Coronavirus Jharkhand Update : झारखंड में आज कोरोना के 9 नये मामले, संक्रमितों की संख्या बढ़कर 232 हुई
Coronavirus in Jharkhand LIVE Updates : झारखंड में कोरोना वायरस का संक्रमण में लगातार इजाफा हो रहा है. सोमवार को कोरोना के 5 नये मामले सामने आये हैं. जिसमें जमशेदपुर से 1, चाईबासा से 1, हजारीबाग से 1, गढ़वा से 1, धनबाद से एक, गुमला से 1 और लातेहार से 3 कोरोना के केस सामने आये हैं. इसके साथ ही झारखंड में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 232 हो गयी. झारखंड में कोरोना वायरस से जुड़ी खबरों को जानने के लिए आप हमारे साथ LIVE जुड़े रहें.
मुख्य बातें
Coronavirus in Jharkhand LIVE Updates : झारखंड में कोरोना वायरस का संक्रमण में लगातार इजाफा हो रहा है. सोमवार को कोरोना के 5 नये मामले सामने आये हैं. जिसमें जमशेदपुर से 1, चाईबासा से 1, हजारीबाग से 1, गढ़वा से 1, धनबाद से एक, गुमला से 1 और लातेहार से 3 कोरोना के केस सामने आये हैं. इसके साथ ही झारखंड में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 232 हो गयी. झारखंड में कोरोना वायरस से जुड़ी खबरों को जानने के लिए आप हमारे साथ LIVE जुड़े रहें.
लाइव अपडेट
गुमला से एक और लातेहार से तीन कोरोना पॉजटिव मरीज की पुष्टि,झारखंड में कुल मरीजों की संख्या हुई 232
झारखंड में सोमवार 18 मई को लातेहार से 3 और गुमला से 1 कोरोना पॉजिटिव मरीज की पुष्टि हुई है. जिसके बाद झारखंड में संक्रमितों की कुल संख्या 232 हो गयी है.
झारखंड में आज कोरोना के 5 नये मामले, संक्रमितों की संख्या बढ़कर 228 हुई
झारखंड में कोरोना वायरस का संक्रमण में लगातार इजाफा हो रहा है. सोमवार को कोरोना के 5 नये मामले सामने आये हैं. जिसमें जमशेदपुर से 1, चाईबासा से 1, हजारीबाग से 1, गढ़वा से 1 और धनबाद से एक कोरोना के केस सामने आये हैं. इसके साथ ही झारखंड में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 228 हो गयी.
मनरेगा के तहत प्रवासी श्रमिकों को रोजगार देने के लिए बैठक
रांची के उपायुक्त राय महिमापत रे की अध्यक्षता में प्रवासी श्रमिकों को मनरेगा के तहत रोजगार देने के लिए जिला स्तरीय पदाधिकारियों एवं मनरेगा बीपीएम के साथ समाहरणालय सभागार में बैठक की गयी.
लॉकडाउन 4.0 पर झारखंड मंत्रालय में बैठक, जारी हो सकती है नयी गाइडलाइन
लॉकडाउन 4 को लेकर झारखंड मंत्रालय में सोमवार को एक बैठक हुई. मुख्यमंत्री की मौजूदगी में हुई इस बैठक के बाद लॉकडाउन 4 के नये दिशा-निर्देश आने की उम्मीद है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के साथ बैठक में कई विभागों के मंत्री भी शामिल थे.
UP से 11 मजदूरों का शव बोकारो पहुंचा
उत्तर प्रदेश के ओरैया में सड़क दुर्घटना में मरने वाले 11 मजदूरों के शव सोमवार (18 मई, 2020) को बोकारो पहुंचे. चास के आईटीआई मोड़ पर शवों को किया गया. डीडीसी समेत जिला के अन्य अधिकारियों ने शवों को सम्मान के साथ उनके गांव भेजने के इंतजाम किये. ये सभी मजदूर चास प्रखंड के गोपालपुर पंचायत के थे. गोपालपुर के 5, खीराबेड़ा के 5 और बाबूडीह का 1 मजदूर था.
मुंबई से मजदूरों से भरा पिक अप वैन झारखंड में पलटा
मुंबई से मजदूरों को लेकर आ रहा पिकअप वैन रनिया थाना क्षेत्र के तुरीगरा गांव में दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इसमें दर्जन भर यात्री घायल हो गये. हजारीबाग जिला के इचाक के रहने वाले इन सभी लोगों का रेफरल अस्पतालमें इलाज किया गया.
रिम्स में ओपीडी खोलने के पक्ष में नहीं डॉक्टर
झारखंड में कोरोना का सबसे बड़ा गढ़ रही रांची के रिम्स में ओपीडी खोलने के पक्ष में नहीं हैं डॉक्टर. हालांकि, प्रबंधन चाहता है कि यहां ओपीडी सेवाएं शुरू की जायें. आज इस विषय पर अंतिम फैसला हो सकता है. खबर है कि रिम्स में जल्दी ही नेफ्रोलॉजी विभाग की शुरुआत होगी. किडनी रोग विशेषज्ञ डॉ प्रज्ञा पंत ने योगदान दे दिया है.
1.15 लाख रुपये देकर तमिलनाडु से तोरपा आये 10 मजदूर
1.15 लाख रुपये किराया देकर बस से तमिलनाडु से झारखंड आये तोरपा के 10 मजदूर. अपने राज्य लौटने के लिए मजदूरों ने घर से पैसे मंगवाये थे.
दक्षिण भारत से दो स्पेशल ट्रेनें धनबाद पहुंचीं
बेंगलुरु तथा नामबुरु से सोमवार (18 मई, 2020) को 2,799 श्रमिकों को लेकर दो स्पेशल ट्रेनें धनबाद जंक्शन पहुंची. सभी श्रमिकों को सैनिटाइज किया गया एवं स्वास्थ्य जांच के बाद अल्पाहार एवं जल देकर सम्मान रथ के माध्यम से गंतव्य की ओर रवाना किया गया.
राजस्थान से खूंटी आ रहे श्रमिकों को हजारीबाग में छोड़ा
राजस्थान से खूंटी आ रहे 27 प्रवासी मजदूरों के दल को वाहन चालक ने हजारीबाग में ही छोड़ दिया. केंद्रीय मंत्री और खूंटी के सांसद अर्जुन मुंडा के निर्देश पर खूंटी के उपायुक्त ने मजदूरों को खूंटी लाने के लिए वाहन की व्यवस्था की.
पार्थिव शरीर लाने 13 एंबुलेंस के साथ टीम रवाना
उत्तर प्रदेश के ओरैया में सड़क हादसे में बोकारो जिला से मृत 11 व्यक्तियों के पार्थिव शरीर लाने के लिए 13 एंबुलेंस, मजिस्ट्रेट, पुलिस बल एवं सैनिटाइजेशन टीम को रवाना किया गया. झारखंड सीमा के बरही के पास से एंबुलेंस में सम्मान के साथ पार्थिव शरीर उनके घर तक लाया जायेगा. घायलों का इलाज के लिए भी समुचित व्यवस्था कर ली गयी है.
मझिआंव में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं, पुलिस ने दिखायी सख्ती
झारखंड में कोरोना वायरस के सबसे ज्यादा मरीज वाले गढ़वा जिला के मझिआंव प्रखंड में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं हो रहा. लॉकडाउन के दौरान नियमों का उल्लंघन करने वालों पर पुलिस ने सख्ती बरती. ऐसे लोगों से सरेआम उठक-बैठक करायी.
गढ़वा और हजारीबाग ने कोरोना के मामले में रांची को पछाड़ा
कोरोना वायरस के संक्रमण के मामले में गढ़वा और हजारीबाग ने राजधानी रांची को पछाड़ दिया है. वर्तमान में राज्य में कोरोना से सबसे अधिक 25 मामले गढ़वा में हैं. हजारीबाग में 22 कोरोना से संक्रमित मरीज हैं, जबकि रांची में 19 कोरोना पॉजिटिव मरीज रह गये हैं.
झारखंड के 24 में से 17 जिलों में फैला कोरोना वायरस
झारखंड के 24 जिलों में से 17 जिलों में कोरोना वायरस ने पैर पसार लिये हैं. रविवार को दो नये जिलों रामगढ़ व लोहरदगा का भी नाम इसमें जुड़ गया. दूसरी तरफ, दुमका और बोकारो जिला कोरोना से मुक्त हो गये हैं.
प्रवासियों के लिए हेमंत सरकार ने की बसों की व्यवस्था
देश के अन्य राज्यों से लौटने वाले प्रवासियों को उनके गांव और घर तक पहुंचाने के लिए बसों की व्यवस्था की गयी है. राजधानी रांची में तेल भरवाने के लिए रातू रोड में बसों की लंबी कतार लगती है.
पलामू के 5 कोरोना मरीज हुए स्वस्थ, आज अपने घर जायेंगे
पलामू के 5 कोरोना मरीजों को आज अस्पताल से मिलेगी छुट्टी. रविवार को इन सभी 5 लोगों की कोरोना जांच रिपोर्ट निगेटिव आयी थी. सिविल सर्जन डॉ जॉन एफ केनेडी ने यह जानकारी दी.
Coronavirus in Jharkhand LIVE Updates: रांची : लॉकडाउन के दौरान प्रवासियों के आगमन के साथ ही झारखंड में हर दिन कोरोना वायरस के संक्रमण के नये मामले सामने आ रहे हैं. राजधानी रांची से सटे रामगढ़ और लोहरदगा जिला में भी इस वैश्विक महामारी का संक्रमण पहुंच गया है. राज्य में 6 नये मरीज (रामगढ़ में 2, रांची, हजारीबाग, देवघर और लोहरदगा में 1-1) मिले हैं, तो हिंदपीढ़ी इलाके में रविवार को फिर सुरक्षाकर्मियों पर पथराव हुआ. इसमें कोतवाली डीएसपी अजीत कुमार विमल चोटिल हो गये. हिंदपीढ़ी में शांति बहाल करने के लिए बड़ी संख्या में सीआरपीएफ और पुलिस के जवानों तैनात कर दिया गया है. सीसीटीवी फुटेज से शनिवार व रविवार को हुई पथराव की घटना के आरोपियों की शिनाख्त करने की कोशिश हो रही है. राज्य में कोरोना के कुल 223 मामले हो गये हैं. इनमें 107 एक्टिव केस हैं, तो 113 स्वस्थ हो चुके हैं. तीन की पहले ही मौत हो चुकी है.