Coronavirus in Jharkhand Live Update : कोरोना से महिला की मौत, कोरोना संदिग्ध बैंक मैनेजर भी मरा, अब तक 56 लोगों में Covid19 की पुष्टि

Coronavirus in Jharkhand Live Update : झारखंड में 17 जून को अब तक 56 लोगों में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई है. इसमें पूर्वी सिंहभूम से 5, गुमला से 1, रामगढ़ से 2, हजारीबाग से 19, रांची (रिम्स) से 2, कोडरमा से 24, लोहरदगा से 3 मरीज मिले हैं. इसके साथ ही राज्य में कोरोना के कुल मामले 1895 हो गये हैं. इसके पहले रिम्स में एक महिला की कोरोना से मौत की पुष्टि हो चुकी है. वहीं हजारीबाग में एक कोरोना संदिग्ध की मौत की खबर है. प्रदेश में कोरोना वायरस के संक्रमण से यह 10वीं मौत है. राजेंद्र इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (रिम्स) के कोविड वार्ड में भर्ती कोरोना पॉजिटिव 25 वर्षीया महिला ने बुधवार (17 जून, 2020) को दम तोड़ दिया. वह मालसिरिंग पिठोरिया की रहने वाली थी. झारखंड की ताजा खबरों के लिए बने रहें हमारे साथ...

By Panchayatnama | June 17, 2020 8:54 PM

मुख्य बातें

Coronavirus in Jharkhand Live Update : झारखंड में 17 जून को अब तक 56 लोगों में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई है. इसमें पूर्वी सिंहभूम से 5, गुमला से 1, रामगढ़ से 2, हजारीबाग से 19, रांची (रिम्स) से 2, कोडरमा से 24, लोहरदगा से 3 मरीज मिले हैं. इसके साथ ही राज्य में कोरोना के कुल मामले 1895 हो गये हैं. इसके पहले रिम्स में एक महिला की कोरोना से मौत की पुष्टि हो चुकी है. वहीं हजारीबाग में एक कोरोना संदिग्ध की मौत की खबर है. प्रदेश में कोरोना वायरस के संक्रमण से यह 10वीं मौत है. राजेंद्र इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (रिम्स) के कोविड वार्ड में भर्ती कोरोना पॉजिटिव 25 वर्षीया महिला ने बुधवार (17 जून, 2020) को दम तोड़ दिया. वह मालसिरिंग पिठोरिया की रहने वाली थी. झारखंड की ताजा खबरों के लिए बने रहें हमारे साथ…

लाइव अपडेट

अब तक 56 लोगों में Covid19 की पुष्टि

झारखंड में 17 जून को अब तक 56 लोगों में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई है. इसमें पूर्वी सिंहभूम से 5, गुमला से 1, रामगढ़ से 2, हजारीबाग से 19, रांची (रिम्स) से 2, कोडरमा से 24, लोहरदगा से 3 मरीज मिले हैं. इसके साथ ही राज्य में कोरोना के कुल मामले 1895 हो गये हैं. इसके पहले रिम्स में एक महिला की कोरोना से मौत की पुष्टि हो चुकी है. वहीं हजारीबाग में एक कोरोना संदिग्ध की मौत की खबर है.

कोरोना से झारखंड में 10वीं मौत, रिम्स के कोविड19 वार्ड में महिला ने दम तोड़ा

कोरोना से झारखंड में एक और मौत हो गयी है. प्रदेश में कोरोना वायरस के संक्रमण से यह 10वीं मौत है. राजेंद्र इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (रिम्स) के कोविड वार्ड में भर्ती कोरोना पॉजिटिव 25 वर्षीया महिला ने बुधवार (17 जून, 2020) को दम तोड़ दिया. वह मालसिरिंग पिठोरिया की रहने वाली थी.

उत्पाद विभाग ने मुख्यमंत्री राहत कोष में दिये 9 लाख रुपये

उत्पाद विभाग के सचिव विनय कुमार चौबे ने हेमंत सोरेन से मुलाकात कर उन्हें 9.10 लाख रुपये का चेक सौंपा. मुख्यमंत्री राहत कोष में उत्पाद विभाग के कर्मचारियों ने तीन दिन का अपना वेतन दिया है. मुख्यमंत्री ने इसके लिए विभाग के कर्मचारियों की सराहना की है.

हजारीबाग में कोरोना संदिग्ध बैंक मैनेजर की मौत

हजारीबाग में एक कोरोना संदिग्ध की सदर अस्पताल में मौत हो गयी है. मृतक बैंक मैनेजर था. सोमवार (15 जून, 2020) को उसका सैंपल लिया गया था. बुधवार (17 जून, 2020) को दिन में 11 बजे सदर अस्पताल में उसकी मृत्यु हो गयी. कोरोना की जांच रिपोर्ट आने के बाद ही शव परिजनों को सौंपा जायेगा.

गढ़वा में तीन महीने बाद खुले साप्ताहिक बाजार

मझिआंव में तीन महीने के बाद साप्ताहिक बाजार खुला. उमड़ी ग्रामीणों की भीड़. सोशल डिस्टेसिंग का नहीं रहा किसी को ध्यान.

देश से काफी कम है मृत्यु दर

देश से तुलना करें, तो कोरोना से मौत के मामले भी राज्य में कम है. झारखंड में मृत्यु दर 0.49 प्रतिशत है, जबकि देश की मृत्यु दर 2.89 प्रतिशत है.

देश से ज्यादा है झारखंड का रिकवरी रेट

कोरोना के मामले में देश से अधिक झारखंड में संक्रमित मरीज स्वस्थ हो रहे हैं. झारखंड का रिकवरी रेट देश से अधिक है. झारखंड का रिकवरी रेट 60.95 प्रतिशत है, जबकि देश का रिकवरी रेट 52.49 फीसदी है.

संक्रमित से ज्यादा हुए स्वस्थ

झारखंड में कोरोना के आंकड़े बढ़ रहे हैं, लेकिन अच्छी खबर ये है कि तेजी से कोरोना संक्रमित मरीज ठीक भी हो रहे हैं. 16 जून को कोरोना के 34 नये मामले सामने आये, जबकि 121 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौट आये.

11 जिले से 121 संक्रमित स्वस्थ

झारखंड में 121 कोरोना संक्रमित मरीज स्वस्थ हुए हैं. बोकारो से एक, धनबाद से चार, गढ़वा से 23, खूंटी से आठ, कोडरमा से 22, लातेहार से 16, लोहरदगा से तीन, रामगढ़ व रांची से एक-एक, सिमडेगा से 30 और पश्चिमी सिंहभूम से 12 मरीज स्वस्थ हुए. इन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है.

रांची से कोरोना के तीन नये केस

झारखंड की राजधानी रांची से कोरोना के तीन नये मामले सामने आये हैं. रांची के टाटीसिलवे से एक युवक संक्रमित पाया गया है. वह दिल्ली से लौटा है और निजी लैब में उसकी जांच हुई थी. लालपुर की एक महिला भी कोरोना पॉजिटिव पाई गई है. वह रिम्स के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती थी. रिम्स से ही धनबाद की एक महिला भी कोरोना संक्रमित मिली है.

सात जिलों से 34 नये मामले

झारखंड के सात जिलों से पिछले 24 घंटे में 34 नये केस सामने आये हैं. सिमडेगा से 24, रांची से 03, रामगढ़ से 02, लोहरदगा, गुमला, गढ़वा से 1-1 एवं पूर्वी सिंहभूम से 02 नये संक्रमित मरीज मिले हैं. इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 1839 हो गया है.

कोरोना के 709 एक्टिव मामले 

झारखंड में कोरोना के आंकड़े वक्त के साथ बढ़ते जा रहे हैं. 31 मार्च को जहां झारखंड में कोरोना की एंट्री हुई थी, वहीं 16 जून को राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1839 हो गई है. इतना ही नहीं, संक्रमित मरीज तेजी से स्वस्थ भी हो रहे हैं. अब तक 1121 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं, जबकि इस दौरान नौ मरीजों की मौत हो चुकी है. राज्य में फिलहाल कोरोना के 709 संक्रमितों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है.

Next Article

Exit mobile version