jharkhand corona vaccine 18+ रांची : झारखंड के 66 फीसदी युवाओं को अभी तक कोरोना टीका का एक भी डोज नहीं लग सका है. राज्य में 1,57,34,635 (18 से 44 साल) युवाओं को कोरोना टीका का पहला डोज देने का लक्ष्य रखा गया है, पर स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार, 29 अगस्त तक सिर्फ 53,87,894 को ही टीका का पहला डोज लग सका है. यह लक्ष्य का 34 फीसदी ही है. ऐसे में तीसरी लहर में इस आयु वर्ग के लोगों को खतरा हो सकता है.
विशेषज्ञों का कहना है कि इस आयु वर्ग के लोगों की आबादी सबसे ज्यादा है. ऐसे में इन्हें ज्यादा सावधान रहने की जरूरत है. इस आयु वर्ग के लोगों के टीकाकरण की रफ्तार भी धीमी है. रांची में 65 फीसदी युवाओं को अभी तक टीका का एक भी डोज नहीं लगा है. रांची जिले में सबसे ज्यादा 13,90,036 युवाओं को पहला डोज देने का लक्ष्य रखा गया है, लेकिन अभी तक 4,93,151 को ही टीका का पहला डोज लगा है. यह कुल लक्ष्य का मात्र 35 फीसदी है.
कोरोना से बचाव में टीका अहम हथियार है. इसलिए ज्यादा से ज्यादा टीकाकरण होना चाहिए. युवा वर्ग को टीका लेने के लिए आगे आना होगा, तभी हम इस महामारी से बच सकते हैं. एक भी डोज लेने से खतरा कम हो जाता है.
डॉ कामेश्वर प्रसाद, निदेशक, रिम्स