Coronavirus in Jharkhand : रांची के रिम्स से भागा इलाजरत कोरोना संक्रमित मरीज
Coronavirus in Jharkhand : राजधानी रांची समेत झारखंड में मंगलवार को कोरोना विस्फोट हुआ है. रांची में रिकॉर्ड 106 नये मामले सामने आये हैं, वहीं राज्य में पिछले 24 घंटे में 374 नये कोरोना संक्रमित मिले हैं. जबकि 6 लोगों की मौत एक दिन में हुई है. कोरोना वायरस से जुडी हर अपडेट के लिए बनें रहें हमारे साथ….
मुख्य बातें
Coronavirus in Jharkhand : राजधानी रांची समेत झारखंड में मंगलवार को कोरोना विस्फोट हुआ है. रांची में रिकॉर्ड 106 नये मामले सामने आये हैं, वहीं राज्य में पिछले 24 घंटे में 374 नये कोरोना संक्रमित मिले हैं. जबकि 6 लोगों की मौत एक दिन में हुई है. कोरोना वायरस से जुडी हर अपडेट के लिए बनें रहें हमारे साथ….
लाइव अपडेट
बोकारो के कोविड-19 अस्पताल में भर्ती 29 संक्रमित मरीज आज नेगेटिव होकर घर चले गए
बोकारो जिले के लिए कोरोना संक्रमण को लेकर आज एक अच्छी खबर सामने आई है. बोकारो के कोविड-19 अस्पताल में भर्ती 29 संक्रमित मरीज आज नेगेटिव होकर घर चले गए हैं. बोकारो जेनरल अस्पताल में उपायुक्त राजेश कुमार सिंह ने सभी मरीजों को फूल और दवाई देकर उन्हें तालियों की गड़गड़ाहट के साथ विदाई दी. इस दौरान सभी मरीज काफी खुश दिखे और चिकित्सकों और बोकारो जिला प्रशासन को धन्यवाद किया.
झारखंड में लॉकडाउन पर चर्चा
झारखंड में लॉकडाउन के मुद्दे पर 22 जुलाई को यानी आज होनेवाली कैबिनेट की बैठक में मंत्रियों के साथ चर्चा की जायेगी.
रिम्स के सर्जरी विभाग में इलाजरत कोरोना संक्रमित मरीज भागा
रिम्स के सर्जरी विभाग में इलाजरत कोरोना संक्रमित मरीज भाग गया है जिसे खोजने में प्रशासन जुटा है.
झारखंड के मंत्री मिथलेश ठाकुर का ट्वीट
झारखंड के मंत्री मिथलेश ठाकुर का ट्वीट: ईश्वर की असीम अनुकम्पा और आप सबों के प्यार, स्नेह और शुभकामनाओं की बदौलत आज मैंने कोरोना की जंग जीत ली ! रिपोर्ट नेगेटिव आया है ! जल्द आपकी सेवा में उपस्थिति रहूंगा ! आप सबों का हृदय के अंत करण से आभार….
Tweet
बोकारो से राहत भरी खबर
बोकारो से राहत भरी खबर आ रही है. यहां 29 कोरोना मरीज स्वस्थ हुए हैं. कोविड-19 बीजीएच से 29 मरीजों को आज छुट्टी दी गयी है.
गोड्डा में 32 नये कोरोना पॉजिटिव
गोड्डा जिले में मंगलवार को 32 नये कोरोना पॉजिटिव रोगियों की संख्या की रिपोर्ट आयी है. जिले में अचानक एक दिन में आयी सबसे बडी रिपोर्ट बतायी जा रही है.
मंत्री जी को रिम्स से छुट्टी दे दी गई
झारखंड के पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर ने कोरोना वायरस से जंग जीत ली है, ताजा टेस्ट रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद मंत्री जी को रिम्स से छुट्टी दे दी गई है.
साहिबगंज जिले में पहली बार कोरोना बम फूटा
साहिबगंज जिले में पहली बार कोरोना बम फूटा है, एक साथ 23 संक्रमित मरीज मिला है. मंगलवार को डीसी चितरंजन कुमार ने 23 नए संक्रमित मरीज का पुष्टि किया है. जिसमे 16 पुरुष तथा 07 महिला हैं.
हफ्ते में तीन दिन बंद रखें दुकानें
तेजी से बढ़ रहे कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए रांची सहित पूरे झारखंड के सभी म्यूनिसिपल एरिया में जरूरी सेवाओं को छोड़ कर व्यावसायिक प्रतिष्ठान सप्ताह में तीन दिन शुक्रवार, शनिवार और रविवार को बंद रहेंगे. प्रदेश के जिला चेंबर, संबद्ध संस्था, पूर्व अध्यक्ष और छह प्रमंडलों के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष सहित अन्य सदस्यों के साथ जूम मीटिंग पर इस पर सहमति बनी है. झारखंड चेंबर भवन में इसकी घोषणा की गयी.
हर तीन घंटे में जानकारी दें
काेरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए गठित कॉल सेंटर कोषांग की बैठक मंगलवार को एसडीओ बुंडू उत्कर्ष गुप्ता की अध्यक्षता में हुई. बैठक में एसडीओ ने कहा कि कॉल सेंटर कोषांग में कार्यरत पदाधिकारी-कर्मचारी हर तीन घंटे में रांची जिले में कोरोना के लिए चिह्नित अस्पतालों में बेड की उपलब्धता की जानकारी दें, ताकि यह पता चल सके कि किस अस्पताल में कितने बेड खाली हैं.
अब तक कब- कब रहे 100 से अधिक रहे काेरोना संक्रमित मामले
इससे पहले 15 जुलाई को राज्य में 330 नये कोरोना संक्रमित मिले थे. इसके अलावा 17 जुलाई को 305, 13 जुलाई को 204, 14 जुलाई को 268, 16 जुलाई को 229, 18 जुलाई को 289, 19 जुलाई को 200, 20 जुलाई को 222, 11 जुलाई को 162, 10 जुलाई को 156, 9 जुलाई को 170, 8 जुलाई को 119, 7 जुलाई को 155 कोरोना संक्रमित मिले थे.
राज्य में 6195 संक्रमितों में से 2942 ठीक
स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार राज्य में 6195 संक्रमितों में से 2942 ठीक होकर घर जा चुके हैं तथा 3192 संक्रमितों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में जारी है.
जमशेदपुर में संक्रमण से मरने वालों की संख्या 13
जमशेदपुर में संक्रमण से मरने वालों की संख्या 13 एवं धनबाद में 12 हो गयी है
107 लोग ठीक भी हुए
झारखंड में जिस रफ्तार से कोरोना संक्रमितों की संख्या मिल रही है, उस रफ्तार से लोग ठीक नहीं हो रहे हैं. लेकिन, कुछ राहत की खबर जरूर मिल रही है. मंगलवार को राज्य में 107 लोग ठीक हुए हैं.
एक दिन में 6 लोगों की हुई मौत
राज्य में मंगलवार को एक दिन में कोरोना संक्रमण से 6 लोगों की मौत हुई है. इसके साथ ही राज्य में कोरोना से मौत की संख्या 61 पहुंच गयी है. इसके तहत जमशेदपुर में 2, सरायकेला- खरसावां जिला में 2, धनबाद में 1 और रांची में 1 कोरोना संक्रमित की मौत हुई है.
रिकॉर्ड मामले
मंगलवार को कोरोना संक्रमण के रिकॉर्ड मामले सामने आने के साथ राज्य में अब तक कोरोना संक्रमण की कुल संख्या 6,195 पहुंच गयी है. वहीं, 6 लोगों की मौत के साथ इसकी संख्या 61 पहुंच गयी है.
राहत भरी खबर
इस बीच एक राहत भरी खबर है कि राज्य के पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश ठाकुर और उनकी पुत्री की कोरोना जांच की तीसरी रिपोर्ट निगेटिव आयी.
झारखंड में लॉकडाउन
इधर, सीएम हेमंत सोरेन ने लॉकडाउन में और सख्ती के संकेत दिए है. 22 जुलाई को यानी आज कैबिनेट के बैठक में इसपर फैसला लिया जा सकता है.
Posted By : Amitabh Kumar