लाइव अपडेट
झारखंड के 6 जिलों में 24 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले
झारखंड के 6 जिलों में 24 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. गिरिडीह जिला में सबसे ज्यादा 8 लोग कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं, तो हजारीबाग एवं गुमला में 5-5, कोडरमा में 4 और रांची एवं देवघर में 1-1 व्यक्ति में कोरोना के संक्रमण की पुष्टि हुई है. इसके साथ ही कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या झारखंड में 2243 हो गयी है.
रिम्स में 78 साल के बुजुर्ग की कोरोना से मौत
झारखंड में कोरोना वायरस के संक्रमण से 78 साल के बुजुर्ग ने गुरुवार (25 जून, 2020) को राजेंद्र इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (रिम्स) में दम तोड़ दिया. शुगर और किडनी के इस मरीज का डायलिसिस चल रहा था. संक्रमण के बाद उसे कोविड19 वार्ड में भर्ती कराया गया था.
1784 प्रवासी कोरोना संक्रमित
झारखंड में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2206 हो गई है. इनमें प्रवासियों की संख्या अधिक है. झारखंड के स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी कोविड-19 बुलेटिन के अनुसार 2 मई से लेकर 23 जून तक के आंकड़ों को देखें, तो कोरोना संक्रमित प्रवासियों की संख्या 1784 हो गई है.
तीन जिले कोरोनामुक्त
झारखंड के तीन जिले कोरोनामुक्त हो गये हैं. इनमें दुमका, खूंटी एवं पाकुड़ जिले शामिल हैं, जो कोरोनामुक्त हो गये हैं. फिलहाल यहां कोई एक्टिव केस नहीं है.
आठ जिलों में आधे से अधिक केस
झारखंड में कोरोना के आधे से अधिक केस इन आठ जिलों में हैं. सिमडेगा (348), पूर्वी सिंहभूम (344), रांची (200), हजारीबाग (170), कोडरमा (166), धनबाद (127), रामगढ़ (120) एवं गुमला (105).
कोरोना संक्रमण वाले टॉप पांच जिले
झारखंड के पांच जिलों में कोरोना के सर्वाधिक केस हैं. इनमें सिमडेगा जिले में 348, पूर्वी सिंहभूम जिले में 344, रांची जिले में 200, हजारीबाग जिले में 170 एवं कोडरमा जिले में 166 कोरोना मरीजों की अब तक पुष्टि हो चुकी है.
69.31 फीसदी है रिकवरी रेट
झारखंड में 23 जून को 51 कोरोना संक्रमित मरीज स्वस्थ हुए हैं. इसके साथ ही राज्य में स्वस्थ होने वालों की संख्या 1520 हो गई है. राज्य का रिकवरी रेट 69.31 फीसदी है, जबकि देश में स्वस्थ होने वालों की दर 56.38 फीसदी है.
बैकलॉग में 399 सैंपल
झारखंड में बैकलॉग में 399 सैंपल हैं. 23 जून को राज्यभर में 1741 सैंपल लिए गये, जबकि 1999 सैंपलों की जांच की गई. अब तक राज्यभर में 126406 सैंपल लिए गये हैं. 126007 सैंपलों की जांच की जा चुकी है. बैकलॉग में 399 सैंपल है.
10 जिले से 66 नये केस
पिछले 24 घंटे में झारखंड के 10 जिलों से 66 नये केस सामने आये हैं. सिमडेगा से 24, पूर्वी सिंहभूम से 13, धनबाद से 7, गिरिडीह से 2, गुमला से 04, कोडरमा से 07, लोहरदगा से 02, पलामू व रामगढ़ से 03-03 और साहेबगंज से 01 कोरोना संक्रमित की पुष्टि हुई है.
66 नये कोरोना मरीज, 11 की मौत
झारखंड में 66 नये कोरोना संक्रमितों के साथ मरीजों का आंकड़ा 2206 पहुंच गया है. अब तक राज्यभर में 11 मरीजों की मौत हो चुकी है. राहत ये है कि अब तक 1520 संक्रमितों ने कोरोना की मात दे दी है और अपने घर लौट चुके हैं. राज्य में 670 कोरोना संक्रमितों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है.