Loading election data...

Coronavirus in Jharkhand Update: रिम्स के 10 जूनियर डॉक्टर समेत रांची में रिकॉर्ड 117 नये मामले मिले, राज्य में 411 कोरोना पॉजिटिव केस

Coronavirus in Jharkhand Update: रांची : कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार ने बेहद कठोर निर्णय लिया है. सरकार ने प्रदेश में मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया है. मास्क नहीं पहनने और लॉकडाउन की शर्तों का उल्लंघन करने पर 2 साल जेल और 1 लाख रुपये जुर्माना के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. झारखंड विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष और राज्य के नगर विकास मंत्री रहे रांची के विधायक चंद्रेश्वर प्रसाद सिंह कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं. उन्होंने बुधवार को ट्वीट करके खुद यह जानकारी साझा की. उन्होंने उन लोगों से कोविड19 की जांच कराने की अपील की है, जो पिछले दिनों उनके संपर्क में आये थे. झारखंड की राजधानी रांची में 24 घंटे में रिकॉर्ड 106 मरीज मिले. प्रदेश में भी एक दिन में रिकॉर्ड 435 नये संक्रमित मिले, जिसके बाद संक्रमितों का आंकड़ा 6 हजार के पार हो गया. एक दिन में 6 लोगों की मौत हो गयी. इस तरह अब तक राज्य में कोरोना संक्रमण से 65 लोगों की मौत हो चुकी है. हालांकि, स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, अब तक कुल 61 कोरोना संक्रमितों की ही मौत हुई है. राज्य में अब तक कुल 6,256 लोग कोरोना से संक्रमित पाये गये हैं. इनमें से 2,944 संक्रमित स्वस्थ हो गये हैं, जबकि कोरोना वायरस के कुल एक्टिव केस बढ़कर 3,251 हो गये हैं. मंगलवार को सबसे ज्यादा राजधानी रांची से 106 संक्रमित पाये गये. इसके अलावा पूर्वी सिंहभूम से 69, पाकुड़ से 65, गोड्डा से 35, लातेहार से 19, साहिबगंज से 17, धनबाद से 16, सरायकेला से 12, पश्चिमी सिंहभूम से 14, चतरा, गिरिडीह, हजारीबाग व रामगढ़ से 10-10, लोहरदगा से आठ, देवघर व पलामू से सात-सात, गुमला व कोडरमा से पांच-पांच, गढ़वा से चार, बोकारो व खूंटी से दो-दो, दुमका व सिमडेगा से एक-एक संक्रमित मिले हैं. जमशेदपुर में मंगलवार को टीएमएच में चार कोरोना पॉजिटिव की मौत हो गयी. इनमें एक आदित्यपुर की 10 माह की बच्ची, दूसरा 40 वर्षीय पुरुष, तीसरी 65 वर्षीया महिला, चौथा सोनारी का 55 वर्षीय एक व्यक्ति शामिल है. धनबाद और रांची में भी एक-एक कोरोना संक्रमितों की मौत हो गयी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 22, 2020 9:58 PM
an image

मुख्य बातें

Coronavirus in Jharkhand Update: रांची : कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार ने बेहद कठोर निर्णय लिया है. सरकार ने प्रदेश में मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया है. मास्क नहीं पहनने और लॉकडाउन की शर्तों का उल्लंघन करने पर 2 साल जेल और 1 लाख रुपये जुर्माना के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. झारखंड विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष और राज्य के नगर विकास मंत्री रहे रांची के विधायक चंद्रेश्वर प्रसाद सिंह कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं. उन्होंने बुधवार को ट्वीट करके खुद यह जानकारी साझा की. उन्होंने उन लोगों से कोविड19 की जांच कराने की अपील की है, जो पिछले दिनों उनके संपर्क में आये थे. झारखंड की राजधानी रांची में 24 घंटे में रिकॉर्ड 106 मरीज मिले. प्रदेश में भी एक दिन में रिकॉर्ड 435 नये संक्रमित मिले, जिसके बाद संक्रमितों का आंकड़ा 6 हजार के पार हो गया. एक दिन में 6 लोगों की मौत हो गयी. इस तरह अब तक राज्य में कोरोना संक्रमण से 65 लोगों की मौत हो चुकी है. हालांकि, स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, अब तक कुल 61 कोरोना संक्रमितों की ही मौत हुई है. राज्य में अब तक कुल 6,256 लोग कोरोना से संक्रमित पाये गये हैं. इनमें से 2,944 संक्रमित स्वस्थ हो गये हैं, जबकि कोरोना वायरस के कुल एक्टिव केस बढ़कर 3,251 हो गये हैं. मंगलवार को सबसे ज्यादा राजधानी रांची से 106 संक्रमित पाये गये. इसके अलावा पूर्वी सिंहभूम से 69, पाकुड़ से 65, गोड्डा से 35, लातेहार से 19, साहिबगंज से 17, धनबाद से 16, सरायकेला से 12, पश्चिमी सिंहभूम से 14, चतरा, गिरिडीह, हजारीबाग व रामगढ़ से 10-10, लोहरदगा से आठ, देवघर व पलामू से सात-सात, गुमला व कोडरमा से पांच-पांच, गढ़वा से चार, बोकारो व खूंटी से दो-दो, दुमका व सिमडेगा से एक-एक संक्रमित मिले हैं. जमशेदपुर में मंगलवार को टीएमएच में चार कोरोना पॉजिटिव की मौत हो गयी. इनमें एक आदित्यपुर की 10 माह की बच्ची, दूसरा 40 वर्षीय पुरुष, तीसरी 65 वर्षीया महिला, चौथा सोनारी का 55 वर्षीय एक व्यक्ति शामिल है. धनबाद और रांची में भी एक-एक कोरोना संक्रमितों की मौत हो गयी.

लाइव अपडेट

झारखंड में 411 नये कोरोना संक्रमित

झारखंड में एक बार फिर कोरोना विस्फोट हुआ है. बुधवार को एक दिन में कोरोना के 411 नये मामले मिले हैं. इसके तहत सबसे अधिक रांची में 117 नये कोरोना संक्रमित मिले हैं. इसके अलावा बोकारो में 11, चतरा में 2, देवघर में 16, धनबाद में 7, दुमका में 2, गढ़वा मे 43, पूर्वी सिंहभूम में 38, गिरिडीह में 18, गोड्डा में 16, गुमला में 19, हजारीबाग में 14, जामताड़ा में 3, कोडरमा में 3, लोहरदगा में 7, पलामू में 65, रामगढ़ में 12, साहिबगंज में 17 और सरायकेला में एक कोरोना संक्रमित मिले हैं.

रिम्स के 10 जूनियर डॉक्टर समेत झारखंड में 125 नये कोरोना पॉजिटिव केस मिले

रिम्स के 10 जूनियर डॉक्टर समेत 117 लोग कोरोना से संक्रमित पाये गये हैं. रिम्स में आज 1037 सैंपल की जांच हुई. इसमें 905 की रिपोर्ट निगेटिव आयी. जो 125 लोग कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं, उनमें रिम्स के 33, आइडीएसपी रांची के 20, मिलिट्री हॉस्पिटल नामकुम के 4, पलामू के 64 और रामगढ़ के 4 लोग शामिल हैं.

रंकाकलां की मुखिया ने कंटेनमेंट जोन को कराया सैनिटाइज

गढ़वा जिला के रंका प्रखंड अंतर्गत रंकाकलां पंचायत की मुखिया सविता कुमारी ने शहर के कंटेनमेंट जोन को सैनिटाइज करवाया. मुखिया सविता कुमारी ने बताया कि कंटेनमेंट इलाकों में कोरोना संक्रमण नहीं फैले, इसलिए इलाके में केमिकल का छिड़काव कराया गया है. उन्होंने पंचायत के लोगों से सामाजिक दूरी बनाकर रखने एवं मास्क लगाकर चलने की अपील की है. साथ ही आग्रह किया है कि बेवजह घरों से बाहर नहीं निकलें.

झारखंड-उत्तर प्रदेश सीमा पर पसरा सन्नाटा

गढ़वा जिला के खरौंधी थाना क्षेत्र के बजरमरवा गांव स्थित उत्तर प्रदेश-झारखंड सीमा पर दंडाधिकारी एवं पुलिस की तैनाती से बॉर्डर पर सन्नाटा पसरा है. दोनों राज्यों के मुख्य पथ सुनसान हैं. कोई भी व्यक्ति एक राज्य से दूसरे राज्य नहीं जा पा रहा है. बिना पास के किसी भी गाड़ी को राज्य में प्रवेश की अनुमति नहीं दी गयी है.

झारखंड में मास्क लगाना अनिवार्य, नियम तोड़ने पर 2 साल जेल, एक लाख रुपये जुर्माना

कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार ने बेहद कठोर निर्णय लिया है. सरकार ने प्रदेश में मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया है. मास्क नहीं पहनने और लॉकडाउन की शर्तों का उल्लंघन करने पर 2 साल जेल और 1 लाख रुपये जुर्माना के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है.

सीपी सिंह को रिम्स ले जाया गया

रांची के भाजपा विधायक चंद्रेश्वर प्रसाद सिंह को राजेंद्र इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (रिम्स) ले जाया गया है. उन्हें वहीं कोविड19 वार्ड में भर्ती किया जायेगा. सीपी सिंह कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं. उनमें इसका कोई लक्षण नहीं था. कोरोना से संक्रमित अपने चचेरे भाई के संपर्क में आने के बाद उन्होंने अपनी कोरोना जांच करवायी थी.

कैबिनेट की बैठक के बाद झारखंड में लॉकडाउन पर दो मंत्रियों ने कही यह बात

झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार की कैबिनेट की बैठक के बाद स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता और शिक्षा मंत्री जगन्नाथ महतो ने कहा कि प्रदेश में लॉकडाउन पर कोई भी निर्णय मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन लेंगे. कैबिनेट में इस विषय पर चर्चा हुई. मंत्रिपरिषद ने कोई भी निर्णय लेने के लिए मुख्यमंत्री को अधिकृत किया है. हर पहलू पर विचार-विमर्श करने के बाद सीएम ही अंतिम निर्णय लेंगे.

विधायक सीपी सिंह को लेने पहुंची मेडिकल टीम

भारतीय जनता पार्टी के विधायक को लेने के लिए मेडिकल टीम उनके घर पहुंच गयी है. रांची के भाजपा विधायक कोरोना से संक्रमित पाये गये हैं. उन्होंने खुद ट्वीट करके बुधवार को यह जानकारी दी थी. इसके बाद उनके आवास का गेट बंद कर दिया गया था. शाम में मेडिकल की टीम उन्हें अस्पताल ले जाने के लिए आयी.

बुढ़मू थाना को किया गया सील

रांची जिला के बुढ़मू थाना में एक व्यक्ति में कोरोना के संक्रमण की पुष्टि हुई है. जैसे ही व्यक्ति के कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी मिली, थाना को सील कर दिया गया है.

रांची के विधायक सीपी सिंह को हुआ कोरोना, आवास का गेट बंद

रांची के विधायक सीपी सिंह में कोरोना के संक्रमण की पुष्टि होने के बाद उनके आवास को बंद कर दिया गया है.

झारखंड के पूर्व नगर विकास एवं आवास मंत्री सीपी सिंह कोरोना पॉजिटिव

झारखंड विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष और राज्य के नगर विकास मंत्री रहे रांची के विधायक चंद्रेश्वर प्रसाद सिंह कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं. उन्होंने बुधवार को ट्वीट करके खुद यह जानकारी साझा की. उन्होंने उन लोगों से कोविड19 की जांच कराने की अपील की है, जो पिछले दिनों उनके संपर्क में आये थे.

मथुरा महतो की रिपोर्ट अब भी पॉजिटिव

पेयजल स्वच्छता मंत्री मिथिलेश ठाकुर कोरोना को मात देकर अपने घर जा चुके हैं, लेकिन झामुमो विधायक मथुरा महतो अब भी कोरोना के संक्रमण की चपेट में हैं. जमशेदपुर के टीएमएच स्थित कोविड19 अस्पताल में भर्ती विधायक मथुरा महताे की जांच रिपोर्ट एक बार फिर से पॉजिटिव आयी है. यानी अभी उन्हें कम से कम एक सप्ताह और अस्पताल में ही रहना होगा. एक सप्ताह बाद फिर से उनकी कोरोना जांच होगी. यदि रिपोर्ट निगेटिव आयी, तो कुछ दिनों बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल जायेगी.

बोकारो में कोरोना के 29 मरीज हुए स्वस्थ

बोकारो जिला के लिए राहत भरी खबर है. यहां कोरोना के 29 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर गये. कोविड19 हॉस्पिटल बीजीएच में रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद इन सभी लोगों को बुधवार को उनके घर भेज दिया गया. उपायुक्त राजेश सिंह और चास के एसडीएम खुद इस मौके पर अस्पताल में मौजूद थे. फिलहाल 77 मरीजों का इस अस्पताल में इलाज चल रहा था.

मंत्री मिथिलेश ठाकुर स्वस्थ हुए, रिम्स से डिस्चार्ज

पेजयल मंत्री मिथलेश ठाकुर और उनकी बेटी कोरोना वायरस से उबर गये हैं. दोनों स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. प्रोटोकॉल के हिसाब से अभी मंत्री जी 14 दिन कोरेंटिन में ही रहेंगे. मंगलवार को 109 संक्रमित स्वस्थ हुए. इनमें हजारीबाग से 21, गिरिडीह से 20,पूर्वी सिंहभूम से 12, पश्चिमी सिंहभूम से 11, कोडरमा से 10, रामगढ़ से 10, दुमका से सात, देवघर से आठ, सरायकेला से तीन, रांची, गोड्डा और बोकारो से दो-दो, पलामू से एक संक्रमित शामिल हैं.

Coronavirus in Jharkhand LIVE Update: रांची : झारखंड की राजधानी रांची में 24 घंटे में रिकॉर्ड 106 मरीज मिले. प्रदेश में भी एक दिन में रिकॉर्ड 435 नये संक्रमित मिले, जिसके बाद संक्रमितों का आंकड़ा 6 हजार के पार हो गया. एक दिन में 6 लोगों की मौत हो गयी. इस तरह अब तक राज्य में कोरोना संक्रमण से 65 लोगों की मौत हो चुकी है. हालांकि, स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, अब तक कुल 61 कोरोना संक्रमितों की ही मौत हुई है. राज्य में अब तक कुल 6,256 लोग कोरोना से संक्रमित पाये गये हैं. इनमें से 2,944 संक्रमित स्वस्थ हो गये हैं, जबकि कोरोना वायरस के कुल एक्टिव केस बढ़कर 3,251 हो गये हैं. मंगलवार को सबसे ज्यादा राजधानी रांची से 106 संक्रमित पाये गये. इसके अलावा पूर्वी सिंहभूम से 69, पाकुड़ से 65, गोड्डा से 35, लातेहार से 19, साहिबगंज से 17, धनबाद से 16, सरायकेला से 12, पश्चिमी सिंहभूम से 14, चतरा, गिरिडीह, हजारीबाग व रामगढ़ से 10-10, लोहरदगा से आठ, देवघर व पलामू से सात-सात, गुमला व कोडरमा से पांच-पांच, गढ़वा से चार, बोकारो व खूंटी से दो-दो, दुमका व सिमडेगा से एक-एक संक्रमित मिले हैं. जमशेदपुर में मंगलवार को टीएमएच में चार कोरोना पॉजिटिव की मौत हो गयी. इनमें एक आदित्यपुर की 10 माह की बच्ची, दूसरा 40 वर्षीय पुरुष, तीसरी 65 वर्षीया महिला, चौथा सोनारी का 55 वर्षीय एक व्यक्ति शामिल है. धनबाद और रांची में भी एक-एक कोरोना संक्रमितों की मौत हो गयी.

Exit mobile version