Loading election data...

मीडिया संस्थानों से झारखंड सरकार ने मांगी कोरोना से मरने वाले पत्रकारों की सूची, 33 लोगों की हो चुकी है मौत

झारखंड में कोरोना से मरनेवाले पत्रकारों की सूची तैयार की जा रही है. सूचना एवं जनसंपर्क विभाग की उपनिदेशक शालिनी वर्मा ने इस बाबत सभी मीडिया संस्थानों से जानकारी मांगी है.

By Prabhat Khabar News Desk | September 2, 2021 1:15 PM

झारखंड में कोरोना से मरनेवाले पत्रकारों की सूची तैयार की जा रही है. सूचना एवं जनसंपर्क विभाग की उपनिदेशक शालिनी वर्मा ने इस बाबत सभी मीडिया संस्थानों से जानकारी मांगी है. उन्होंने सभी जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, सभी संपादक व अन्य मीडिया संस्थानों को पत्र लिखा है.

इसमें कहा गया है कोरोना से दिवंगत हुए पत्रकारों के संबंध में सूची तैयार की जानी है. सभी मीडिया संस्थानों से दो सितंबर को दिन के तीन बजे तक सूचना मांगी गयी है. इसमें मृत पत्रकार का नाम, एक्रीडेशन है या नहीं तथा संस्थान का नाम देना है.

गौरतलब है कि कोरोना की दूसरी लहर में 33 से अधिक पत्रकारों की मौत हो चुकी है. विभिन्न पत्रकार संगठनों की ओर से आश्रितों के लिए आर्थिक सहायता मांगी जा रही है. अब सरकार मृत पत्रकारों की सूची तैयार करा रही है.

Next Article

Exit mobile version