Loading election data...

Coronavirus in Jharkhand : प्रवासी श्रमिकों को हवाई जहाज से वापस लायेगी हेमंत सरकार, गृह मंत्रालय से मांगी अनुमति

Coronavirus in Jharkhand LIVE Update: झारखंड की राजधानी रांची में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 100 के पार हो गयी है, तो राज्य में यह आंकड़ा 200 को पार कर गया है. शुक्रवार 15 मई को हजारीबाग से तीन नये कोरोना पॉजिटिव मामले मिले हैं. वहीं, शाम में गढ़वा से 4 और धनबाद से एक कोरोना पॉजिटिव मरीज की पुष्टि हुई है. इसके साथ ही राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 211 हो गयी है. रांची में गुरुवार को 5 नये मरीज मिले, जिसमें रिम्स की एक नर्स के अलावा अनगड़ा की तीन और कोकर की एक गर्भवती महिला शामिल हैं. नर्स आंख विभाग में तैनात है. रांची में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 102 हो गयी है. इनमें 61 ठीक हो गये हैं और 39 का इलाज चल रहा है. यहां दो मरीजों की मौत हो चुकी है. राज्य में अब तक कुल 87 मरीज ठीक हुए हैं, जबकि तीन की मौत हो चुकी है और 113 मरीजों का इलाज चल रहा है. गुरुवार को प्रदेश में एक साथ 22 नये मामले सामने आये. इनमें ज्यादातर दूसरे राज्यों से लौटे प्रवासी हैं. जो नये मामले सामने आये हैं, उनमें 8 हजारीबाग से, 7 पलामू से, 5 रांची से और कोडरमा एवं जमशेदपुर से एक-एक मामला आया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 15, 2020 10:19 PM

मुख्य बातें

Coronavirus in Jharkhand LIVE Update: झारखंड की राजधानी रांची में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 100 के पार हो गयी है, तो राज्य में यह आंकड़ा 200 को पार कर गया है. शुक्रवार 15 मई को हजारीबाग से तीन नये कोरोना पॉजिटिव मामले मिले हैं. वहीं, शाम में गढ़वा से 4 और धनबाद से एक कोरोना पॉजिटिव मरीज की पुष्टि हुई है. इसके साथ ही राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 211 हो गयी है. रांची में गुरुवार को 5 नये मरीज मिले, जिसमें रिम्स की एक नर्स के अलावा अनगड़ा की तीन और कोकर की एक गर्भवती महिला शामिल हैं. नर्स आंख विभाग में तैनात है. रांची में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 102 हो गयी है. इनमें 61 ठीक हो गये हैं और 39 का इलाज चल रहा है. यहां दो मरीजों की मौत हो चुकी है. राज्य में अब तक कुल 87 मरीज ठीक हुए हैं, जबकि तीन की मौत हो चुकी है और 113 मरीजों का इलाज चल रहा है. गुरुवार को प्रदेश में एक साथ 22 नये मामले सामने आये. इनमें ज्यादातर दूसरे राज्यों से लौटे प्रवासी हैं. जो नये मामले सामने आये हैं, उनमें 8 हजारीबाग से, 7 पलामू से, 5 रांची से और कोडरमा एवं जमशेदपुर से एक-एक मामला आया.

लाइव अपडेट

गढ़वा से 4, हजारीबाग से तीन और धनबाद से एक कोरोना पॉजिटिव मिले 

देर शाम गढ़वा से चार नये कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई है, वहीं हजारीबाग से तीन और धनबाद से एक कोरोना संक्रमित मिले हैं. आज अबतक कुल 8 नये मामले सामने आये हैं. इस आंकड़ों के साथ झारखंड में कोरोना संक्रमितों की संख्या 211 हो गयी है.

प्रवासी श्रमिकों को हवाई जहाज से वापस लायेगी हेमंत सरकार

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि दूसरे राज्यों में फंसे श्रमिकों को लाने के लिए राज्य सरकार पूरी तरह प्रतिबद्ध है और इसके लिए सभी जरूरी संसाधनों का इस्तेमाल किया जा रहा है. मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रवासी श्रमिकों को लाने के लिए हवाई जहाज का भी इस्तेमाल किया जायेगा. इसके लिए केंद्रीय गृह मंत्रालय से अनुमति मांगी गयी है. श्री सोरेन ने कहा कि विशेष ट्रेनों और बसों से प्रवासी श्रमिकों, विद्यार्थियों और अन्य लोगों को वापस लाने का सिलसिला लगातार जारी है और यह प्रक्रिया तबतक चलेगी जब तक सभी प्रवासी श्रमिक सुरक्षित घर नहीं आ जाते.

हजारीबाग से मिले दो नये कोरोना पॉजिटिव मामले, झारखंड में संक्रमितों की संख्या 205 हुई

हजारीबाग से दो नये कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई है. दोनों महिला हैं. दोनों महिलाएं कटकमसांडी की रहने वाली हैं. इन दो मामलों के साथ राज्य में शुक्रवार को संक्रमितों की संख्या 205 हो गयी है.

हेमंत सोरेन का केंद्र सरकार पर आरोप, प्रवासी श्रमिकों की घर वापसी पर राजनीति कर रही है भाजपा

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि लाखों प्रवासी श्रमिक पैदल चल रहे हैं, लेकिन केंद्र सरकार के पास उन्हें अपने घरों भेजने की कोई व्यवस्था नहीं है. केंद्र सरकार सिर्फ इस मुद्दे पर राजनीति कर रही है. हेमंत सोरेन ने रेल मंत्री पीयूष गोयल की उस टिप्पणी पर अपनी प्रतिक्रिया दी है, जिसमें रेलमंत्री ने राज्य सरकार पर ट्रेनों के प्रवेश के लिए एनओसी नहीं देने का आरोप लगाया है.

रिम्स में डॉक्टरों और मेडिकल स्टाफ पर की गयी पुष्प वर्षा

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवकों ने रिम्स के COVID-19 अस्पताल में कार्यरत सभी डॉक्टरों, नर्सों, मेडिकल स्टाफ एवं पुलिसकर्मियों पर पुष्प वर्षा कर उनका सम्मान किया.

अनगड़ा में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद सिल्ली में सनसनी

अनगड़ा में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद सिल्ली में सनसनी फैल गयी है. शुक्रवार को सिल्ली के सरकारी अस्पताल में इलाके की गर्भवती महिलाओं के स्वाब एवं नोजल टेस्ट की प्रक्रिया शुरू की गयी. गर्भवती महिलाओं के सैंपल जांच के लिए रिम्स भेजे गये हैं. सिल्ली में मई में 106 प्रसव होने हैं. यहां गर्भवती महिलाओं में कोरोना का संक्रमण पाये जाने के बाद काफी सावधानी बरती जा रही है.

तमिलनाडु से स्पेशल ट्रेन हटिया पहुंची.

सरकारी क्वारेंटाइन सेंटर में रहेंगे रेड जोन से झारखंड आने वाले प्रवासी

झारखंड के स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव डॉ नितिन मदन कुलकर्णी ने कहा है कि देश के अलग-अलग हिस्सों से विभिन्न राज्यों में 25 रेड जोन चिह्नित किये गये हैं. इन जगहों से आने वाले हर व्यक्ति को सरकारी क्वारेंटाइन सेंटर में रखा जायेगा.

बोकारो पहुंची नयी दिल्ली-भुवनेश्वर एसी स्पेशल ट्रेन

नयी दिल्ली से चलकर भुवनेश्वर जाने वाली पहली एसी स्पेशल ट्रेन बोकारो रेलवे स्टेशन पर सुबह 8:30 बजे पहुंची. इस ट्रेन से बोकारो जिला के 146 यात्री पहुंचे. बोकारो पहुंचने पर अनुमंडल पदाधिकारी चास शशि रंजन सिंह के नेतृत्व में सभी यात्रियों की मेडिकल स्क्रीनिंग कराने के साथ-साथ होम क्वॉरेंटाइन हेतु उनके हाथों पर स्टांप लगाया गया. इसी ट्रेन से बोकारो जिला के 46 यात्री भुनेश्वर रवाना हुए. लॉकडाउन के बाद यह पहली ट्रेन है, जो दिल्ली से चलकर बोकारो होते हुए भुवनेश्वर जायेगी.

झारखंड लौटे प्रवासियों को इस तरह से लूटा

परदेस में फंसे झारखंड के लोग बड़ी उम्मीदों के साथ अपने घर लौटे थे. सरकार ने उन्हें अपने प्रदेश लौटने में मदद की, लेकिन यहां आने के बाद उन्हें लुटने से बचाने वाला कोई नहीं था. गुरुवार को रांची रेलवे स्टेशन पर एक विशेष ट्रेन पहुंची, तो यहां से अलग-अलग जिलों में जाने वालों से प्राइवेट वाहन के चालकों ने किराये के नाम पर उन्हें लूटना शुरू कर दिया. रांची से रामगढ़ के लिए एक व्यक्ति से 3000 रुपये किराया वसूला गया.

प्रवासी मजदूरों, किसानों, रेहड़ी वालों के लिए पैकेज महत्वपूर्ण: दास

झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा कोरोना काल में गरीबों, किसानों, मजदूरों के लिए घोषित पैकेज की दूसरी किश्त का स्वागत किया. कहा कि आठ करोड़ प्रवासी मजदूरों, किसानों और रेहड़ी वालों के लिए पैकेज महत्वपूर्ण है. उन्होंने आत्मनिर्भर भारत की योजना के तहत 8 करोड़ प्रवासी मजदूरों, 3 लाख छोटे किसानों, ठेले-रेहड़ीवालों, मध्यम वर्ग और स्व रोजगार करने वालों के लिए पैकेज की घोषणा के लिए केंद्र सरकार का अभिनंदन किया.

कोरोना संकट पर राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू से मिले मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू से राजभवन में मुलाकात कर उन्हें कोरोना वायरस के कारण उत्पन्न परिस्थिति में विभिन्न चुनौतियों से निबटने के लिए सरकार के रहे प्रयासों की जानकारी दी. मुख्यमंत्री ने प्रवासी मजदूरों की समस्या पर भी चर्चा की और राज्यपाल को बताया कि सरकार मजदूरों की इच्छानुसार उन्हें गृह राज्य लाने के लिए प्रयासरत है.

Coronavirus in Jharkhand: रांची : झारखंड की राजधानी रांची में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 100 के पार हो गयी है, तो राज्य में यह आंकड़ा 200 को पार कर गया है. रांची में गुरुवार को 5 नये मरीज मिले, जिसमें रिम्स की एक नर्स के अलावा अनगड़ा की तीन और कोकर की एक गर्भवती महिला शामिल हैं. नर्स आंख विभाग में तैनात है. रांची में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 102 हो गयी है. इनमें 61 ठीक हो गये हैं और 39 का इलाज चल रहा है. यहां दो मरीजों की मौत हो चुकी है. राज्य में अब तक कुल 87 मरीज ठीक हुए हैं, जबकि तीन की मौत हो चुकी है और 113 मरीजों का इलाज चल रहा है. गुरुवार को प्रदेश में एक साथ 22 नये मामले सामने आये. इनमें ज्यादातर दूसरे राज्यों से लौटे प्रवासी हैं. जो नये मामले सामने आये हैं, उनमें 8 हजारीबाग से, 7 पलामू से, 5 रांची से और कोडरमा एवं जमशेदपुर से एक-एक मामला आया.

Next Article

Exit mobile version