Coronavirus in Jharkhand Update : सिमडेगा में मास्क नहीं पहनने पर 500 रुपये का जुर्माना

Coronavirus in Jharkhand Live Update : झारखंड में फिर 43 कोरोना पॉजिटिव केस सामने आये हैं. इसके साथ ही कोरोना वायरस से संक्रमण के मामले 1700 को पार कर गये हैं. शनिवार (13 जून, 2020) को कोरोना के कुल 46 मामले अब तक सामने आये हैं. इसमें सबसे ज्यादा 36 केस कोडरमा के हैं. गढ़वा से 2, चतरा से 3, रामगढ़ एवं रांची के रिम्स ट्रॉमा सेंटर से 1-1 मरीज में कोरोना के संक्रमण की पुष्टि हुई है. इससे पहले दिन में सिमडेगा में 3 लोग पॉजिटिव पाये गये थे. झारखंड की ताजा खबरों के लिए बने रहें हमारे साथ...

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 13, 2020 10:58 PM

मुख्य बातें

Coronavirus in Jharkhand Live Update : झारखंड में फिर 43 कोरोना पॉजिटिव केस सामने आये हैं. इसके साथ ही कोरोना वायरस से संक्रमण के मामले 1700 को पार कर गये हैं. शनिवार (13 जून, 2020) को कोरोना के कुल 46 मामले अब तक सामने आये हैं. इसमें सबसे ज्यादा 36 केस कोडरमा के हैं. गढ़वा से 2, चतरा से 3, रामगढ़ एवं रांची के रिम्स ट्रॉमा सेंटर से 1-1 मरीज में कोरोना के संक्रमण की पुष्टि हुई है. इससे पहले दिन में सिमडेगा में 3 लोग पॉजिटिव पाये गये थे. झारखंड की ताजा खबरों के लिए बने रहें हमारे साथ…

लाइव अपडेट

सिमडेगा में मास्क नहीं पहनने पर लगाया 500 रुपये का जुर्माना

झारखंड के सिमडेगा जिला के अनुमंडल पदाधिकारी कुंवर सिंह पाहन के नेतृत्व में झूलन सिंह चौक के समीप बिना मास्क के पैदल, दो पहिया एवं चार पहिया वाहन से चल रहे लोगों से 500 रुपये का जुर्माना वसूला गया.

झारखंड में फिर मिले 43 कोरोना पॉजिटिव, कुल संख्या 1700 के पार

झारखंड में फिर 43 कोरोना पॉजिटिव केस सामने आये हैं. इसके साथ ही कोरोना वायरस से संक्रमण के मामले 1700 को पार कर गये हैं. शनिवार (13 जून, 2020) को कोरोना के कुल 46 मामले अब तक सामने आये हैं. इसमें सबसे ज्यादा 36 केस कोडरमा के हैं. गढ़वा से 2, चतरा से 3, रामगढ़ एवं रांची के रिम्स ट्रॉमा सेंटर से 1-1 मरीज में कोरोना के संक्रमण की पुष्टि हुई है. इससे पहले दिन में सिमडेगा में 3 लोग पॉजिटिव पाये गये थे.

सिमडेगा में कोरोना वायरस के 3 नये मामले सामने आये

सिमडेगा जिला में शनिवार (13 जून, 2020) को 3 कोरना पाॅजिटिव केस मिले हैं. एक कोलेबिरा, एक कुरडेग एवं एक जलडेगा का रहने वाला है. ये लोग दो ब्लॉक एवं एक पंचायत कोरेंटिन सेंटर में हैं. इन्हें कोविड19 हॉस्पिटल में आइसोलेट करने की तैयारी चल रही है. इसके साथ ही झारखंड में कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या 1660 हो गयी है.

देश निर्माण के लिए रवाना हुए झारखंड के श्रमिक

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा है कि आज पूरे देश और झारखंड के लिए अविस्मरणीय पल है. इतिहास में पहली बार श्रमिक भाई-बहन अपने हक, अधिकार, गौरव और सम्मान के साथ देश निर्माण पर रवाना हुए हैं. उन्होंने लेह-लद्दाख के लिए श्रमिकों को रवाना करते हुए ये बातें कहीं.

1600 से अधिक श्रमिक होंगे रवाना

दुमका : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और श्रम मंत्री सत्यानंद भोक्ता करीब 16 सौ से अधिक श्रमिकों को स्पेशल ट्रेन से लेह-लद्दाख के लिए रवाना करेंगे. इनमें 1329 श्रमिक दुमका के हैं. आपको बता दें कि ये श्रमिक सीमा सड़क संगठन की ओर से सीमावर्ती क्षेत्रों में सड़क निर्माण का कार्य करेंगे.

राजभवन पहुंचे सीएम का स्वागत

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन दुमका पहुंचने के बाद राजभवन पहुंचे. सिदो कान्हो मुर्मू विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. सोना झरिया मिंज ने सीएम को पौधा व पुस्तक भेंट कर स्वागत किया. इनके साथ श्रम मंत्री सत्यानंद भोक्ता भी हैं.

लेह-लद्दाख जाने के लिए ट्रेन पर सवार हो रहे श्रमिक

दुमका से स्पेशल ट्रेन के जरिए लेह-लद्दाख जाने के लिए श्रमिक रेलवे स्टेशन पहुंचने लगे हैं. वे स्पेश ट्रेन पर सवार हो रहे हैं. इस स्पेशल ट्रेन को सीएम हेमंत सोरेन हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. इसके लिए वे दुमका पहुंच गये हैं.

सीएम पहुंचे दुमका, स्पेशल ट्रेन पर सवार हो रहे श्रमिक

दुमका : दुमका जिले से लेह-लद्दाख जाने के लिए श्रमिक विशेष ट्रेन पर सवार हो रहे हैं. इस स्पेशल ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर सीएम रवाना करेंगे. आपको बता दें कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन दुमका पहुंच गये हैं. उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया जा रहा है.

पिछले 24 घंटे में आये 50 नये केस

झारखंड में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 50 नये केस आये हैं. कोविड-19 बुलेटिन के अनुसार राज्य में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 50 नये मामले सामने आये हैं. इससे कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1657 हो गई है. 685 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं.

कोरोना संक्रमितों में 1354 प्रवासी

झारखंड में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 1657 पहुंच गया है. इनमें 1354 कोरोना संक्रमित मरीज प्रवासी हैं. ये आंकड़ा स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी किया गया है. 2 मई से लेकर अब तक के ये आंकड़े हैं.

त्रिवेंद्रम से बोकारो के 41 प्रवासी मजदूर व छात्र पहुंचेंगे हटिया

बोकारो : लॉकडाउन में झारखंड से बाहर दूसरे राज्यो में फंसे मजदूरों व छात्रों के वापस आने का सिलसिला जारी है. आज स्पेशल ट्रेन से त्रिवें‍द्रम से बोकारो के 41 प्रवासी श्रमिक व छात्र-छात्राएं रांची के हटिया रेलवे स्टेशन सवा 12 बजे पहुंचेंगे. बोकारो के उपायुक्त मुकेश कुमार ने इनके लिए दो बसों को रांची के लिए भेज दिया है.

दो दिनों में कमी है रफ्तार

झारखंड में कोरोना के आंकड़े लगातार बढ़ते जा रहे हैं. रफ्तार भी काफी तेज हो गई थी, लेकिन पिछले दो दिनों से कोरोना की रफ्तार में कमी आई है. इन दो दिनों में कोरोना के पॉजिटिव मामले 100 से कम थे.

निजी अस्पतालों को करना होगा कोरोना का इलाज

राज्य के निजी अस्पतालों को भी कोरोना मरीजों का इलाज करना होगा. मरीजों के कोरोना संक्रमितों होने के बाद वे रेफर नहीं कर सकते. स्वास्थ्य विभाग ने निजी अस्पतालों के लिए नया एसओपी जारी किया है. इसमें लिखा गया है कि निजी अस्पताल मरीजों की पसंद की अनदेखी कर उनके अधिकार का उल्लंघन कर रहे हैं. ऐसा करने पर कार्रवाई होगी.

1922 सैंपल की हुई जांच

राज्यभर में शुक्रवार को 1922 सैंपल की जांच की गई. इनमें 50 नये कोरोना पॉजिटिव केस मिले. रांची में तीन कोरोना पॉजिटिव मिले. तीनों कोरोना संक्रमित मरीज अस्पताल में भर्ती हैं. इनमें से एक मरीज मांडर का है.

रांची : झारखंड में कोरोना के आंकड़े लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं. शुक्रवार को 50 नये कोरोना संक्रमित मिले. इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 1657 पहुंच गया है. अब तक 8 मरीजों की मौत हो चुकी है. अच्छी खबर ये है कि अब तक 685 संक्रमित मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं. फिलहाल राज्य में 964 संक्रमितों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है.

Next Article

Exit mobile version