Coronavirus in Jharkhand : ‘झारखंडियों ने अंग्रेजों के समक्ष भी घुटने नहीं टेके ये बाधा भी पार कर लेंगे’, बोले सीएम हेमंत

Coronavirus in Jharkhand : सीएम hemant soren ने कहा कि लोग याद रखें कि हम झारखंड के लोगों ने कभी अंग्रेजों के आगे भी घुटना नहीं टेका था, तो अब यह बाधा भी पार कर लेंगे.

By Amitabh Kumar | April 23, 2020 7:50 AM
an image

रांची : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कोरोना रिपोर्ट कार्ड पेश किया है, जिसमें सरकार द्वारा अब तक किये गये कार्यों की जानकारी दी गयी है. सीएम ने कहा कि लोग याद रखें कि हम झारखंड के लोगों ने कभी अंग्रेजों के आगे भी घुटना नहीं टेका था, तो अब यह बाधा भी पार कर लेंगे. सीएम ने कहा कि हम यह संघर्ष मुख्यतः दो मोर्चों पर लड़ रहे हैं, पहला संक्रमण और दूसरा भूख व गरीबी के विरुद्ध. अपने सीमित संसाधनों के बावजूद पूरी शक्ति से लड़ रहे हैं. इसमें कुछ सफलता भी मिल रही है.

Also Read: Jharkhand Coronavirus Live : गढ़वा में कोरोना की एंट्री, झारखंड में तंबाकू बिक्री पर बैन, पब्लिक प्लेस में थूका, तो जेल
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने जो कहा

-संक्रमण रोकने के लिए जहां हम जांच केंद्रों की संख्या बढ़ा रहे हैं, वहीं हम अब रैपिड टेस्ट किट एवं पुल टेस्टिंग के माध्यम से और भी तेजी से बड़ी संख्या में जांच करेंगे. उत्साह बढ़ाने की खबर है कि हम अब तेजी से लोगों को संक्रमण मुक्त अर्थात स्वस्थ भी कर रहे हैं.

-भूख के खिलाफ हमारे 6600 से अधिक सीएम दीदी किचन, पुलिस थानों में सामुदायिक रसोई और सीएम किचन के मॉडल को पूरे देश में सराहा जा रहा है. सबसे बड़ी बात है कि कोई भी झारखंडी आज भूखा नहीं सो रहा है. हर रोज 12 लाख से अधिक लोगों को गर्म भोजन मिल रहा है.

-बाहर फंसे श्रमिकों से संपर्क के लिए अलग से 60 लोगों की टीम गठित कर आठ लाख से अधिक श्रमिकों से संपर्क साधा गया. सहायता ऐप के माध्यम से उन तक सहायता राशि भेजी जाने लगेगी. मैं जानता हूं कि ऐप में कुछ समस्याएं हैं, पर उन्हें जल्द दूर कर लिया जायेगा.

-वृद्ध, विधवा और दिव्यांगों को राज्य सरकार द्वारा पेंशन के रूप में 283 करोड़ की राशि दी गयी है.

-मैं राज्यवासियों को विश्वास दिलाता हूं कि हर झारखंडी, चाहे वह अन्य राज्यों में फंसे मजदूर, छात्र, कामगार या फिर व्यवसायी हों, उन तक मदद जरूर पहुंचेगी.

Also Read: EXCLUSIVE: लॉकडाउन के बाद बाहर से आनेवाले झारखंडी भाइयों की मदद के लिए सीएम हेमंत सोरेन ने कसी कमर’, पढ़ें खास बातचीत
आपस में दूरी रखें, पर दिलों को जोड़ें

सीएम ने लोगों से कहा है कि बस एक निवेदन है कि आपस में दूरी बनायें, पर दिलों को जोड़ कर रखें. नकारात्मक शक्तियां नफरत फैलाकर अपना हित साधने की कोशिश कर रही हैं, लेकिन उन्हें कामयाब नहीं होने देना है.

मरीजों की संख्या बढ़कर 49

झारखंड में बुधवार को कोरोना वायरस से संक्रमण के चार नये मामले सामने आने से प्रदेश में इस बीमारी के मरीजों की संख्या बढ़कर 49 हो गयी जिनमें से तीन की मौत हो चुकी है. नये मामलों में तीन रांची से हैं जबकि एक मामला गढ़वा से है. रांची के हिंदपीढ़ी इलाके में तीन संक्रमित मरीज सामने आये हैं. वे तबलीगी जमात के कार्यक्रम में शामिल लोगों के संपर्क में आने से संक्रमित हुए हैं. झारखंड में नौ लोग अब तक स्वस्थ घोषित किये जा चुके हैं.

Exit mobile version