Coronavirus in Jharkhand: रिम्स के 2 डॉक्टर व 7 मरीज समेत झारखंड में 37 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले

Coronavirus in Jharkhand Live Update : झारखंड में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 37 नये केस सामने आये हैं. इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1760 हो गयी है. रविवार (14 जून, 2020) को सबसे ज्यादा 14 कोरोना पॉजिटिव लोग सिमडेगा में मिले. इसके बाद 10 लोग जमशेदपुर, 7 लोग रांची, चाईबासा, गुमला, चतरा एवं हजारीबाग में एक-एक व्यक्ति कोरोना से संक्रमित पाये गये. झारखंड की ताजा खबरों के लिए बने रहें हमारे साथ..

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 14, 2020 10:31 PM

मुख्य बातें

Coronavirus in Jharkhand Live Update : झारखंड में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 37 नये केस सामने आये हैं. इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1760 हो गयी है. रविवार (14 जून, 2020) को सबसे ज्यादा 14 कोरोना पॉजिटिव लोग सिमडेगा में मिले. इसके बाद 10 लोग जमशेदपुर, 7 लोग रांची, चाईबासा, गुमला, चतरा एवं हजारीबाग में एक-एक व्यक्ति कोरोना से संक्रमित पाये गये. झारखंड की ताजा खबरों के लिए बने रहें हमारे साथ..

लाइव अपडेट

रिम्स के 2 डॉक्टर व 7 मरीज समेत झारखंड में 37 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले

झारखंड में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 37 नये केस सामने आये हैं. इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1760 हो गयी है. रविवार (14 जून, 2020) को सबसे ज्यादा 14 कोरोना पॉजिटिव लोग सिमडेगा में मिले. इसके बाद 10 लोग जमशेदपुर, 7 लोग रांची, चाईबासा, गुमला, चतरा एवं हजारीबाग में एक-एक व्यक्ति कोरोना से संक्रमित पाये गये.

झारखंड में 11 कोरोना पॉजिटिव मिले, 9 रिम्स में

झारखंड में रविवार (14 जून, 2020) को 11 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. इसमें 9 रांची के रिम्स से हैं. गुमला और चतरा से भी 1-1 पॉजिटिव केस सामने आया है. इसके साथ ही कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 1734 हो गयी है. संक्रमित लोगों में 2 रिम्स के डॉक्टर हैं, जबकि 7 मरीज.

सरायकेला में ठीक हुए कोरोना के 5 मरीज

सरायकेला-खरसावां जिला में कोरोना से संक्रमित 5 लोग ठीक होकर अपने घर गये. स्वस्थ होने पर डीसी ए दोड्डे, सिविल सर्जन डॉ हिमांशु भुषण बरवार, डॉ जुझार मांझी सहित स्वास्थ्य विभाग के अन्य पदाधिकारियों एवं कर्मियों ने सभी कोरोना वारियर्स को ताली बजाकर व पुष्प गुच्छ देकर घर विदा किया.

कोरोना मरीजों की है ट्रैवेल हिस्ट्री

पूर्वी सिंहभूम जिले में मिले 10 कोरोना संक्रमितों में चार दिल्ली, तीन कोलकाता, एक मुंबई, एक महाराष्ट्र तथा एक व्यक्ति लखनऊ से लौटा है. संक्रमितों में तीन बिरसानगर, एक जोड़िशा, एक चाकुलिया, एक गोविंदपुर, दो टीनप्लेट तथा दो व्यक्ति छोटा गोविंदपुर के रहने वाले हैं. सिमडेगा जिले में मिले तीन पॉजिटिव मरीजों में एक कोलेबिरा, एक कुरडेग एवं एक जलडेगा का है.

2266 सैंपल है बैकलॉग

झारखंड में 13 जून को 2248 नये सैंपल लिये गये हैं. जिसमें 1799 सैंपल की जांच की गयी. राज्य में अब तक एक लाख छह हजार 171 सैंपल लिये गये हैं. इनमें एक लाख तीन हजार 95 सैंपल की जांच की जा चुकी है. इस समय 2266 सैंपल बैकलॉग है.

अधिकतर प्रवासी हैं मरीज

रांची में मिला कोरोना पॉजिटिव धनबाद का है, जो रिम्स में इलाज करा रहा है. कोडरमा से मिले 35 संक्रमित प्रवासी बताये जा रहे हैं. चतरा और रामगढ़ से मिले संक्रमित भी प्रवासी हैं. गढ़वा में मिले दो पॉजिटिव मरीज में एक गढ़वा प्रखंड के कचहरी रोड का रहने वाला है, जबकि दूसरा मझिआंव प्रखंड के करुई गांव का रहनेवाला है. दोनों दिल्ली से लौटे हैं.

9 जिले से आये 66 नये केस

13 जून को राज्य के नौ जिलों से कोरोना के 66 नये केस सामने आये. इनमें कोडरमा से सर्वाधिक 35 नये मामले आये.

कोडरमा 35

गढ़वा 02

रामगढ़ 06

चतरा से 3

पूर्वी सिंहभूम 10

सरायकेला 03

पश्चिमी सिंहभूम 03

सिमडेगा 03

रांची (रिम्स ) 01

1396 प्रवासी कोरोना पॉजिटिव

झारखंड में अब तक कोरोना के 1723 पॉजिटिव मरीज पाये गये हैं. इनमें से 1396 प्रवासी हैं. 816 मरीज अब तक स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं. कोरोना के संक्रमण से झारखंड में अब तक 8 मरीजों की मौत हो चुकी है.

899 एक्टिव मामले

झारखंड में फिलहाल 899 कोरोना संक्रमितों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है. इस बीच अच्छी खबर ये है कि शनिवार को 131 मरीज स्वस्थ होकर अस्पतालों से डिस्चार्ज हुए. अब तक 816 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं.

Next Article

Exit mobile version