15 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Coronavirus in Jharkhand Live Update : झारखंड में 19 जून को 13 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले, अब कोविड-19 के 1933 मरीज

Coronavirus in Jharkhand Live Update : झारखंड में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 24 नये केस सामने आये हैं. इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1920 हो गई है. एक कोरोना संक्रमित मरीज की मौत भी हो गई है. इसके साथ ही मृतकों की संख्या बढ़कर 11 हो गई है. 1198 संक्रमित मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं. फिलहाल कोरोना के 711 एक्टिव मामले हैं. झारखंड की ताजा खबरों के लिए बने रहें हमारे साथ...

लाइव अपडेट

झारखंड में 19 जून को 13 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले

झारखंड में शुक्रवार (19 जून, 2020) को 13 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. इनमें सबसे ज्यादा 8 हजारीबाग से हैं, जबकि 3 लोहरदगा से. रांची और चतरा के एक-एक व्यक्ति में कोरोना के संक्रमण की पुष्टि हुई है. रिम्स में आज 325 सैंपल की जांच हुई, जिसमें 302 की रिपोर्ट निगेटिव आयी. 13 लोगों में कोरोना वायरस का संक्रमण पाया गया.

स्पेशल ट्रेन से पूर्वी सिंहभूम पहुंचेंगे बोकारो के 22 प्रवासी श्रमिक

गुजरात के अहमदाबाद एवं सूरत से झारखंड के प्रवासी श्रमिकों को लेकर एक स्पेशल ट्रेन टाटानगर के लिए रवाना हुई है. इस ट्रेन में बोकारो जिला के 22 श्रमिक भी हैं, जो 20 जून, 2020 को जमशेदपुर स्थित टाटानगर स्टेशन पहुंचेंगे. उपायुक्त के निर्देश पर टाटानगर रेलवे स्टेशन पर प्रवासी मजदूरों को लाने के लिए बसें भेजी जायेंगी.

रांची में फिर मिला कोरोना पॉजिटिव मरीज

राजधानी रांची के थड़पखना में रहने वाला एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. उसकी उम्र 61 वर्ष है. निजी लैब में उसकी जांच हुई थी. यह व्यक्ति डायबिटीज का रोगी है. सांस लेने की समस्या पर डॉ भास्कर गुप्ता के यहां इलाज करा रहा था.

दो संक्रमितों में एक है डॉक्टर

रांची से मिले दो कोरोना संक्रमित मरीजों में एक निजी अस्पताल का डॉक्टर और एक कांटाटोली की युवती शामिल है.

इस माह का सबसे कम केस

जून महीने में कोरोना मरीजों की संख्या देखें, तो पिछले 24 घंटे में कोरोना के 24 नये मरीज मिले हैं. इस माह में एक दिन में ये सबसे कम केस है.

1920 संक्रमित, 1198 स्वस्थ

झारखंड में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 24 नये केस की पुष्टि हुई है. अब तक राज्य में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 1920 पहुंच गया है. इनमें 1198 संक्रमित स्वस्थ, जबकि 11 मरीजों की मौत हो चुकी है. इस तरह राज्य में फिलहाल 711 मरीजों का इलाज चल रहा है.

11 मरीजों की मौत

झारखंड के हजारीबाग जिले से एक कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हो गई है. इसके साथ ही राज्य में कोरोना से होने वाली मौत का आंकड़ा 11 हो गया है. अब तक 11 कोरोना मरीजों की मौत हो चुकी है.

47 मरीज हुए स्वस्थ

राज्य के लिए अच्छी खबर ये है कि कोरोना के मरीज तेजी से स्वस्थ भी हो रहे हैं. पिछले 24 घंटे में राज्यभर से 47 संक्रमित मरीज स्वस्थ हुए. इसके साथ ही अब तक झारखंड से कुल 1198 संक्रमित मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौट आये हैं.

24 नये केस

पिछले 24 घंटे में झारखंड में कोरोना के 24 नये मामले सामने आये हैं. सिमडेगा जिले से 09, गढ़वा से 04, रांची, लातेहार, गुमला व पूर्वी सिंहभूम से 02-02, रामगढ़, लोहरदगा व हजारीबाग से 01-01 संक्रमित मरीज की पुष्टि हुई है.

711 संक्रमितों का चल रहा इलाज

झारखंड में कोरोना के आंकड़े बढ़ते ही जा रहे हैं. राज्य में कोरोना की दस्तक के 80 दिनों में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1920 हो गई है. अब तक कोरोना से 11 संक्रमितों की मौत हो गई है. राहत ये है कि तेजी से लोग इस महामारी से स्वस्थ भी हो रहे हैं. अब तक 1198 संक्रमित मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. राज्य में 711 संक्रमितों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें