Loading election data...

झारखंड में कितने लोगों की मौत कोरोना से हुई, सरकार ने जारी किया आंकड़ा

झारखंड सरकार की कोरोना बुलेटिन के अनुसार, राज्य में कोरोना से अबतक 5133 लोगों की मौत हो चुकी है. इसमें पहली और दूसरी लहर का आंकड़ा शामिल है. केंद्र सरकार की घोषणा के बाद राज्य के सभी 5133 लोगों के परिजन मुआवजा पाने के हकदार हो गये हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | September 23, 2021 10:42 AM

रांची : झारखंड सरकार की कोरोना बुलेटिन के अनुसार, राज्य में कोरोना से अबतक 5133 लोगों की मौत हो चुकी है. सरकार प्रतिदिन कोरोना बुलेटिन जारी करती है, जिसमें मौत का आंकड़ा भी रहता है. अबतक रांची में सर्वाधिक 1585 व पूर्वी सिंहभूम में 1043 कोरोना मरीजों की मौत हो चुकी है. इसमें पहली व दूसरी लहर का आंकड़ा शामिल है. केंद्र सरकार की घोषणा के बाद राज्य के सभी 5133 लोगों के परिजन मुआवजा पाने के हकदार हो गये हैं.

हालांकि अब तक कोरोना से मृत लोगों के मृत्यु प्रमाण पत्र में इसका जिक्र नहीं हुआ है. सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के बाद केंद्र सरकार ने इससे संबंधित गाइडलाइन जारी की है, जिसमें मृत्यु प्रमाण पत्र में कोरोना से मौत के जिक्र का प्रावधान किया गाय है. झारखंड में इसे लेकर क्या तैयारी है, इस सवाल पर राज्य के विकास आयुक्त सह अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य विभाग अरुण कुमार सिंह ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अध्ययन के बाद ही कोई निर्णय लिया जायेगा. आदेश का अनुपालन किया जायेगा.

Posted By : Sameer Oraon

Next Article

Exit mobile version