Coronavirus in Jharkhand LIVE Update : पिछले 24 घंटे में कोरोना के 56 नये मामले, झारखंड में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा पहुंचा 2442,15 की मौत

Coronavirus in Jharkhand LIVE Update : झारखंड में पिछले 24 घंटे में 56 नये कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2442 हो गई है. राज्यभर में अब तक 1894 लोगों ने कोरोना को मात दी है और वे अपने घर लौट चुके हैं. फिलहाल राज्य में 578 एक्टिव केस हैं. 15 संक्रमितों की अब तक कोरोना से मौत हो चुकी है. झारखंड की ताजा खबरों के लिए बने रहें हमारे साथ...

By Panchayatnama | June 30, 2020 12:25 PM
an image

मुख्य बातें

Coronavirus in Jharkhand LIVE Update : झारखंड में पिछले 24 घंटे में 56 नये कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2442 हो गई है. राज्यभर में अब तक 1894 लोगों ने कोरोना को मात दी है और वे अपने घर लौट चुके हैं. फिलहाल राज्य में 578 एक्टिव केस हैं. 15 संक्रमितों की अब तक कोरोना से मौत हो चुकी है. झारखंड की ताजा खबरों के लिए बने रहें हमारे साथ…

लाइव अपडेट

1894 मरीजों ने दी कोरोना को मात

झारखंड में कोरोना संक्रमित मरीज तेजी से स्वस्थ भी हो रहे हैं. वक्त के साथ कोरोना के आंकड़े बढ़ रहे हैं, लेकिन राहत ये है कि कोरोना संक्रमित मरीज स्वस्थ होकर अपने घर भी लौट रहे हैं. राज्यभर में अब तक 1894 लोगों ने कोरोना को मात दी है और वे अपने घर लौट चुके हैं.

14 नये कोरोना के मरीज

रांची में 14 नये संक्रमित मरीज मिले हैं. इनमें चार द्वारिकापुरी, चुटिया के हैं. इनमें तीन महिला एवं एक पुरुष हैं. सभी एक ही परिवार के हैं. दो अरगोड़ा के संक्रमित मरीज मिले हैं, जबकि एक कचहरी चौक से कोरोना पॉजिटिव मरीज की पुष्टि हुई है. सात कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलिट्री अस्पताल, नामकुम के हैं.

अब तक 15 की मौत

पिछले 24 घंटे के दौरान झारखंड में कोरोना से दो और मौतें हो गयी हैं. इसके साथ ही कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 15 हो गयी है. 29 जून को हजारीबाग निवासी एक महिला और गिरिडीह के 36 वर्षीय व्यक्ति की कोरोना से मौत हो गयी. महिला हृदय रोग से पीड़ित थी, कोरोना संक्रमण की पुष्टि के बाद रिम्स में भर्ती कराया गया था. गिरिडीह का युवक सड़क हादसे में घायल हो गया था. इसके बाद उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. मौत के बाद आयी रिपोर्ट में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई.

11 जिलों से 56 नये संक्रमित मरीज

झारखंड में पिछले 24 घंटे में 56 नये कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई है. धनबाद 15, रांची 14, पूर्वी सिंहभूम 14, सिमडेगा 03, सरायकेला, लोहरदगा, गढ़वा से 02-02, हजारीबाग, कोडरमा, साहेबगंज एवं देवघर से 01-01संक्रमित मिले हैं. इसके साथ ही कोरोना मरीजों का आंकड़ा 2442 पहुंच गया है.

कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा पहुंचा 2442

झारखंड में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना के 56 नये संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है. इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 2442 हो गई है. राज्यभर में अब तक 1894 संक्रमित स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं. राज्य में फिलहाल कोरोना के 578 एक्टिव मरीज हैं, जिनका विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है. अब तक कोरोना महामारी से राज्यभर में 15 मरीजों की मौत हो चुकी है.

Exit mobile version