Jharkhand Coronavirus Update : झारखंड के लिए सुखद रहा जून माह, 30 दिन में राज्य के कोरोना एक्टिव केस 8058 से घट कर हुए 854
गौरतलब है कि झारखंड में कोरोना की दूसरी लहर का सबसे ज्यादा असर 15 अप्रैल से 15 मई के बीच रहा. इस दौरान कोरोना के नये म्यूटेंट (बदला हुआ स्वरूप) ने राज्य के चिकित्सा व्यवस्था को अस्त-व्यस्त कर रखा था. चार मई को कोरोना पीक पर था. उस दिन राज्य में कोरोना के कुल 59673 एक्टिव केस थे. साथ ही कोरोना संक्रमण से मरनेवालों की संख्या भी बढ़ गयी थी.
रांची : कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के बीच झारखंड के लिए जून का महीना सुखद रहा. इस महीने में (एक जुलाई से एक जून के बीच) कोरोना के एक्टिव केस की संख्या 8058 से घट कर 854 पर आ गयी. वहीं, कोरोना संक्रमण से होनेवाली मौतों की संख्या भी कम हो गयी है. विशेषज्ञों की मानें, तो सरकार की ओर से लगायी गयी पाबंदियों और आमलोगों की जागरूकता की वजह से कोरोना की दूसरी लहर कमजोर पड़ी है.
गौरतलब है कि झारखंड में कोरोना की दूसरी लहर का सबसे ज्यादा असर 15 अप्रैल से 15 मई के बीच रहा. इस दौरान कोरोना के नये म्यूटेंट (बदला हुआ स्वरूप) ने राज्य के चिकित्सा व्यवस्था को अस्त-व्यस्त कर रखा था. चार मई को कोरोना पीक पर था. उस दिन राज्य में कोरोना के कुल 59673 एक्टिव केस थे. साथ ही कोरोना संक्रमण से मरनेवालों की संख्या भी बढ़ गयी थी.
इधर, स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार, जून में कोरोना के एक्टिव केस के आंकड़े हजार से सैकड़े में आ गये हैं. एक जनू को पूरे राज्य में कोरोना के कुल 8058 एक्टिव केस थे, जो एक जुलाई को घट कर 854 हो गये. इधर, प्रमुख जिलों से भी अच्छी खबरें आयी हैं. रांची में एक जून को कोरोना के कुल 2460 एक्टिव केस थे, जो एक जुलाई को घट कर 223 हो गये. वहीं, पूर्वी सिंहभूम में एक जून को 308 एक्टिव केस थे, जो एक जुलाई को 99 हो गये.
Posted By : Sameer Oraon