कार्ड (न्यूनतम 2GB प्रतिदिन) के लिए राशि संबंधित जिला कल्याण पदाधिकारी को उपलब्ध कराया जायेगा. संबंधित जिला कल्याण पदाधिकारी द्वारा स्थानीय स्तर पर नेटवर्क की उपलब्धता के आधार पर सिम कार्ड (12 माह के डाटा रिचार्ज के साथ) छात्र व छात्राओं को उपलब्ध कराया जाना है.

Posted By : Guru Swarup Mishra

Next Article

Exit mobile version