Loading election data...

Coronavirus in Jharkhand : कोरोना के लक्षण नहीं हैं, तो भी आज रांची में इन जगहों पर करा सकते हैं टेस्ट, पढ़िए पूरी लिस्ट

Coronavirus in Jharkhand : रांची : कोरोना के लक्षण नहीं हों, तो भी आप रांची जिले में आज 13 जगहों पर कोरोना टेस्ट करा सकते हैं. आज बुधवार को स्पेशल रैपिड टेस्टिंग ड्राइव चलाया जा रहा है, ताकि अधिक से अधिक लोगों की कोरोना जांच की जा सके.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 16, 2020 9:49 AM

Coronavirus in Jharkhand : रांची : कोरोना के लक्षण नहीं हों, तो भी आप रांची जिले में आज 13 जगहों पर कोरोना टेस्ट करा सकते हैं. आज बुधवार को स्पेशल रैपिड टेस्टिंग ड्राइव चलाया जा रहा है, ताकि अधिक से अधिक लोगों की कोरोना जांच की जा सके.

रांची जिला प्रशासन की ओर से आज बुधवार को जिले की 13 जगहों पर कोरोना जांच के लिए स्पेशल रैपिड टेस्टिंग ड्राइव चलाया जा रहा है. इस स्पेशल ड्राइव में जिले के 8 हजार से अधिक लोगों की जांच का लक्ष्य रखा गया है. इस दौरान टेस्ट कराने वाले सभी लोगों के नाम, पता, मोबाइल नंबर समेत अन्य जरूरी जानकारी ली जायेगी.

रांची में यहां करा सकते हैं कोरोना जांच

1. मोरहाबादी, रांची

2. आरएमसी स्लम्स, जगन्नाथपुर

3. रांची रेलवे स्टेशन पार्किंग (होटल, रेस्टोरेंट, वेंडर्स के लिए)

4. बहुबाजार

5. डोरंडा डेली मार्केट

6. मुरी, सिल्ली

7. बकरी बाजार स्टोर

8. कांके, सीआईपी के पास

9. दलादली चौक, रातू

10. इटकी बाजार

11. नारकोपी बाजार, बेड़ो

12. बुढ़मू बाजार

13. चान्हो बाजार

Also Read: Weather Forecast Jharkhand : झारखंड में बढ़ी गर्मी व उमस के बीच कब से होगी बारिश ? जानिए मौसम का हाल

रैपिड टेस्टिंग ड्राइव के दौरान सोशल डिस्टैंसिंग का अनुपालन और मास्क लगाना अनिवार्य है. कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर टेस्टिंग टीम पीपीई किट, ग्लब्स समेत सभी सुरक्षा के उपस्कर से लैस रहेगी. आप भी कोरोना जांच कराने जाएं, तो मास्क जरूर पहनें और सोशल डिस्टैंसिंग का पालन भी अवश्य करें.

Also Read: कोरोना पॉजिटिव हुई लड़की तो पड़ोसियों ने घर पर फेंके पत्थर, दी जान से मारने की धमकी, फिर सीएम हेमंत सोरेन ने की मदद

Posted By : Guru Swarup Mishra

Next Article

Exit mobile version